September Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
आईटी सेक्टर में है जॉब्स की भरमार
इस समय आईटी सेक्टर में नौकरियों की भरमार है. देश के अनएम्पलॉयमेंट कितना ज्यादा बढ़ गया है इससे हम सभी भलीभांति वाकिफ हैं, ऐसे में बेरोजगारों को सबसे अधिक रोजगार आज की तारीख में यही सेक्टर उपलब्ध करा रहा है. हाँ लेकिन यह बात भी सच है कि अगर आपकी रुचि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित काम में है तभी आप इस फील्ड की जॉब में सफल हो सकते हैं. आईटी सेक्टर एक अच्छी एजुकेशन के साथ-साथ बढ़िया नौकरी भी देता है. वैसे आप पढ़ाई के साथ किसी संस्थान से एंट्री लेवल का सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं ताकि इस क्षेत्र में अपने स्किल को विकसित करके एक अच्छा कैरियर बना सकें.
क्या होता है आईटी करियर रोडमैप
सरल शब्दों में बात करें तो एक आईटी करियर रोडमैप और कुछ नहीं बस एक रूपरेखा है जो कि आईटी सेक्टर को अपने करियर फील्ड के रूप में चुनने वाले द्वारा तैयार की जाती है. इस रोडमैप या रूपरेखा द्वारा वह अपने पूरे करियर को प्लान करता है कि उसे शुरुआत कहाँ से करनी है, आगे कैसे बढ़ना है और अंत में कहाँ तक पहुँचना है यानि कि आखिर में उसका करियर गोल क्या है. उस करियर गोल को पाने के लिए क्या कदम उठाने होंगे. एक करियर रोडमैप अपने आप में इन सब बातों को समेटे होता है.
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
आईटी रोडमैप का इस्तेमाल करने के फायदे
आईटी करियर रोडमैप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह रोडमैप आपके करियर के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए आपके द्वारा उठाए जा सकने वाले हर संभव कदम की एक रूपरेखा तैयार कर देता है. इस प्रकार आपके प्रयासों को योजनाबद्ध करना काफी आसान हो जाता है. उदाहरण के लिए, ऐसा समझिए कि आप एक स्पेसिफिक नौकरी पाना चाहते हैं. अब उस एक नौकरी को पाने के लिए आपका कुछ एन्ट्री लेवल या निचले स्तर की नौकरियाँ करना आवश्यक है ताकि आप वो एक्सपीरियंस पा सकें जो कि आपकी ड्रीम जॉब के लिए जरूरी है. तो एक करियर रोडमैप द्वारा उन सभी संभावित एन्ट्री लेवल या निचले स्तर की नौकरियों की पहचान की जा सकती है जिन्हें आप एक्सपीरियंस लेने के लिए करना चाहें. इसके अलावा आईटी करियर रोडमैप बनाने का एक अन्य फायदा यह भी है कि इससे यह भी पता चल जाएगा कि आपके पास कौन सी स्किल्स होना आवश्यक है, जैसे कि आईटी के किसी विशिष्ट क्षेत्र में सर्टिफिकेशन होना इत्यादि. Attempt Free Mock Test - Click here |
Attempt Free Daily General Awareness Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Quantitative Aptitude Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Reasoning Quiz - Click here |
Attempt Free Daily General English Quiz - Click here |
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here |
कैसे बनाएँ अपने लिए आईडी करियर रोडमैप
अपने लिए आईटी करियर रोडमैप बनाने के लिए आपको निम्नलिखित पॉइंट्स का जवाब देना होगा - 1) आपका अंतिम करियर गोल क्या है ?
2) अपनी ड्रीम जॉब पाने के लिए आपके पास क्या-क्या क्वालिफिकेशन होने चाहिए ?
3) क्या इसके लिए किन्ही स्पेसिफिक स्किल्स की जरूरत भी है ?
4) आपके पास पहले से कौन-कौन सी स्किल्स हैं ?
5) अपने अंतिम लक्ष्य तक पहुँचने के लिए आपको किन विशिष्ट स्टेप्स को फॉलो करना होगा ?
6) आप नियमित रूप से अपनी प्रोग्रेस को कैसे ट्रैक करेंगे ?
आपको बस इन सभी प्रश्नों का उत्तर क्रम से ढूँढने की आवश्यकता है और आपका अपना आईटी करियर रोडमैप खुद-ब-खुद तैयार हो जाएगा.