BrahMos Missiles Deal: आज भारत और फिलीपींस के बीच ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल को लेकर होगा डील साइन

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Fri, 28 Jan 2022 06:31 PM IST

Highlights

चीन के जलक्षेत्र में तनाव को लेकर फिलीपींस भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीद रहा है।
क्या है ब्रह्मोस मिसाइल की और क्या कुछ खासियत है इसकी?

Source: social media

BrahMos Missiles: भारत और फिलीपींस के बीच आज ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर समझौता हुआ है। फिलीपींस के रक्षा मंत्रालय, फिलीपींस नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों और  भारत के राजदूत एवं ब्रह्मोस लिमिटेड के अधिकारियों की मौजूदगी के साथ मनीला में यह डील साइन किया गया है
भारत से करीब 2777 करोड़ में यह डील फिक्स किया गया है। ब्रह्मोस के समंदर से लॉन्च होने वाली एंटी शिप क्रूज मिसाइल वर्जन को फिलीपींस को दिया जाएगा।

 चीन के जलक्षेत्र में तनाव को लेकर फिलीपींस भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीद रहा है

फिलीपींस के साथ पिछले कुछ महीनों से चीन के जलक्षेत्र को लेकर तनाव बढ़ गया है। जिस जलक्षेत्र को फिलीपींस अपना बताता रहा है, वहां कई महीनों से चीनी जहाज डेरा डाल कर कब्जा किए हुए हैं। फिलीपींस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी चीनी जहाज हटने को तैयार नहीं है। ऐसे में भारत से ब्रह्मोस मिसाइल लेकर फिलीपींस अपनी नौसेना  को अधिक ताकतवर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर डील होने के बाद फिलीपींस नेवी की ताकत काफी बढ़ जाएगी। वही इस डील के पूरा होने के बाद चीन की परेशानी बढ़ने के अंदाज लगाए जा रहे हैं।

Read more Daily Current Affairs- Click Here


क्या है ब्रह्मोस मिसाइल की और क्या कुछ खासियत है इसकी?

ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल की गिनती इस सदी के सबसे घातक और ताकतवर मिसाइलों में की जाती है इसकी मारक क्षमता करीब 350 से 400 किलोमीटर तक की है। मिसाइल 2.8 मैक यानी ध्वनी की गति से करीब 3 गुन अधिक गति से दागी जा सकती है।  ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम आसानी से दुश्मन के रडार से बचाने में सक्षम है। अभी हाल ही में भारत ने सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के नए वेरिएंट का सफल परीक्षण किया था। हाल ही में ओडिशा के बालासोर तट से इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को दागा गया था।

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड कर