Indian Coast Guard Navik Cut Off in Hindi 2022, इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती कट ऑफ के बारे में जाने यहाँ पर

Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 30 Aug 2022 04:42 PM IST

Source: safalta

Indian Coast Guard Navik Cut Off in Hindi- इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इस साल नाभिक के 300 पदों को भरने के लिए भर्ती आयोजित करवाई जाएगी। 2022 इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 8 सितंबर से 22 सितंबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी जिसके बाद छात्रों को कटऑफ के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में कटऑफ के जितने अंक नहीं ला पाएंगे उनको इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती से बाहर कर दिया जाएगा। अगर आप भी इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती में शामिल होने की सोच रहे है तो आपको जरुर जानना चाहिए की कोस्ट गार्ड परीक्षा में क्या जा सकता है कट ऑफ और पासिंग मार्क्स के बारे में। तो चलिए जानते हैं इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक का टॉप और पासिंग मार्क्स। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. 
August Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
 Indian Coast Guard Navik Eligibility Criteria 
इंडियन कोस्ट गार्ड नविक सिलेबस हिंदी में
 

Table of Content 


भारतीय तटरक्षक नविक/यांत्रिक कटऑफ 2022 (Indian Coast Guard Navik/ Yantrik Cutoff 2022)

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन नवम्बर महीने में करवाया जायेगा, अभी इस परीक्षा के लिए कट ऑफ जारी नही किया गया है। किसी भी भर्ती में कट ऑफ कई प्रकार के कारको पे निर्भर करता है, अभी तक नाविक भर्ती में आवेदन भी पुरे नही हुए है। जिस वजह से यह बता पाना संभव नही है की इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती में कट ऑफ कितना रहेगा पर इस आर्टिकल में हम आपको 2021 इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक भर्ती के कट ऑफ की जानकारी देगे। 

Indian Coast Guard Navik कट ऑफ को प्रभावित करने वाले कारक 

  • परीक्षा के लिए आवेदन करने और उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या
  • प्रतियोगिता का स्तर
  • परीक्षा का कठिनाई स्तर
  • Indian Coast Guard Navik /यांत्रिक परीक्षा के लिए जारी रिक्तियां।

भारतीय तटरक्षक नविक/यांत्रिक कटऑफ 2021 

श्रेणी कट ऑफ
जनरल  67
अन्य पिछड़ा वर्ग 62
अनुसूचित जाति 60
अनुसूचित जनजाति 55
ईडब्ल्यूएस 55
 
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Attempt Free Mock Test - Click here
Attempt Free Daily Current Affair Quiz - Click here
 

भारतीय तटरक्षक नविक/यांत्रिक पासिंग मार्क 

किसी भी परीक्षा में कट ऑफ के आधार पर स्टूडेंट को दूसरे राउंड के लिए शोर्ट लिस्ट किया जाता है, पर हर भर्ती में लिखित का पासिंग मार्क्स  अलग अलग होता है। निचे आप इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का पासिंग मार्क्स देख सकते है।
 
पोस्ट  पासिंग मार्क्स 
नविक (डीबी) 30 (जनरल /ईडब्ल्यूएस/ओबीसी)
27 (एससी/एसटी)
नविक (जीडी) 30+20=50 (जनरल /ईडब्ल्यूएस/ओबीसी)
27+17 = 44 (एससी/एसटी)
यंत्रिक (Electrical) 30+20 = 50 (जनरल /ईडब्ल्यूएस/ओबीसी)
27+17= 44 एससी/एसटी के लिए
यंत्रिक (Electronics) 30+20= 50 (जनरल /ईडब्ल्यूएस/ओबीसी)
27+17= 44 (एससी/एसटी)
 यंत्रिक (Mechanical) 30+20= 50 (जनरल /ईडब्ल्यूएस/ओबीसी)
27+17= 44 (एससी/एसटी)
Indian Army Agniveer Syllabus Indian Army Agniveer Eligibility Criteria

भारतीय तटरक्षक बल में नविक का वेतन कितना है?

Rs. 21,700/-

कोस्ट गार्ड नविक जीडी परीक्षा में कितने प्रश्न हैं?

इंडियन कोस्ट गार्ड नविक जीडी सेक्शन I में कुल 60 प्रश्न पूछे जाते हैं और सेक्शन 2 में 50

क्या नाविक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है?

नही नाविक परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव नही होती है.