Current Affairs 9 December 2021: रोहित शर्मा बने वनडे क्रिकेट टीम के नए कप्तान

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Fri, 10 Dec 2021 03:13 PM IST

Source: safalta

रोहित शर्मा को टी-20 के बाद अब भारतीय वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया है। साथ ही साथ रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का उप कप्तान बना दिया गया है।
रोहित वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली का स्थान लेंगे । वह टेस्ट क्रिकेट टीम के उप कप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणे का स्थान लेंगे। रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट टीम का उप कप्तान बनाए जाने का मतलब यह भी है कि भविष्य में वह क्रिकेट  के सभी प्रारूपों के कप्तान बनाए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने टी20 विश्व कप खराब प्रदर्शन के कारण विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ देने का की घोषणा कर दी थी और इसके बाद रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। लेकिन वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली कप्तान बने रहना चाहते थे अतः बीसीसीआई को विराट कोहली को उनके पद से हटाना पड़ा । ध्यातव्य है कि वर्ष 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप और वर्ष 2023 में भारत में वनडे विश्वकप आयोजित किए जाने हैं। ऐसी स्थिति में टी20 और वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान अलग अलग बनाए जा सकते हैं। विराट कोहली अभी तक कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जिता सके हैं। वर्ष 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसी स्थिति में विराट कोहली की जगह पर रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया जाना आवश्यक था। वनडे मैचों में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा काफी सफल सिद्ध हुए हैं। उन्होंने कुल 10 वनडे मैचों में कप्तानी की है जिसमें से उन्होंने 8 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इन 10 वनडे मैचों में रोहित शर्मा ने 77.57 की औसत से कुल 541 रन बनाए हैं। आईपीएल टूर्नामेंट में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियन ने सर्वाधिक 5 बार खिताब अपने नाम किया है। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट मैचों में वर्ष 2007 में आयरलैंड के खिलाफ पदार्पण किया था । उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वर्ष 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी। उन्होंने टी20 मैचों में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ की थी।

महत्वपूर्ण तथ्य
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत में क्रिकेट के लिए राष्ट्रीय शासी निकाय है।
  • भारतीय क्रिकेट बोर्ड एक स्वायत्त निकाय है और यह भारतीय खेल महासंघ के अधीन नहीं आती है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1928 में की गई थी।
  • इसका मुख्यालय वानखेडे, मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है।
  • बीसीसीआई भारत का सबसे अमीर खेल संघ है।
  • यह विश्व की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भी है।