चीन के जलक्षेत्र में तनाव को लेकर फिलीपींस भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीद रहा है
फिलीपींस के साथ पिछले कुछ महीनों से चीन के जलक्षेत्र को लेकर तनाव बढ़ गया है।
Free Demo Classes
Register here for Free Demo Classes

Source: social media
जिस जलक्षेत्र को फिलीपींस अपना बताता रहा है, वहां कई महीनों से चीनी जहाज डेरा डाल कर कब्जा किए हुए हैं। फिलीपींस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी चीनी जहाज हटने को तैयार नहीं है। ऐसे में भारत से ब्रह्मोस मिसाइल लेकर फिलीपींस अपनी नौसेना को अधिक ताकतवर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर डील होने के बाद फिलीपींस नेवी की ताकत काफी बढ़ जाएगी। वही इस डील के पूरा होने के बाद चीन की परेशानी बढ़ने के अंदाज लगाए जा रहे हैं।Read more Daily Current Affairs- Click Here
क्या है ब्रह्मोस मिसाइल की और क्या कुछ खासियत है इसकी?
ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल की गिनती इस सदी के सबसे घातक और ताकतवर मिसाइलों में की जाती है। इसकी मारक क्षमता करीब 350 से 400 किलोमीटर तक की है। मिसाइल 2.8 मैक यानी ध्वनी की गति से करीब 3 गुन अधिक गति से दागी जा सकती है। ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम आसानी से दुश्मन के रडार से बचाने में सक्षम है। अभी हाल ही में भारत ने सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के नए वेरिएंट का सफल परीक्षण किया था। हाल ही में ओडिशा के बालासोर तट से इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को दागा गया था।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड कर