Lieutenant General PGK Menon: देश के सेना मुख्यालय में नए सैन्य सचिव के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन को नियुक्त किया गया

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Wed, 02 Feb 2022 03:01 PM IST

Highlights

इसके पहले ये लेह में  फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स (Fire and Fury Corps) के तौर पर कार्यरत थे। ये अभी सैन्य सचिव थल सेनाध्यक्ष के प्रधान स्टाफ अधिकारियों में से एक है।

Source: Safalta

Lieutenant General PGK Menon: हालही में लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन को देश के सेना मुख्यालय में नया सैन्य सचिव के तौर पर अपॉइंट किया गया है। इसके पहले ये लेह में  फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स (Fire and Fury Corps) के तौर पर कार्यरत थे। ये अभी सैन्य सचिव थल सेनाध्यक्ष के प्रधान स्टाफ अधिकारियों में से एक है।
इस पद में कार्यरत होने के बाद पीजीके मेनन की भूमिका भारतीय सेना के पूरे अधिकारी वर्ग की पदोन्नति और पोस्टिंग के तौर पर रहेगी।

लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन के बारे में मुख्य बातें।

1.वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन को अक्टूबर 2020 में लेह स्थित 14 कोर के कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया था, जिसे  अब Fire and Fury Corps के रूप में जाना जाता है।
2.लेफ्टिनेंट जनरल मेनन को सिख रेजीमेंट की 17वीं बटालियन में कमीशन किया गया था। उन्होंने सिख रेजिमेंट के कर्नल कमांडेंट के रूप में भी काम किया।
3. उन्होंने इस पद पर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह का स्थान लिया था, जिन्होंने कोर के कमांडर के रूप में अपना एक साल का कार्यकाल पूरा किया था।
4. वह 2014 में ऑपरेशन के प्रभारी ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ के रूप में 14 कोर में भी काम किया है।
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें 
5.पीजीके मेनन एक महत्वपूर्ण समय में 14 कोर की कमान संभाली थी, जब भारत और चीन दोनों के सैनिकों को 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद पहली बार अग्रिम क्षेत्रों में तैनात किया गया था।
6.लेफ्टिनेंट जनरल चीन को भारतीय सेना की प्रतिक्रिया पर विचार-विमर्श में  शामिल थे। उन्होंने सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के बीच हुई सैन्य वार्ता के अंतिम दौर का नेतृत्व भी किया था। वह 21 सितंबर, 2020 को भारत और चीन के बीच पहली संयुक्त सैन्य और राजनयिक स्तर की बैठक में भी शामिल थे।
7. पीजीके मेनन ने लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के पास सियाचिन और द्रास-कारगिल-बटालिक सेक्टर में लद्दाख और पाकिस्तान में चीन से निपटने का दोहरा कार्य भी किया हुआ है।
8. ये एक मेजर जनरल के रूप में पूर्वी कमान में पूर्वी तवांग में 71 डिवीजन की भी कमान भी संभाली थी।
9. पीजीके मेनन ने 2008 में सेना के तीसरे डिवीजन में कर्नल जीएस (जनरल स्टाफ) के तौर पर भी कार्य किया है।
Current Affairs Ebook Free PDF: 
डाउनलोड करे