Dr Michiaki Takahashi: डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी  कौन थे?

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Thu, 17 Feb 2022 05:47 PM IST

Highlights

  • ताकाहाशी ने पशुओं और  मानव टिशू में कमजोर चेचक के वायरस पर रिसर्च कर  वैरिसेला वैक्सीन का निर्माण किया था।
  • यह वैक्सीन उस दौर की WHO द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र वैक्सीन थी।

Source: social media

Dr Michiaki Takahashi: गूगल ने आज डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी के सम्मान में एक डूडल बनाया है। गौरतलब है कि डॉ. ताकाहाशी ने चिकनपॉक्स के खिलाफ पहला टीका विकसित किया था।
इस डूडल को जापान के ही कलाकार तात्सुरो किउची ने बनाया है। उन्होंने इसके पीछे अपने विचार साझा करते हुए बताया कि वह यह बात समझने में सक्षम हैं कि वैक्सीन किसी संक्रामक बीमारी को रोक सकते हैं और पूरी दुनिया को बदल सकते हैं। जापान के वायरोलॉजिस्ट ताकाहाशी ने चिकनपॉक्स के खिलाफ काम करने वाली पहली वैक्सीन (टीके) की खोज की थी। इस टीके के कारण दुनियाभर में चिकनपॉक्स और इसके संक्रमण को रोकने में मदद मिली है। करोड़ों बच्चों को इस टीके की डोज लगाई गई है। 
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

मिचियाकी ताकाहाशी का जन्म एवं शिक्षा

मिचियाकी ताकाहाशी का जन्म साल 1928 में हुआ था। ओसाका विश्वविद्यालय से उन्होंने अपनी मेडिकल की डिग्री ली थी।  साल 1959 में मिचियाकी अपने रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर माइक्रोबियल डिजीज गए।  यहां  उन्होंने खसरा और पोलियो के वायरस पर अध्ययन किया और इसके बाद 1963 में अमेरिका के बायलर कॉलेज में एक शोध फेलोशिप स्वीकार की। इसी दौरान उनके बेटे को चिकनपॉक्स हो गया था । जिसके बाद ताकाहाशी को इस चेचक के टीके की खोज में और रूची हुई और उन्होंने इसके लिए शोध करना प्रारंभ किया । 


वैरिसेला वैक्सीन का निर्माण

ताकाहाशी ने पशुओं और  मानव टिशू में कमजोर चेचक के वायरस पर रिसर्च कर  वैरिसेला वैक्सीन का निर्माण किया था। रिसर्च के दैरान यह वैक्सीन चिकनपॉक्स के वायरस पर बहुत प्रभावी साबित हुआ था। इसके बाद साल 1986 में रिसर्च फाउंडेशन फॉर माइक्रोबियल डिजीज (Research Foundation for Microbial Disease)ने जापान में वैरिसेला वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन को शुरू किया था। यह वैक्सीन उस दौर की WHO द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र वैक्सीन थी। इस वैक्सीन के निर्माण के कुछ सालों बाद ताकाहाशी को ओसाका विश्वविद्यालय के Research Foundation for Microbial Disease के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। वह अपने रिटायरमेंट तक इस पद पर बने रहें।
 Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे