ये दो सुविधाएं एशिया और उप-सहारा अफ्रीका के छोटे किसानों को समर्पित हैं।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
समारोह के दौरान कही गई मुख्य बातें
1.पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 2070 तक अपने शुद्ध शून्य लक्ष्य की घोषणा की है, और जीवन मिशन की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला है।2.समारोह में प्रो प्लैनेट पीपल मूवमेंट का भी आह्वान किया गया जो की एक ऐसा आंदोलन है जो जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए महत्वपूर्ण है।
3. पीएम ने बताया कि सरकार 80 प्रतिशत से ज्यादा छोटे किसानों पर ध्यान दे रही है, इस साल के बजट में भी प्राकृतिक खेती और डिजिटल एग्रीकल्चर पर काफी जोर दिया गया है।
4. पीएम मोदी ने कहा कि भारत एक तरफ मोटे अनाज का दायरा बढ़ाने की ओर फोकस कर रहे हैं,और किसान केमिकल फ्री खेती पर बल दे रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सोलर पंप से लेकर किसान ड्रोन तक आधुनिक टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है।
5. पीएम ने बताया कि अब हम फूड सिक्योरिटी के साथ-साथ न्यूट्रिशन सिक्योरिटी पर ध्यान दे रहे है। इसी विजन के साथ बीते 7 सालों में भारत ने अनेक जैव-फोर्टिफाइड किस्में का विकास किया है.
मुख्य फैक्ट
ICRISAT मुख्यालय: पाटनचेरु, हैदराबाद;
ICRISAT की स्थापना: 1972;
ICRISAT के संस्थापक: एम. एस. स्वामीनाथन, सी. फ्रेड बेंटले, राल्फ कमिंग्स।
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें