उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
गौरतलब है कि यूपी में इस साल लेखपाल के 4443 पद खाली होने जा रहे हैं जिनको भरने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह नई लेखपाल भर्ती आयोजित करवाई जाएगी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में 30827 लेखपाल के पद है, जिसमें से कुल 11328 लेखपाल के पद उत्तर प्रदेश में खाली पड़े हैं।
मगर इस साल की शुरुआत में हुई लेखपाल भर्ती के तहत 8085 लेखपाल के पदों को भर लिया जाएगा क्योंकि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 31 जुलाई को करवाई गई थी।
मगर तभी भी उत्तर प्रदेश में 3243 लेखपाल के पद खाली रह जाएंगे जिनको भरने के लिए नई भर्ती आयोजित करवाई जाएगी।
हालांकि आयोग ने वर्ष 2021-22 में 1221 उत्तर प्रदेश लेखपालों को प्रमोशन दिया है जिस वजह से यह पद भी अब खाली पड़े हैं तो कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 4443 पद खाली है।
तो चलिए जानते हैं कब तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन- यूपी लेखपाल परीक्षा की कंप्लीट तैयारी करके परीक्षा में सफलता पाने के लिए आज ही ज्वाइन करे
फ्री लेखपाल क्रेश कोर्स-
कब तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन?
उत्तर प्रदेश में होने वाली लेखपाल भर्ती के लिए छात्र को पीईटी परीक्षा पास होना जरूरी है क्योंकि पीईटी परीक्षा के कट ऑफ के आधार पर ही छात्रों को लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
इस साल पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को करवाया जाएगा जिस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि नवंबर नहीं तो दिसंबर महीने के अंत तक लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आयोग द्वारा जारी किया जाएगा।
आयोग अपने नोटिफिकेशन में लेखपाल भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से लेकर सिलेबस तक की विस्तार से जानकारी देता है इसलिए छात्रों को नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करना चाहिए।
कब आएगा 31 जुलाई हुई परीक्षा का रिजल्ट
यूपीएसएसएससी ने इस साल हुई लेखपाल मेंस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है लेकिन आयोग ने परीक्षा की उत्तर कुंजी कुछ दिन पहले ही अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई थी जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि लेखपाल मुख्य परीक्षा के रिजल्ट किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं।
ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि अधिकारिक का अपडेट के लिए छात्र आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।