UPPSC APS Recruitment 2021: यूपीपीएससी ने अपर निजी सचिव के पद पर जारी की भर्तियां, जानिए क्या मिलता है वेतन और अन्य जानकारियां

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 01 Oct 2021 01:15 PM IST

Source: NA

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अपर निजी सचिव के लिए भर्तियां जारी कर दी है। परीक्षा के लिए अधिसूचना 13 सितंबर 2021 को जारी की जा चुकी है।
आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है , इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है । परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। 
इन पदों  के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, जिन्होंने 2013 में इस भर्ती के लिए आवेदन किया था । यदि आप भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं, तो आवेदन पत्र डाउनलोड करे, विवरण जमा करे और उन्हें 22 अक्टूबर 2021 को शाम 5 बजे तक डाक के माध्यम से भेजें। यूपीपीएससी द्वारा पीएस परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर 2021 को हो सकता है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
 

यूपीपीएससी एपीएस भर्ती 2021

 संगठन   उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
 पद का नाम  अपर निजी सचिव 
 रिक्तियां  176
 पात्रता  विज्ञापन नंबर ए - 6/ई -1/2013 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार
 शैक्षिक योग्यता  ग्रेजुएशन
 आयु सीमा  21 से 40
 चयन प्रक्रिया  लिखित परीक्षा
 अधिकारिक वेबसाइट  www.uppsc.up.nic.in

शैक्षिक योग्यता

1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से या उच्च शिक्षा सस्थान से स्नातक होना चाहिए।
2) उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट हिंदी शॉर्टहैंड में और 25 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपराइटिंग में होनी चाहिए।
3) डोएक के कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स (सीसीसी) के समकक्ष कंप्यूटर की वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 

यूपीपीएससी एपीएस वेतन

अधिसूचना में उल्लिखित अतिरिक्त निजी सचिव के लिए वेतन रु 9,300 से 34,800 रूपये के ग्रेड पे के अनुसार 4,800।
 

आवेदन कैसे करें 

1) यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up. nic.in पर जाएं।
2) होमपेज पर, अधिसूचना पढ़ने पर क्लिक करे - " विज्ञापन के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए " यहां क्लिक करे" पर जाएं ।
3) अपना पंजीकरण नंबर, अन्य विवरण और सत्यापन कोड ( ए - 6/ई -1/2013 के सम्मान दर्ज करे)।
4) अपना भरा हुआ आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
5) आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/हैंड पोस्ट के माध्यम से यूपीपीएससी के कार्यालय में 22 अक्टूबर 2021 से पहले भेज दें।
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें  General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 

यूपीपीएससी एपीएस जाॅब प्रोफाइल

अपर निजी सचिव के निम्नलिखित कर्तव्य है:

1) श्रुतलेख लिखना तथा उन्हें टंकित  करना।
2) दूरभाष पर प्राप्त होने वाले संदेशों को सुनना , दूरभाष का एक रजिस्टर रखना तथा किसी अधिकारी का स्थानान्तरण   होने या किसी मंत्री द्वारा त्याग करने पर कार्यालय की साज - सज्जा तथा सामग्री , जिसमें टेलीफोन निर्देशिका भी सम्मिलित है ,को वापस लौटाना , जब टेलीफोन प्रयोग में न ले तब उसमें एसटीडी डायनमिक लाक लगाना सुनिश्चित करना।
3) निजी सचिव के अनुपस्थिति में आगन्तुकों से भेंट कराने की व्यवस्था करना , सभी आगन्तुकों के प्रति शिष्टाचार दर्शाना।
4) यात्रा बिलों इत्यादि को तैयार करना तथा उनका लेखा रखना ।
5) डाक को प्राप्त करना तथा उसे प्रस्तुत करना।
6) पत्रावलियों के शीघ्र संचालन की व्यवस्था करना।
7) और भी कई सारे कार्य होते हैं।