उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को लेखपाल के रूप में भर्ती करने के लिए यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 70 हजार से भी अधिक सरकारी पदों पर भर्ती कराए जाने के संबंध में ऐलान किया था जिसके कुछ ही दिनों बाद यूपी सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने आधिकारिक तौर पर अपना परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया था जिसके माध्यम से आयोग ने प्रतियोगी उम्मीदवारों को जल्द ही प्रदेश में 7,882 राजस्व लेखपाल पदों पर परीक्षा सम्पन्न कराए जाने की सूचना दे दी थी। इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण जानकारी बता दें कि अगर आप एक प्रतियोगी छात्र हैं और आप घर बैठे अपने परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे
FREE UP लेखपाल E-Book - Download Now की सहायता से अपने एग्जाम का कंप्लीट रिवीजन और पक्की तैयारी कर सकते हैं।
लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों से सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान तथा ग्राम समाज एवं विकास जैसे टॉपिक्स से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
इस परीक्षा में ग्राम समाज एवं विकास एक महत्वपूर्ण विषय है, इसलिए अभ्यर्थियों को इससे जुड़े प्रश्नों का जरूर अभ्यास करना चाहिए।
ग्राम समाज से जुड़े इन प्रश्नों का जरूर करें अभ्यास :
Q.1 भारत में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गई?
उत्तर - पंतनगर में
Q.2 भारत में हरित क्रांति किस क्षेत्र में सर्वाधिक सफल रहा है?
उत्तर - गेहूं और चावल
Q.3 सघन कृषि जिला कार्यक्रम कब शुरू किया गया?
उत्तर - 1960 में
Q.4 भारत के संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार पंचायत के सदस्य के निर्वाचन हेतु न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित है ?
उत्तर - 21 वर्ष
Q.5 किसी गांव के भूखंडों को एक विशिष्ट क्रमांक से दर्शाने वाला मानचित्र कहलाता है?
उत्तर - खसरा
Q.6 दक्षिण पश्चिम मानसून किस राज्य में सर्वप्रथम प्रवेश करता है?
उत्तर - केरल
Q.7 प्रत्येक जिले में सबसे बड़ा राजस्व अधिकारी होता है?उत्तर - कलेक्टर
Q.8 बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए सर्वाधिक उपयुक्त फसल चक्र है?
उत्तर - अरहर एवं ज्वार
Q.9 उत्तर प्रदेश की जलवायु किस प्रकार की है?
उत्तर - उष्णकटिबंधीय मानसूनी
Q.10 भारत में “श्वेत क्रांति” के प्रमुख शिल्पकार कौन हैं?
उत्तर - वी. कुरियन
कैसे करें तैयारी :
अगर आपने भी PET में हिस्सा लिया है और लेखपाल भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं, तो इसकी पक्की और बेहतर तैयारी के लिए आपको तुरंत सफलता द्वारा इसकी तैयारी के लिए चलाए जा रहे
UPSSSC लेखपाल कम्पलीट कोर्स से जुड़ जाना चाहिए।
इस कोर्स से जुड़ने पर आपको एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में 120 घंटे से भी ज्यादा की लाईव इंटरैक्टिव क्लासेस और 100 से भी ज्यादा डाऊनलोड करने योग्य स्टडी मैटेरियल्स के साथ 20 घंटे का लाइव मॉक टेस्ट डिस्कशन, प्रतिदिन 2 घंटे की कक्षाएं , विशेषज्ञों द्वारा परामर्श सत्र, परीक्षा को हल करने की रणनीति, नियमित अपडेट के साथ एक टेलीग्राम समूह और वीकली टेस्ट जैसी अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
आप इस कोर्स से सफलता ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं।