UPSC Steno Exam 2021: जानें कैसा होगा परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम, उम्मीदवार इस तरह से करें तैयारी

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 25 Nov 2021 06:25 PM IST

Source: social media

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा UPSC SO / स्टेनो परीक्षा 2021 परीक्षा जारी की जा रही है। यह परीक्षा 11 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो सेक्शन ऑफिसर (एसओ), स्टेनोग्राफर ग्रेड बी / ग्रेड-1, एसओ / स्टेनो (जीडी) -बी/जीडी-I) एलडीसीई बनना चाहते हैं। ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो सालाना एक बार आयोजित होती है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 
परीक्षा पैटर्न-
 
परीक्षा को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा को तीन अलग-अलग भागों में बांटा गया है।
पेपर-I और पेपर-II में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं जबकि पेपर-III में व्यक्तिपरक प्रश्न पूछे जाते हैं।
प्रश्न पत्र अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी आता है।
परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपनी वरीयता भरनी होगी कि वे हिंदी भाषा में या अंग्रेजी भाषा में परीक्षा देंगे।
इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है; प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
उम्मीदवारों को ऑब्जेक्टिव पेपर के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि सब्जेक्टिव पेपर के लिए 180 मिनट का समय दिया जाएगा।
लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का सेवा रिकॉर्ड के लिए मूल्यांकन किया जाता है, जो 100 अंकों का होता है।
 
परीक्षा का सिलेबस
 
पेपर-I
 
भारत का संविधान, लोक सभा और राज्य सभा में कार्य संचालन के लिए नियम और प्रक्रिया, भारत सरकार की मशीनरी में संगठन, मंत्रालयों, विभागों, संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों और आरटीआई अधिनियम 2005 के बीच विषयों का पदनाम और आवंटन आदि।
 
पेपर-II
 
कार्यालय प्रक्रिया नियमावली, सचिवीय प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान, केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन नियम) द्वारा जारी कार्यालय प्रक्रिया पर नोट्स, केवल गृह मंत्रालय द्वारा जारी (श्रेणी I और IV के लिए) संघ के आधिकारिक उद्देश्य के लिए हिंदी के उपयोग के संबंध में आदेश की पुस्तिका। मौलिक और अनुपूरक नियम (एजीपी एंड टी का संकलन, चौधरी का संकलन, स्वामी का संकलन। केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम, केंद्रीय सिविल सेवा (छुट्टी) नियम, सामान्य वित्तीय नियमों का संग्रह (संशोधित और बढ़ाया), वित्तीय शक्ति नियम) केंद्रीय सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम और इंटेलीजेंस ब्यूरो के परमानेंट ऑर्डर (केवल श्रेणी VIII के लिए)।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
पेपर-III
 
पेपर-I सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान पर आधारित है, जिसमें 150 अंक हैं। इसी तरह पेपर-II भारत सरकार के सचिवालय की प्रक्रियाओं और प्रथाओं पर आधारित है। सुनिश्चित करें कि आपको इन विषयों के मूल सिद्धांतों, अवधारणाओं और मूल बातों की गहरी समझ हो। इसमें उम्मीदवारों को विशिष्ट समस्याओं पर नोट्स और ड्राफ्ट तैयार करने होते हैं और एक पैसेज से सटीक जानकारी प्राप्त करनी होती है।
 
परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
 
पहले एक स्टडी प्लान बनाएं। तथ्यों को अच्छे से समझने के लिए फ्लो-चार्ट और डायग्राम का इस्तेमाल करें।
गाइड, तैयारी पुस्तक, अभ्यास पत्र, रेडीमेड नोट्स, संदर्भ पुस्तकें आदि का इस्तेमाल करें।
परीक्षा को क्रैक करने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें। इससे आपको प्रश्नों के पैटर्न का अंदाजा हो जाएगा।
उम्मीदवार अपने अभ्यास को बढ़ाने के लिए मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर भी हल कर सकते हैं। प्रत्येक पेपर के लिए दी गई अवधि के भीतर मॉक टेस्ट को हल करने का प्रयास करें।
 
अंतिम मिनट की परीक्षा की तैयारी के लिए संक्षिप्त नोट्स बनाएं। परीक्षा से कुछ दिन पहले इन नोट्स को रिवाइज करें।
हर चीज के नोट्स बनाएं, टैग और स्टिकी नोट्स जोड़ें। रोजाना रिवीजन करना सुनिश्चित करें, ताकि टॉपिक को भूलने की कोई संभावना न रहे।
जो टॉपिक आपको याद हो उसे इम्प्रूव करें और कमजोर टॉपिक पर भी काम करें। टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें।
 
DRDO में निकली अप्रेंटिस पद की बंपर भर्ती भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में निकली भर्ती
OPSC भर्ती 2021 PPSC Recruitment 2021

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें?
 
उम्मीदवार, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करना चाहते हैं, सफलता के फ्री कोर्स की सहायता ले सकते हैं। परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी सफलता द्वारा की जा सकती है। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।