जी 20 की स्थापना
विश्व के प्रमुख देशों ने जी 7 के एक नए संगठन की शुरआत की जिसका नाम जी 20 रखा गया । इसकी स्थापना 25 सितंबर 1999 में अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में की गई थी। इसका पहला सम्मेलन 2008 में वॉशिंगटन, यूएस में आयोजित हुआ। तभी से हार वर्ष ये सम्मेलन आयोजित होने लगा और हर वर्ष ये सम्मेलन अलग अलग देशों में आयोजित किया जाता है ।Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
जी 20 के सदस्य देश
1) अर्जेंटीना2) ऑस्ट्रेलिया
3) ब्राजील
4) कनाडा
5) चीन
6) फ्रांस
7) जर्मनी
8) भारत
9) इंडोनेशिया
10) इटली
11) जापान
12) मैक्सिको
13) रशिया
14) साऊदी अरब
15) दक्षिण अफ्रीका
16) दक्षिण कोरिया
17) तुर्की
18) यूके
19) यूएस
20) यूरोपियन यूनियन
अक्टूबर माह की करेंट अफेयर्स फ्री ईबुक: Download Here
जी 20 के समिट पहले कहाँ कहाँ हुए
1) वॉशिंगटन, यूएसए - 20082) लंदन, यूके - 2009
3) पिट्सबर्ग, यूएसए - 2009
4) टोरंटो, कनाडा - 2010
5) सियोल, दक्षिण कोरिया - 2010
6) काँस, फ्रांस - 2011
7) लॉस काबोस, मैक्सिको - 2012
8) सेंट पीटरबर्ग , रशिया - 2013
9) ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया - 2014
10) अंताल्या, तुर्की - 2015
11) हांगझोऊ , चीन - 2016
12) हैमबर्ग, जर्मनी - 2014
13) ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना - 2018
14) ओसाका, जापान - 2019
15) रियाद, साऊदी अरब - 2020
2021 में इटली
2022 में ये समिट भारत में होगी
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
जी 20 ( समिट 2020)
2020 की जी 20 सम्मेलन का मुख्य चर्चा का विषय था कोविड 19 । जी 20 समूह के राष्ट्रीय नेताओं द्वारा कोविड 19 महामारी से निपटने की दिशा में एक वीडियो सम्मेलन आयोजित किया गया था । यह एक ऑनलाइन समिट थी। 2020 में इसकी अध्यक्षता साऊदी अरब ने की प्रति वर्ष एक देश इसकी अध्यक्षता के रूप में चुना जाता है जिसे जी 20 प्रेसीडेंसी के रूप में माना जाता है। इस जी 20 सम्मेलन में सदस्य राष्ट्रों के अलावा आमंत्रित देश थे - स्पेन , जॉर्डन, सिंगापुर , स्विट्जरलैंड और इसके अलावा कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन को भी आमंत्रित किया गया था।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।