Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
क्या इस बार की सीटेट परीक्षा में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस
CTET EXAM फ्री मॉक: अभी अटेम्प्ट करें
क्या है सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा एक प्रवेश परीक्षा है जो केंद्रीय बोर्ड माध्यमिक शिक्षा (सीबीएसई) द्वारा सरकारी स्कूलों में कक्षा I से कक्षा VIII तक शिक्षण कार्य प्राप्त करने के लिए आयोजित की जाती है। CTET 2021 परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाती है - पेपर 1 और पेपर 2 CTET पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए है और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए है। दोनों पेपर में एक-एक अंक के कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पुझे जानते हैं।सीटीईटी परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं?
1. कौन-सा कथन आज के शिक्षक की भूमिका के बारे में सत्य नहीं है?
- मानव मूल्यों पर उसकी आस्था अडिग होती है
- शिक्षक प्रेरक है, ज्ञानदाता नहीं
- परम्परागत शिक्षण विधियों को छोड़ा नहीं जा सकता
- शिक्षक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करता है की गई है?
उत्तर : 3
2. शिक्षक से किस प्रकार की आधाएँ दूर करने की अपेक्षा
- पाठ्यक्रम से जुड़ी हुई
- पाठ पढ़ाते हुए आने वाली
- पाठ प्रस्तुति से सम्बं
- पाठ के भीतर से उभरने वाली
उत्तर : 4
CTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल
3. आधुनिक कविता में महत्वपूर्ण है
- लय और प्रवाह
- छन्द और अलंकार
- भाषा और शैली
- मानवीकरण और बिम्बविधान
उत्तर : 1
4. मूल्यांकन के बारे में सत्य नहीं है
- यह सीखने की जी एक विधि है
- का अन्त करता है
- इसका निश्चित ढांचा होता है
- उत्तर पहले से निर्धारित नहीं होते
उत्तर : 3
5. समास की दृष्टि से कौन सा पद शेष से भिन्न है?
- युग-चेतना
- भाषा-शिक्षण
- दिन-प्रतिदिन
- अर्थ – महानु
उत्तर : 3
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें
इसके अतिरिक्त अगर आप NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk जैसे किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का लाभ पाने के लिए भी अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta-app डाउनलोड कर सकते हैं।