UPSSSC PET 2021: नॉर्मलाइजेशन के बाद तैयार होगा फाइनल कटऑफ स्कोर, आपके ऊपर भी पड़ेगा बड़ा प्रभाव

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Sat, 25 Sep 2021 03:40 PM IST

Source: Safalta.com

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 24 अगस्त 2021 को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा(PET) 2021 का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी अर्थात पहली पाली (10:AM से 12:00 AM) और दूसरी पाली (शाम 03:00 बजे से 05 बजे तक)। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को  दिया।

अब वे सभी सामान्य(General), ओबीसी(OBC), एससी(SC), एसटी(ST), पीएच(PH), ईडब्ल्यूएस(EWS) और भूतपूर्व सैनिक, आदि श्रेणियों के लिए यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPSSSC PET) कट ऑफ मार्क्स ऑनलाइन खोज रहे हैं। यहां इस पृष्ठ पर हमने शिफ्ट 1 और शिफ्ट 2 परीक्षाओं के लिए सभी आरक्षण श्रेणियों के लिए अपेक्षित कट ऑफ अंक प्रदान किए हैं। साथ ही अगर आप यूपी में होने वाली राजस्व लेखपाल भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आप सफलता के इस फ्री कोर्स और ई बुक्स FREE UP लेखपाल ग्रामीण विकास E-Book - Download Now की मदद ले सकते हैं। 
 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें


नॉर्मलाइजेशन के बाद तैयार होगा फाइनल कट ऑफ :

PET 2021 में नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू की गई है। इसलिए अभ्यर्थियों को फाइनल स्कोर उनके अंको को नॉर्मलाइज करने के बाद मिलेगा और इस भर्ती के लिए फाइनल कट ऑफ स्कोर भी अंको के नॉर्मलाइजेशन के आधार पर तैयार होगा। गौरतलब है कि इस पात्रता परीक्षा के लिए जारी किए गए आधिकारिक अधिसूचना में इस बात का उल्लेख है कि अगर यब परीक्षा एक से अधिक पाली में होगी, तो इसमें नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था लागू होगी। विगत हो कि यह परीक्षा 24 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की गई थी, इसलिए इसमें भी अंको को नॉर्मलाइज किया जा रहा है।
 फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here

इसका आपके ऊपर पड़ेगा क्या प्रभाव :

PET 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के मार्क्स पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था के तहत जिस पाली में कठिन प्रश्न आते हैं, उस पाली के अभ्यर्थियों को कुछ एक्स्ट्रा मार्क्स देकर और जिस पाली में आसान प्रश्न आते हैं उस पाली के अभ्यर्थियों का कुछ मार्क्स काट कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि सभी अभ्यर्थियों को समान रूप से नंबर मिल सके। PET में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भी इसी आधार पर नंबर मिलेगा। इसलिए ऐसा संभव है कि अगर आपके शिफ्ट में आसान प्रश्न आये थे, तो आपके मार्क्स आपकी उम्मीद से थोड़ा कम हो जाएं और अगर आपके शिफ्ट में कठिन प्रश्न आए थे, तो आपके मार्क्स थोड़े बढ़ जाएं।
 

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी :

अगर आप यूपी लेखपाल, SSC GD, UP SI, रेलवे ग्रुप D, NDA&NA या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता के फ्री कोर्स की सहायता ले सकते हैं। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप डाउनलोड करके भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक-टेस्ट, ई-बुक्स, तथा करेंट अफेयर्स जैसी अन्य कई सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
 
 
सार : 24 अगस्त को आयोजित हुई PET के परिणाम जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं। इस पात्रता परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है।