Top 6 IT Certifications in demand सबसे ज्यादा डिमाण्ड वाले टॉप 6 आईटी सर्टिफिकेशंस के बारे में जानिये यहाँ

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Fri, 23 Sep 2022 11:52 PM IST

Highlights

आज से 20 साल पहले भारत में आईटी सर्टिफिकेशंस जैसी डिग्रियों का कोई महत्त्व नहीं था पर वर्तमान समय की बात करें तो यह आज के सबसे ज्यादा लोकप्रिय करियर विकल्पों के चुनाव में मददगार सर्टिफिकेशंस में से एक है. तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं और जानने वाले हैं कि अभी के समय में सबसे ज्यादा डिमाण्ड वाले टॉप 6 आईटी सर्टिफिकेशंस कौन कौन से हैं. तो आइए जानते हैं. 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
हेलो दोस्तों, समय के साथ साथ हर चीज की वैल्यू बदलती रहती है. आज से 20 साल पहले भारत में आईटी सर्टिफिकेशंस जैसी डिग्रियों का कोई महत्त्व नहीं था पर वर्तमान समय की बात करें तो यह आज के सबसे ज्यादा लोकप्रिय करियर विकल्पों के चुनाव में मददगार सर्टिफिकेशंस में से एक है. तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं और जानने वाले हैं कि अभी के समय में सबसे ज्यादा डिमाण्ड वाले टॉप 6 आईटी सर्टिफिकेशंस कौन कौन से हैं. तो आइए जानते हैं. 

Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course 


1. साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security)

आज जब हर रोज इंटरनेट की दुनिया में फ्रॉड, हैकिंग, डाटा चोरी आदि के जैसी समस्याएँ लगातार सुनने में आ रही हैं, ऐसे में साइबर सिक्योरिटी के द्वारा हीं इस तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है. क्योंकि साइबर सिक्योरिटी का काम कंपनी की फाइलों को हैक होने से बचाना होता है. इसके लिए वह हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की खामियों की जाँच करके उसके रिस्क का पता लगाता है और उसे पूरी तरह से सिक्योर्ड करता है. पर ये भी सच है कि फिलहाल हमारे पास साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की सख्त कमी है. यानि कि दुनिया में बढ़ते हुए डिजिटलाईज़ेशन के मद्देनजर यह कहना मुनासिब होगा कि आने वाला जमाना साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का होगा.
ऐसे में अगर आपकी रूचि साइबर सिक्योरिटी में है तो यह आपके लिए एक सबसे अच्छा करियर विकल्प हो सकता है. तो ऐसे सर्टिफिकेशन कोर्स जो आपको साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में करियर की शुरुआत करने में मदद कर सकते हैं, निम्नलिखित हैं -
  • साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (Cyber Security Expert)
  • सर्टिफाइड एथिकल हैकर ट्रैनिंग (Certified Ethical Hacker Training)
  • सर्टिफाइड इनफार्मेशन सिस्टम ऑडिटर (Certified Information Systems Auditor)


2. क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)

कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी में क्लाउड कंप्यूटिंग के महत्त्व से हरगिज भी इनकार नहीं किया जा सकता है. क्लाउड कंप्यूटिंग हीं वह जरिया है जिसके माध्यम से किसी भी कंप्यूटर में सेव डाटा को सिक्योर किया जाता है. इन दिनों ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी सभी बड़े और छोटे आर्गेनाइजेशन्स में कंप्यूटर ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी के फील्ड में एक्सपर्ट्स की डिमाण्ड लगातार बढ़ती हीं चली जा रही है. सच तो ये है कि क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी इन दिनों सबसे अधिक इन-डिमांड कोर्स है. ऐसे सर्टिफिकेशन कोर्स जो आपको क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में करियर की शुरुआत करने में मदद कर सकते हैं, निम्नलिखित हैं -
  • एडब्ल्यूएस सर्टिफाइड सोल्यूशन आर्किटेक्ट (AWS Certified Solution Architect)
  • एडब्ल्यूएस डेवलपर एसोसिएट सर्टिफिकेशन (AWS Developer Associate Certification)
  • माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर सर्टिफिकेशन (Microsoft Azure Certification)
  • ब्लॉकचेन डेवलपर (Blockchain Developer)


3. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (Artificial Intelligence and Machine Learning)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग आज तकनीक के क्षेत्र में सबसे ट्रेंडी एक्सप्रेशन है. आज सभी महत्वपूर्ण इंटरप्राइजेज इसका उपयोग अपने बिजनस को बेहतर बनाने के लिए कर रहे हैं. वॉयस एड से लेकर ड्रोन तक, एआई और मशीन लर्निंग हमारे रोजमर्रा के जीवन में उत्तरोत्तर एप्लीकेशंस की खोज कर रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार पैदा करने के साथ नए नए करियर पाथों को भी जन्म दे रहे हैं. ऐसे सर्टिफिकेशन कोर्स जो आपको आपके AI और मशीन लर्निंग करियर की शुरुआत करने में मदद कर सकते हैं, निम्नलिखित हैं -
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर मास्टर प्रोग्राम (Artificial intelligence Engineer Master’s Program)
  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डेटा साइंस (Post Graduate Program in Data Science)
  • मशीन लर्निंग सर्टिफिकेशन कोर्स (Machine Learning Certification Course)


What is Data Analytics? What is the future scope of this field, डाटा एनालिटिक्स क्या है? क्या है इस फील्ड के फ्यूचर स्कोप


4. बिग डेटा (Big Data)

बिग डेटा बहुत ज्यादा मात्र में डेटा को एनालाइज करने में हमारी सहायता करता है. इस एनालिसिस की मदद से हम उस डेटा से सम्बन्धित बेहतर नॉलेज प्राप्त कर सकते हैं जिससे कि हमें अपना डिसिशन इम्प्रूव करने में सहायता मिलती है. दिन प्रतिदिन जैसे जैसे डेटा की मात्रा में वृद्धि होती जाएगी, वैसे वैसे बिग डेटा में स्किल्ड एक्सपर्ट्स की माँग भी बढती जाएगी. ऐसे सर्टिफिकेशन कोर्स जो आपको बिग डेटा के क्षेत्र में करियर की शुरुआत करने में मदद कर सकते हैं, निम्नलिखित हैं -
  • बिग डेटा इंजीनियर मास्टर प्रोग्राम (Big Data Engineer Master’s Program)
  • बिग डेटा हडूप एडमिनिस्ट्रेटर (Big Data Hadoop Administrator)
  • बिग डेटा हडूप और स्पार्क (Big Data Hadoop and Spark)


5. नेटवर्किंग (Networking)

क्लाउड कंप्यूटिंग के ज़माने में भी प्रत्येक आर्गेनाइजेशन को एक इफेक्टिव और अच्छी तरह से सुव्यवस्थित कंप्यूटर नेटवर्क की आवश्यकता होती है. प्रमुख सर्टिफिकेशन  कोर्स जो हार्डवेयर और नेटवर्क प्रोफेशनल के रूप में आगे बढ़ने में आपकी सहायता कर सकता है, निम्नलिखित है -
  • सीसीएनए रूटिंग और स्विचिंग सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग (CCNA Routing and Switching Certification Training)
  • सीसीएनपी-रूटिंग और स्विचिंग सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग (CCNP-Routing and Switching Certification Training)


6. डेटा साइंस (Deta Science)

डेटा साइंस ने दुनिया को अभिभूत कर दिया है और आज यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय करियर विकल्पों में से एक बन चुका है. यह तो तय है कि इस क्षेत्र में अवसर सतत चलते रहने वाला बल्कि और अधिक बढ़ने वाला है. डेटा साइंस में सर्टिफिकेशस कोर्स न केवल आपको जॉब के अवसर देता है बल्कि एक आकर्षक वेतन की गारन्टी भी देता है. डेटा साइंस डोमेन में जाने के लिए जो सर्टिफिकेशन कोर्स आपकी सहायता कर सकते हैं वे हैं -
  • डेटा साइंटिस्ट मास्टर प्रोग्राम (Data Scientist Master’s Program)
  • बिजनस एनालिटिक्स एक्सपर्ट (Business Analytics Expert)
  • डेटा साइंस सर्टिफिकेशन विथ आर प्रोग्रामिंग (Data Science Certification with R Programming)
  • डेटा एनालिटिक्स मास्टर प्रोग्राम (Data Analyst Master’s Program)

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-12)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-12)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 19999 ₹ 3599944% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off