UPTET Exam 2021: परीक्षा में रह गया है एक सप्ताह से भी कम समय, परीक्षा में सफल होने के लिए कर लीजिए इन प्रश्नों का अभ्यास

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 22 Nov 2021 01:56 PM IST

Source: social media

यदि आप UPTET 2021 परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारा सुझाव है कि आप यहां दिए गए सभी पुराने प्रश्नों का जरूर अभ्यास करें। इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि UPTET परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी  द्वारा यह परीक्षा आयोजित करवाई जाती है, इस साल यह परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित करवाई जाएगी। इस परीक्षा के लिए लगभग 13 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने 20 नवंबर को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है, यदि आप इस परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो अपना एडमिट कार्ड जल्द वेबसाइट से डाउनलोड करें। इस लेख में हम आपको बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न बताने जा रहे हैं यदि आप परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो इस तरह के प्रश्नों का जरूर अभ्यास करें। आप इस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो सफलता डॉट कॉम के द्वारा चलाए जा रहे FREE UPTET Course की भी मदद ले सकते हैं।
 

Child Development & Pedagogy के कुछ महत्वपूर्ण सवाल जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते है

1) अध्यापकों को कक्षा में बहुभाषीयता को ___ समझना चाहिए?
A) एक गुण और साधन
B) एक रुकावट
C) एक समस्या
D) एक व्यवस्थागत मुद्दा

उत्तर - एक गुण और साधन

2) बाल केंद्रित कक्षा वह है, जिसमें -
A) अध्यापक केवल पाठ्यपुस्तक को ज्ञान के स्रोत के लिए उपयोग करता है
B) अध्यापक , बच्चों को उनकी क्षमता के आधार पर वर्गीकृत करता है
C) बच्चों के व्यवहार को निर्देशित करने के लिए अध्यापक पुरस्कार और दंड का प्रयोग करता है
D) अध्यापक लचीला है और प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत अवश्यकताओ को पूरा करता है

उत्तर - अध्यापक लचीला है और प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत अवश्यकताओ को पूरा करता है

3) किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार बच्चों के संज्ञानात्मक विकास में सांस्कृतिक उपकरण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है?
A) लेव वायगोत्स्की
B) जीन पियाजे
C) अल्बर्ट बन्डुरा
D) बी. एफ स्किनर

उत्तर - लेव वायगोत्स्की
 
4) यूनिसेफ द्वारा हर वर्ष बालश्रम निरोध दिवस मनाया जाता है-
(1). 1 मई को            (2). 30 अप्रैल को
(3). 12 जून को         (4). 8 मार्च को

उत्तर -12 जून को

5). देश मे राष्ट्रीय बालश्रम उन्मूलन प्राधिकरण की स्थापना की गई -
(1). 26 सितंबर 1994 को
(2). 2 अक्टूबर 1995 को
(3). 14 नवंबर  2010 को
(4). 14 नवंबर 2000 को

उत्तर -26 सितंबर 1994 को

6) कक्षा में प्रभावशाली अधिगम के लिए _ वातावरण की रचना करनी चाहिए बजाए _ वातावरण के
A) सहयोगिक ;प्रतिस्पर्द्धिक
B) प्रतिस्पर्द्धिक ; सहयोगिक
C) भयावह ; सहयोगिक
D) प्रतिस्पर्द्धिक; सहयोगिक

उत्तर - सहयोगिक;प्रतिस्पर्द्धिक

7) निम्नलिखित में से कोन सा उदाहरण विद्यार्थियों को अधिगम के लिए अभीप्रेरित करने के लिए प्रभावशाली पद्धति है? 
1) पाड़ उपलब्ध कराना विशेषकार जब विद्यार्थी कोई नया कौशल सिख रहे हों
2) सीखने से ज्यादा कार्य पूर्ण करने पर बल देना
3) वे कार्य देना जो कि बहुत सरल हों
4) प्रतियोगिताओं के लिए बहुत से अवसर उत्पन्न कराना

उत्तर - पाड़ उपलब्ध कराना विशेषकार जब विद्यार्थी कोई नया कौशल सिख रहे हों
 
UPTET Exam 2021 कर लीजिए इस तरह के प्रश्नों की तैयारी CTET Exam 2021 Important Information
CTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल CTET Cut off 2021

इस तरह के प्रश्न और कहां देखें
हमारी एक्सपर्ट फैकेल्टी द्वारा बनाए गए फ्री मॉक टेस्ट आप ज्वाइन कर सकते हैं जहां आपको रियल टाइम एग्जाम वाला एक्सपीरियंस मिलेगा। दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप फ्री मॉक टेस्ट ज्वाइन कर सकते हैं, UPTET FREE Mock Test- Click Here

अब अपने एग्जाम के लिए करें पक्की तैयारी
अगर आप भी यूपी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली टीईटी की घर बैठे बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो  आप सभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta app डाउनलोड कर सकते हैं।