Why Choose a Digital Marketing Career: 2022 में आखिर क्यों डिजिटल मार्केटिंग है एक बेहतर करियर, इन 7 चरणों में जानें

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 18 Jan 2022 11:47 PM IST

वर्तमान युग ऐसा है जहां अब सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है। सभी क्षेत्रों की कंपनियां मार्केट में अपनी मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने पर विशेष ध्यान दे रही हैं। इस काम के लिए, कंपनियां डिजिटल मार्केटर को हायर कर रही हैं। बदलते परिवेश के बीच डिजिटल मार्केटिंग में करियर ग्रोथ काफी तेज है। इसलिए ज्यादातर लोगों का रुझान Digital Marketing की ओर हो चला है। अधिकरतर लोग डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर तलाश रहे हैं।

Source: Safalta



Click here to buy a course on Digital Marketing-  Digital Marketing Specialization Course

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


 
इस लेख में हम ऐसे कुछ कारण बताएंगे जिन्हें पढ़कर आप जान पाएंगे कि 2022 में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है या नहीं...
 
1. Digital Marketing है एक टेक्निकल और क्रिएटिव फील्ड
 
डिजिटल मार्केटिंग के लिए क्रिएटिव और टेक्निकल स्किल्स होने चाहिए। क्योंकि इस सेक्टर में इन दोनों के अनूठे संयोजन से ही सफलता पाई जा सकती है। ये सेक्टर ऐसा है, जहां एक वक्त पर आप एडवर्टाइजमेंट कैंपेन्स के लिए एट्रैक्टिव लाइन्स लिख रहे होंगे तो दूसरी तरफ आप कैंपेन के एनालिटिक्स की भी जाँच उसी वक्त कर रहे होंगे।

आईटी हार्डवेयर और नेटवर्किंग में करियर कैसे बनाएं, जानें हार्डवेयर और नेटवर्किंग से जुड़े कोर्स के बारें में
 
चूंकि यह एक बड़ा सेक्टर है, ऐसे में इसमें कई प्रकार के वर्ग हैं, जिनमें से प्रत्येक के लिए एक विशेष स्किल सेट की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए, एक कंटेंट मार्केटर को ये मालूम होना चाहिए कि एक बेहतर ब्लॉग लेख कैसे लिखा जाएगा। ठीक उसी प्रकार एक सोशल मीडिया मार्केटर को ये पता होना चाहिए कि एक बेहतर एड कैंपेन कैसे चलाया जाता है।
 
2. डिजिटल मार्केटिंग है वैराइटी से भरपूर आज सोशल मीडिया में जितनी क्रांति आप देख पा रहे हैं क्य 10 साल पहले इतनी क्रांति थी, आप जवाब शायद 'नहीं' होगा। क्या आप 2011 में व्हाट्सएप यूज कर पा रहे थे? क्या आप 2015 में सामान देखने के लिए गूगल अस्टिटेंट यूज कर रहे थे? इसका उत्तर भी 'नहीं' ही होगा।
ये उदाहरण बताते हैं कि विगत वर्षों में इंटरनेट काफी तेजी से बदला है और ये बदलता ही जा रहा है और डिजिटल मार्केटर को लगातार इन बदलावों के लिए खुद को ढालना होगा।
खुद को अपडेट रखने के लिए डिजिटल मार्केटर आज नई टेक्नोलॉजी अडोप्ट कर रहे हैं। वो नई-नई स्किल्स डेवलप कर रहे हैं। अगर आप एक ऐसे करियर विकल्प की तलाश में हैं जहां कुछ इनोवेटिव और वैराइटी से भरा हुआ मिले तो आप डिजिटल मार्केटिंग को चुन सकते हैं।

2022 में फ्रेशर्स और अनुभवी के लिए मार्केट में टॉप साइबर सिक्योरिटी सैलरी
 
3. यहां करियर शुरू करना है आसान
 
आप जो बनना चाहते हैं, आज उस क्षेत्र के लिए कोर्स उपलब्ध हैं। जैसे- अगर आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इंजीनियरिंग की डिग्री ले सकतेे हैं। अगर पायलट बनना चाहते हैं तो एविएशन स्कूल में ट्रेनिंग लेकर लाइसेंस हासिल कर सकते हैं।
लेकिन यहां चीजें थोड़ी अलग हैं, अगर आप एक डिजिटल मार्केटर बनना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन मार्केटिंग टेक्निक्स की प्रैक्टिस करनी होगी, एक पोर्टफोलियो बनाना होगा और इसके बाद आप शुरू कर सकते हैं।
इसे बतौर करियर चुनने के लिए आपको किसी खास डिग्री या किसी खास कॉलेज में एडमिशन लेने की आवश्यकता नहीं है। इसमें एंट्री आसानी से मिल जाती है। डिजिटल मार्केटिंग कम्युनिटी काफी रचनात्मक लोगों का समूह है। अगर आप किसी प्रश्न का हल चाहते हैं तो आपके ईर्द-गिर्द डिजिटल मार्केटर से उस समस्या का हल भी पा सकते हैं।

Register here to prepare for the course you are interested for.
 
4. यहां आपको मिलेगी एट्रैक्टिव सैलरी
 
हर कोई आकर्षक वेतन चाहता है। लोग अलग-अलग करियर विकल्प चुनते हैं। कुछ लोग च्वॉइस और दुरदर्शिता के साथ डिजिटल मार्केटिंग सीखना शुरू कर रहे हैं। शायद वो जानते हैं कि आने वाला युग डिजिटल मार्केटिंग का है। ऐसे में इस पेशे को वो सुरक्षित मान रहे हैं। साथ ही यहां आकर्षक सैलरी भी मिल रही है तो इस लिहाज से भी लोग इस सेक्टर में एंट्री ले रहे हैं। दूसरी ओर, डिजिटल मार्केटिंग पेशेवरों की भारी मांग है। उच्च मांग के कारण, डिजिटल मार्केटिंग भूमिकाओं के लिए सैलरी भी अधिक है। आप अपनी स्पेशलिटी के कारण किसी कंपनी में बेहतर पोजिशन पर बेहतर सैलरी हासिल कर सकते हैं। अगर कमाई की बात करें तो डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर सालाना करीब 5 लाख से 10 लाख रुपये तक कमाते हैं। सोशल मीडिया मैनेजर भी सालाना करीब 6 लाख से 8 लाख रुपये तक कमाते हैं। क्या आप इस पे-स्केल को एक एट्रैक्टिव सैलरी नहीं मानते?

DevOps इंजीनियर कौन होते है और एक DevOps इंजीनियर के लिए चाहिए कौन सी योग्यताएं
 
5. डिजिटल मार्केटर्स की है काफी मांग
 
मार्केटिंग हायरिंग ट्रेंड्स बताते हैं कि करीब 69% कंपनियां ज्यादा डिजिटल मार्केटर्स नियुक्त कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स की आपूर्ति और मांग के बीच काफी अंतर है। जहां डिजिटल मार्केटर्स की मांग करीब 59% है, वहीं उनकी आपूर्ति केवल 19% है। जिसका मतलब है कि यहां कंपनियों में डिजिटल मार्केटर्स को हायर करने के लिए प्रतिस्पर्धा चल रही है। इन-डिमांड स्किल सीखकर आप अपने भविष्य को भी सुरक्षित करते रहिए। क्योंकि आप ऐसे अत्यधिक मांग वाले स्किल्स को सीखने के बाद अधिक सुरक्षा के साथ बेहतर सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं।
 
6. ग्रोध के अवसर हैं ज्यादा
 
आने वाले वक्त में, डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स की मांग में वृद्धि दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि डिजिटल अर्थव्यवस्था ऑफलाइन अर्थव्यवस्था की तुलना में 10 गुना तेजी से बढ़ रही है। ऐसी कई वजह हैं जिनके चलते डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स की मांग बढ़ेगी। कंपनियां ये जान चुकी हैं कि इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म कितने फायदे का सौदा हैं। दूसरा ये कि डिजिटल मार्केटिंग उन्हें काफी लोगों तक पहुंचने, अपने बिजनेस को और अधिक बढ़ाने और अधिक कमाई करने का मौका देती है।
एक बिजनेस ऑनलाइन स्थापित करना, एड कैंपेन्स चलाना, कंटेंट स्ट्रेटजी डेवलेप करना कुछ ऐसे कार्य हैं जो एक डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट करता है। लेकिन ये कार्य किसी प्रशिक्षित डिजिटल मार्केटिंग पेशेवर के बिना, शायद न हो सकें। इसलिए इन स्किल्स की डिमांड बढ़ती रहेगी।

 2022 में एथिकल हैकर सैलरी व पात्रता मानदंड
 
7. अपना खुद का बिजनेस शुरू करें या पुराने बिजनेस को ही प्रमोट करें
 
डिजिटल मार्केटर को कई ऑनलाइन टूल और प्लेटफॉर्म का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए। वे वेबसाइट शुरू कर सकते हैं, प्रोडक्ट बना सकते हैं और उन्हें लक्षित बाजार में बेच सकते हैं।
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स का अच्छी तरह से अध्ययन करते हैं, तो आप चाहें तो खुद एक ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं। या, आप एक डिजिटल मार्केटिंग सलाहकार भी बन सकते हैं और एक फ्रीलांसिंग व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
उद्यमी बनने के इच्छुक लोगों के लिए डिजिटल मार्केटिंग सीखना अनिवार्य है।
आप इस ज्ञान की मदद से अपने व्यवसाय के प्रचार की लागत को कम करने, सही दर्शकों को लक्षित करने और अपनी प्रगति को बेहतर तरीके से मापने में सक्षम होंगे।
Most Popular Machine Learning Tools Top 5 Machine Learning Companies Pros and Cons of Data Science
Career in Marketing Management Digital Marketing Resume Guide Career in Data Science in 6 Easy Steps
How to Build a Successful Data Analyst Career Digital Marketing and How Does It Work Data Entry Operator Earning

Related Article

5 of the most valued marketing skills

Read More

How to Increase Leads by Marketing Automation, know here

Read More

The Ultimate Guide: Everything You Need to Know for Writing Amazing

Read More

Online Marketing : The Who, What, Why and How of Digital Marketing

Read More

The Ultimate Guide to Blogger Outreach: Everything You Need to Know

Read More

How to perfect your Marketing Resume

Read More

Top 10 career opportunities after 12th

Read More

Role of communication skills & personality development in life

Read More

Best use of Information Technology for every job 

Read More