Priyansh
IIT-JEE Crash Course (45 days)
" मेरा नाम प्रियांश है, मैंने सफलता क्लास के
45 दिनों के जेईई क्रैश कोर्स में एडमिशन लिया था, और मैं यह दावे के साथ
कह सकता हूं कि यह सबसे बेहतरीन क्रैश कोर्स है। हमें एक क्रैश कोर्स में
दो चीजें चाहिए, पहला- थ्योरी अच्छे से पढ़ाई जाए और दूसरा उसमें सभी
महत्वपूर्ण सवालों को हल कराया जाए।इस क्रैश कोर्स में हर एक चैप्टर की
थ्योरी, महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट, न्यूमेरिकल्स सब कुछ अच्छे से पढ़ाया जाता
है। साथ ही हमें प्रीवियस ईयर के पेपर भी सॉल्व कराए गए हैं वो भी टिप्स और
ट्रिक्स के साथ साथ। जिन प्रश्नों के आने की सबसे ज्यादा संभावना है उन्हें
भी हल कराया गया है, जिससे हमारी तैयारी और भी अच्छी हुई है। कुल मिलाकर ये
कोर्स बहुत ही फायदेमंद है, खासतौर पर अगर आपकी तैयारी अच्छी नहीं है और
आखिरी समय में आपको तैयारी करनी है तो ये कोर्स आपके लिए है। धन्यवाद "