Different Types of Indian Army Hairstyles : भारतीय सेना के विभिन्न प्रकार के हेयरकट

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Fri, 15 Jul 2022 04:33 PM IST

Highlights

अगर आप भी अपने लिए किसी साफ-सुथरे और क्लासिक लुक की तलाश में हैं तो इंडियन आर्मी के इन हेयरकट्स को अपना कर देखिए, इसे एक बार अपनाने के बाद आपको कोई और हेयर स्टाइल पसंद हीं नहीं आएगा. तो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूँ इंडियन आर्मी हेयरकट के विभिन्न स्टाइल की जानकारी. आइए डालते हैं एक नज़र भारतीय सेना के विभिन्न प्रकार के केशविन्यास पर

Source: safalta.com

साहित्य में काले बादलों की तरह घने लम्बे बालों की ख़ूबसूरती पर बहुत जोर दिया गया है. और हो भी क्यों न ? घने मुलायम, चमकदार तथा अच्छी तरह से कटे हुए साफ़ सुथरे बाल किसी भी इंसान के व्यक्तित्व को आकर्षक बना देते हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

भारतीय सैनिकों के केशविन्यास

जब बात बालों के कट की आती है सबसे पहला ध्यान भारतीय सैनिकों के केशविन्यास पर जाता है. भारतीय सेना में सैनिकों के बाल एक अलग किस्म से कटे होते हैं, जो उन्हें आम लोगो से हट कर एक ख़ास लुक प्रदान करते हैं. एक साफ़ सुथरा और क्लासिक लुक.. आज कल युवाओं में इस प्रकार के हेयरस्टाइल का बहुत क्रेज है. ये हेयरस्टाइल एक आकर्षक लुक तो देते हीं हैं इन्हें सँभालना भी काफी आसान होता है.
ख़ास कर वैसे लोगों के लिए जिनके पास समय की कमी है यह हेयरस्टाइल सबसे बेस्ट है. अगर आप भी अपने लिए किसी साफ-सुथरे और क्लासिक लुक की तलाश में हैं तो इंडियन आर्मी के इन हेयरकट्स को अपना कर देखिए, इसे एक बार अपनाने के बाद आपको कोई और हेयर स्टाइल पसंद हीं नहीं आएगा. तो आज मैं आपके लिए लेकर आई हूँ इंडियन आर्मी हेयरकट के विभिन्न स्टाइल की जानकारी. आइए डालते हैं एक नज़र भारतीय सेना के विभिन्न प्रकार के केशविन्यास पर –


इंडियन आर्मी हेयरकट के विभिन्न स्टाइल

1. अंडरकट या फेड हेयरकट

इस प्रकार के हेयरस्टाइल में, सेना के जवानों के सिर के शीर्ष भाग पर बालों को छोटा काटा जाता है और पीछे की तरफ यानि गर्दन के पिछले हिस्से तक आते आते बाल बिलकुल हीं छोटे कर दिए जाते हैं कि स्किन दिखने लगती है. आसान रखरखाव के साथ इस केश विन्यास की खासियत है कि युद्ध आदि विपरीत परिस्थितयों में शत्रु सेना, इनके बालों को पकड़ कर नहीं खींच सकती.

2. रेगुलेशन कट

इंडियन आर्मी के रेगुलेशन कट हेयरस्टाइल में बीच में बाल छोड़ दिए जाते हैं जबकि दोनों साइड में त्वचा दिखती है. यह हेयरस्टाइल उन लोगों के लिए उत्कृष्ट है जिन्हें बाल रखने भी हैं और परेशानी भी नहीं लेनी. यह हेयरस्टाइल लगभग सभी तरह से फेसकट पर सूट करता है. यह स्टाइल कॉर्पोरेट खिलाड़ियों के ऊपर भी खूब सूट करता है.

3. क्रू कट -

यह एक रेट्रो-स्टाइल कट है. इसमें साइड पार्टिंग के साथ बालों को बीच में गोलाकार आकार में रखा जाता है जबकि साइड के बाल बहुत फीके रखे जाते हैं. यह केशविन्यास किसी भी तरह के चेहरे को एक अलग हीं ठहराव प्रदान करता है.

4. बर कट -

यह हेयरकट आज कल युवाओं के बीच काफी चलन में है. बर कट में, दोनों साइड के बाल शेव्ड होते हैं तथा सिर के बीच के बालों को बहुत छोटा रखा जाता है. यह हेयर स्टाइल भी लगभग सभी प्रकार के टेक्सचर वाले बालों और चेहरों पर अच्छा लगता है.

5. हाई एंड टाइट

यह हेयरस्टाइल भी काफी आकर्षक और आरामदेह होता है. इस प्रकार के हेयर कट में बालों की लंबाई बीच में बरकरार रखी जाती है जबकि दोनों साइड को शेव कर दिया जाता है. यह हेयरस्टाइल सब पर सूट नहीं करता पर जिस पर सूट करता है उस व्यक्ति की विशेषताओं को और अधिक बढ़ा देता है. यह सेना में चालक दल के हेयरकट का सैन्य संस्करण है.

6. मिलिट्री कट

इंडियन आर्मी का यह मिलिट्री कट युवाओं के बीच सबसे मशहूर हेयर स्टाइल है. इस हेयरस्टाइल में साइड पार्टिंग की जाती है सिर के शीर्ष भाग पर बाल रखे जाते हैं और साइड के बालों को ट्रिम कर दिया जाता है.

7. फ्लैट टॉप हेयरकट

जैसा कि नाम से हीं स्पष्ट है बाल छोटे रखे जाते हैं. इन्हें हॉरिजॉन्टल (क्षैतिज) रूप से ट्रिम कर दिया जाता है. युवाओं ने इस ट्रेंडी हेयरकट को खूब पसंद किया है और वे इसे और भी बहुत सारे वेरिएशन के साथ ट्राई कर रहे हैं.

8. आइवी लीग हेयरकट

आइवी लीग हेयरकट में बाल सिर के दोनों किनारों पर छोटे होते हैं. साइड पार्टिंशन के साथ बीच में बाल बड़े हीं रखे जाते हैं. यह स्टाइल विंटेज कॉलेजिएट स्टाइल से प्रभावित है. 

9. इंडक्शन या बज़ कट

इस हेयरकट में किसी भी प्रकार के रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती है. इसका प्रयोग सैनिकों के बीच जूँ के प्रसार को रोकने के लिए किया जाता है. इस हेयरस्टाइल में बाल बर कट से भी छोटे होते हैं. यह हेयरस्टाइल चौकोर तथा अंडाकार चेहरे वाले पुरुषों के ऊपर खूब फबता है.

10. बुच कट -

बालों को बीच में बहुत छोटे आकार का रखा जाता है तथा दोनों साइड के बालों को बहुत हीं हल्का रखा जाता है. जिसे मेंटेन करना बहुत आसन होता है.

यह भी देखें 

Indian Army Salary : जानें भारतीय सेना वेतन के बारे में

How big is Indian army : कितनी बड़ी है भारतीय सेना

List of Ranks in Indian Army with Borne Strength : भारतीय सेना में बोर्न स्ट्रेंथ के साथ रैंकों की सूची यहाँ देखें
 

भारतीय सेना में महिलाओं के बाल

इसके अलावा भारतीय सेना में बालों के मामले में महिलाओं के लिए भी कोई छूट नहीं है. प्रशिक्षण अवधि के दौरान उन्हें अपने अपने पुरुष समकक्षों की तरह छोटे बाल रखने की आवश्यकता होती है. भारतीय सेना में महिलाओं को अपने बालों का टाइट बन बना कर रखना होता है.

इंडियन आर्मी हेयर कटिंग स्टाइल के फैशन का जलवा

एक समय था जब इन्डियन आर्मी के हेयरकट पर बहुत चुटकुले बनते थे पर आज इंडियन आर्मी हेयर कटिंग स्टाइल के फैशन का जलवा है, क्योंकि यह हेयर स्टाइल हर प्रकार से आरामदेह और सुविधाजनक होने के साथ गरिमामय भी दिखता है. तो उम्मीद है कि आपको ये हेयर स्टाइल जरुर पसंद आए होंगें.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करे