World Health Organization: विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने  तंबाकू छोड़ो ऐप लॉन्च किया है

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Thu, 17 Feb 2022 04:53 PM IST

Highlights

यह ऐप तंबाकू छोड़ने में मदद करेगा
तंबाकू से 8 मिलियन लोगों की हर साल मौत होती है
दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में तंबाकू के सेवन में कमी देखी गई है

Source: social media

World Health Organization: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने  ‘तंबाकू छोड़ो ऐप’ (Quit Tobacco App’) लॉन्च किया है। इस ऐप के मदद से लोगों को सिगरेट की लत  के साथ साथ अन्य तंबाकू युक्त पदार्थों को छुड़ाने में मदद करेगा।
इसके साथ ही इसके  सभी रूपों में तंबाकू का उपयोग बंद किया जा सकेगा. तंबाकू हर रूप में खतरनाक है। लोगों को तंबाकू छोड़ने का समर्थन करने के लिए ऐसे नए ऐप की बहुत जरूरत है।  विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की संचालक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने बताया  कि तंबाकू को छुड़वाने के लिए इस ऐप लॉन्च किया रहा है।
General Knowledge Ebook Free PDF: 
डाउनलोड करें 

इस लेख के मुख्य बिंदु

यह ऐप तंबाकू छोड़ने में मदद करेगा
तंबाकू से 8 मिलियन लोगों की हर साल मौत होती है
दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में तंबाकू के सेवन में कमी देखी गई है
तंबाकू पर निगरानी के लिए विस्तार
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस तरह सभी प्रकार के तंबाकू के प्रयोग का पता लगाने वाला पहला ऐप है ,  यूज़र्स की पहचान करने, उनके गोल को  तय करने, क्रेविंग पर रोक लगाने और तंबाकू छोड़ने में मदद करेगा।

8 मिलियन लोगों की हर साल होती  है मौत


हर साल तंबाकू से दुनिया में  लगभग 8 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन तंबाकू से होन वाली मौतों को रोका जा सकता है। डब्ल्यूएचओ ने दावा किया है कि दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्र में 1.6 मिलियन लोग तंबाकू या इससे निर्मित उत्तपादों  का उपभोग करते हैं।

दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में तंबाकू के सेवन में कमी


डब्लूएचओ ग्लोबल रिपोर्ट On trends in the trends of tobacco use 2000–2025 (4th ediction., 2021) के मुताबिक दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में तंबाकू के उपयोग में सबसे तेज गिरावट दर्ज की गई, लेकिन सबसे ज्यादा 432 मिलियन तंबाकू  का उपभोग करना जारी है। इस क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर 355 मिलियन में से 266 मिलियन धूम्रपान रहित तंबाकू सेवनकर्ता हैं।

तंबाकू पर निगरानी के लिए विस्तार

इस क्षेत्र ने तंबाकू के उपयोग की broadness और तंबाकू कंट्रोल नियम की निगरानी के लिए  विस्तार किया है। सादा पैकेजिंग लागू करने वाला थाईलैंड एशिया का पहला देश था।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे