Daily Top  Current Affairs: यहां  01 December के करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Thu, 01 Dec 2022 10:32 PM IST

Daily Top  Current Affairs: अगर आप भी किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इसमें हम आज आपके लिए लाए हैं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर। आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाभदायक हो सकता है। इस लेख का एक मात्र उद्देश्य यह है कि इस लेख से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता करना है। आज के प्रमुख करंट अफेयर के विषय में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning

Source: safalta


 विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है, जानें इसके इतिहास और थीम के बारे में


हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य एचआईवी एवं एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना ताकि वह इस खतरनाक बीमारी के संक्रमण से बच सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 37.9 मिलियन लोग एड्स की बीमारी से ग्रसित हैं,  ऐड्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के मुताबिक भारत में एड्स के कुल मरीजों की संख्या करीब 2.35 मिलियन है। एड्स के मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। विश्व स्तर पर लोगों को एड्स के संक्रमण और बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए 1 दिसंबर को  एड्स दिवस मनाया जाता है।


Computer Literacy Day,कंप्यूटर साक्षरता दिवस का इतिहास और महत्व क्या है, जानें विस्तार से


हर साल 2 दिसंबर को विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है। कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर कंप्यूटर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। कंप्यूटर का ज्ञान होना आज के युवा पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बिना कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान के वह जीवन में कुछ नहीं कर सकता है,भले ही वह कितना ही साक्षर क्यों न हो, क्योंकि आज के समय में हर एक छोटे से लेकर बड़े क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में कंप्यूटर के विषय में ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण है। हर साल कंप्यूटर साक्षरता को लेकर 2 दिसंबर को वर्ल्ड कंप्यूटर लिटरेसी डे मनाया जाता है। 

Free E Books