
Source: schools
इच्छुक और योग्य उमीदवारो जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है, वे सीडमैप की आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवारों को 30 नवंबर 2021 तक आवेदन करने का समय दिया गया है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now.Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट मध्य प्रदेश भर्ती 2021 : पदों का विवरण
- अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर - 626 पद
- सब इंजीनियर/टेक्निकल कोऑर्डिनेटर - 313 पद
- पीईएसए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर - 89 पद
- जिला कोऑर्डिनेटर - 52 पद
- कंप्यूटर आपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट - 52 पद
- प्रोग्रामर - 1 पद
- स्टेट फाइनेंस मैनेजर/कंसल्टेंट - 1 पद
- मॉनिटरिंग एवं इवैल्युएशन - 1 पद
- आईईसी/मीडिया एवं कम्युनिटी - 2 पद
- टेक्निकल एक्सपर्ट - 1 पद
- जीआईएस/एमआईएस/एवं एमई स्पेशलिस्ट - 1 पद
- लोकल प्लानिंग एवं गवर्नेंस एक्सपर्ट - 1 पद
- कुल पदों की संख्या 1141
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
MLHP Recruitment 2021 | UP NHM Recruitment 2021 |
BSF Group C Recruitment 2021 | RPSC RAS 2021 |
सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट मध्य प्रदेश भर्ती 2021 : शैक्षणिक योग्यता
अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए उम्मीदवार को डीसीए/पीजीडीसीए के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा सब इंजीनियर या टेक्निकल कोऑर्डिनेटर के पद के लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में बीई डिग्री या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं पेसा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पद के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री है। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर सह कार्यालय सहायक के पद के लिए स्नातक और पीजीडीसीए किया जाना चाहिए। जिला समन्वयक/प्रबंधक के पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। हालांकि, एमएसडब्लू वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।