July Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
भारत की भूमि पर से अंग्रेजों की सत्ता को हमेशा हमेशा के लिए उखाड़ फेंकने के इरादे से हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के नेतृत्व में जो आजादी की आखिरी लड़ाई लड़ी गई थी उसे अगस्त क्रांति कहते हैं. 9 अगस्त 1942 को महात्मा गाँधी ने “करो या मरो” का नारा देकर समस्त देशवासियों से आह्वान किया था कि वे सब एकजुट होकर अंग्रेजों को भारत देश से बाहर निकालने के लिए पूरी तत्परता से जुट जाएँ.

Source: safalta
इसी आन्दोलन को “भारत छोड़ो आन्दोलन”, “क्विट इन्डिया मूवमेंट” या “अगस्त क्रांति” भी कहते हैं.मुंबई के एक पार्क से हुई थी शुरुआत
इस आन्दोलन का प्रारम्भ मुंबई के एक पार्क से हुआ था. उस पार्क को अगस्त क्रांति मैदान कहा जाता है.Free Demo Classes
Register here for Free Demo Classes
History of Galwan Valley : क्या है गलवान घाटी का इतिहास, देखें यहाँ
One Nation One Election: क्या है एक देश एक चुनाव
Battle of Haifa, क्या है हाइफ़ा की लड़ाई ? जानें कैसे भारतीय जवानों ने इज़राइल के शहर को आज़ाद कराया था
वह कौन सी बात थी जो बनी इस अंतिम लड़ाई की वजह
सन् 1939 में द्वितीय विश्व युद्ध के शुरू होने से पहले प्रथम विश्वयुद्ध के समय भी ब्रितानियों ने भारत को आजाद कर देने के वादे पर भारत से सैनिक समर्थन लिया था. उस समय अंग्रेजी सेना में भारतीय सैनिकों की बड़ी संख्या में भर्ती करने की वजह से अंग्रेज़ महात्मा गांधी को “भर्ती करने वाला सार्जेंट” कहने लगे थे, और उन्हें केसर-ए-हिन्द की उपाधि भी दी थी. लेकिन अंग्रेजों ने अपना वादा ना पहले विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद निभाया और ना हीं दूसरे विश्व युद्ध के बाद. जिसके बाद भारत का भी सब्र चुक गया. तब महात्मा गाँधी ने आखिरी रास्ते के रूप में अंग्रेजों के खिलाफ़ अंतिम युद्ध का बिगुल फूँक दिया. अंग्रेजी सरकार को भारत से भगाने वाले इस युद्ध का ऐलान 9 अगस्त साल 1942 को किया गया था जिस वजह से इस दिन अगस्त क्रांति नाम दिया गया और इस तिथि को “अगस्त क्रांति दिवस” के रूप में मनाया जाने लगा.सामान्य हिंदी ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
पर्यावरण ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
खेल ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
साइंस ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
अर्थव्यवस्था ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
भारतीय इतिहास ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |