डेली करंट अफेयर्स प्रश्न (Daily Current Affairs Questions): यहां 11 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 11 Dec 2021 10:14 AM IST

Source: Safalta

यहां आप डेली करंट अफेयर क्वेश्चन देख सकते हैं अलग-अलग विषय से जैसे- इंटरनेशनल इश्यूज, राजनीति, शिक्षा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और हेल्थ। यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस तरह के करंट अफेयर्स प्रश्न आप की परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि हर प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर और जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं। 
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें


Q1.दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ चार्टर दिवस कब बनाया जाता है ?

(A) 8 दिसंबर
(B) 6 दिसंबर 
(C) 10 दिसंबर 
(D) 12 दिसंबर 

उत्तर- 8 दिसंबर 

Q 2. विश्व असमानता रिपोर्ट 2022 शीर्षक से अपनी रिपोर्ट किस देश ने प्रकाशित की है ?
(A) भारत 
(B)फ्रांस 
(C)रुश
(D)इटली 

उत्तर - फ्रांस 

Q 3. किस संसथान के वैज्ञानिक रोपेश गोयल ने यांग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट पुरस्कार जीता है ?
 
(A) IIT दिल्ली 
(B) IIT कानपूर 
(C) IIT मुंबई 
(D) IIT मद्रास 

उत्तर - IIT कानपूर 

Read more Daily Current Affair- Click Here

Q4. लोवी संस्थान एशिया शक्ति 2021  में भारत किस स्थान पर है? 
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D)4

उतर- 4


Q5. फीच रेटिंग ने भारत कि FY22 जीडीपी ग्रोथ फोरकास्ट को घाटकर कितने प्रतिशत कर दिया है? 
(A) 8.4%
(B) 9.5%
(C) 6.73%
(D)8.72%

उतर- 8.4%


Q6. भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने बीएमडब्ल्यू वर्ल्ड टूर फाइनल 2021 में कौन सा पदक जीता है? 
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमे से कोई नहीं

उतर- रजत पदक

यहां 9 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
यहां 8 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें

Q7. एफएम निर्मला सीतारमण फोबर्स की 2021 दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में कौन सा स्थान पर है?
(A) 37
(B) 35
(C) 39
(D)30  


उतर- 37


Q8. हाल ही में किस आयोग के द्वारा ई_सावरी इंडिया इलेक्ट्रॉनिक बस गठबंधन लॉन्च किया है ? 
(A) वित्त आयोग
(B) नीति आयोग
(C) आयुष मंत्रालय
(D) DTC टेर्मिनल

उतर- नीति आयोग


Q9. अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कब मनाय जाता है? 
(A) 8 दिसंबर
(B) 7 दिसंबर
(C) 6 दिसंबर
(D)9 दिसंबर

उतर- 9 दिसंबर

यहां 10 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें

Q10. काजुवेली वेंटलैंड को किस राज्य का 16 वा पक्षी अभ्यारणयघोषित किया है? 

(A) बिहार
(B) यूपी
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडु

उतर- तमिलनाडु

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।