Rajasthan High Court JJA Syllabus 2022: जूनियर जुडिशल असिस्टेंट व जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क भर्ती के लिए जानें पात्रता मानदंड व एग्जाम सिलेबस

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 28 Jan 2022 06:51 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
Rajasthan High Court ने जूनियर जुडिशल असिस्टेंट व जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के लिए 1760 पोस्ट के लिए आवेदन मांगे थे। जिन पर उम्मीदवारों ने 01.10.2020  से  01.11.2020 के बीच आवेदन किये थे। जिसके के लिए  परीक्षा 13 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी। Rajasthan High Court  भर्ती के लिए Admit Card जल्द ही आयोग कि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। Rajasthan High Court ने  25 जनवरी को एक नाटिस जारी किया है जिसमें परीक्षा तिथि और  Admit Card के जल्द जारी किये जाने का जिक्र किया गया है।

Source: social media

आज के इस लेख में हम Rajasthan High Court भर्ती के लिए  सिलेबस, आयु सीमा, पात्रता मानदंड के बारे में बात करेंगे। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

 टेबल ऑफ कंटेंट 

Rajasthan High Court भर्ती डिटेल
Rajasthan High Court  जूनियर जुडिशल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क एग्जाम पैटर्न
Rajasthan High Court सिलेक्शन प्रोसेस
Rajasthan High Court  पात्रता मानदंड़
Rajasthan High Court एग्जाम सिलेबस
Computer Type-Writing Test


Rajasthan High Court भर्ती डिटेल-
 

Recruiter         

  राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर

पोस्ट         

जूनियर जुडिशल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क (1760)

कुल पोस्ट-    

JJA- 268,  JA (राज्य लिपिक सेवा प्राधिकरण): 1जूनियर असिस्टेंट(Non- TSP)- 333
जूनियर असिस्टेंट( TSP)-16
क्लर्क(राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी)- 08
क्लर्क (ग्रेड- II) गैर- टीएसपी क्षेत्र: 1056,
क्लर्क (ग्रेड- II) टीएसपी क्षेत्र: 61

 राज्य  

राजस्थान

सिलेक्शन प्रोसेस

रिटन एग्जाम और टाइपिंग टेस्ट

एचसीआरएजे क्लर्क, जेए, जेजेए परीक्षा तिथि

  13 मार्च

ऑफिसियल वेबसाइट

hcraj.nic.in

 
Rajasthan High Court  जूनियर जुडिशल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क एग्जाम पैटर्न-

  • परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस  टाइप के 150 प्रश्न पुछे जाएंगे।

  • परीक्षा 2 घंटे की होगी। HCRAJ Clerk, JJA, JA  परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग। हर प्रश्न 2 अंक का होगा और परीक्षा 300 अंक की होगी। पैपर को तीन सेक्सन में बांटा जाएगा। हिंदी, अग्रंजी और जनरल नॉलेज। प्रत्येक सेक्सन 100 अंक का होगा।

Rajasthan High Court सिलेक्शन प्रोसेस-
 
Rajasthan High Court  के लिए  सिलेक्शन प्रोसेस इस प्रकार है-

  • Written Test

  • Type-Writing Test on Computer

  • Document Verification

  • Medical Examination

Rajasthan High Court  पात्रता मानदंड़-
 
शैक्षिक योग्यता-
 
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय की समकक्ष परीक्षा होनी चाहिए। कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
 
आयु सीमा:
 
18 से 40 वर्ष

जानें आर्मी स्कूल टीचर बनने के लिए क्या चाहिए योग्यता व पात्रता मानदंड, आयु सीमा
 
Rajasthan High Court एग्जाम सिलेबस-
 
Hindi :-

  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना

  • प्रत्यय

  • पर्यायवाची शब्द

  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द

  • अनेकार्थक शब्द

  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह

  • संधि और संधि विच्छेद

  • शब्द-युग्म

  • अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण

  • अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण

  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना

  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग

  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग

  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द

  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ

  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ

  • अंग्रेजी के  समानार्थक हिंदी शब्द

  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण

अंग्रेजी-

  • फिल इन द ब्लैंक्स

  • सेंटेंस इंप्रूवमेंट

  • टेंस सीक्वेंस ऑफ टेंस

  •  एक्टिव और पैसिव वॉइस

  • डायरेक्ट और डायरेक्ट नेशन

  • वाक्यों का परिवर्तन: नकारात्मक, प्रश्नवाचक, विस्मयादिबोधक और इसके विपरीत के लिए मुखर

  • सरल (साधारण/सामान्य) वाक्यों का हिंदी से अंग्रेजी और इसके विपरीत अनुवाद।

  •  वाक्यों का सुधार।

  • आधिकारिक, तकनीकी शब्दों की शब्दावली (उनके हिंदी संस्करणों के साथ)

  • पर्यायवाची और विलोम शब्द

  • एक शब्द प्रतिस्थापन

  • उपसर्ग और प्रत्यय

  • भ्रमित करने वाले शब्द

  • मुहावरे और वाक्यांश

  • किसी दिए गए पैसेज की समझ

 
जनरल नॉलेज-

  • करंट अफेयर्स

  • जियोग्राफी और नैचुरल रिसोर्स

  • राजस्थान में एग्रीकल्चर और इकोनॉमिक डेवलपमेंट

  • राजस्थान का हिस्ट्री और कल्चर

  • राजस्थान में इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट

 
 Computer Type-Writing Test-
 
इसमें उम्मीदवारों का  Computer  पर Type-Writing Test लिया जाएगा। जिसमें उनकी टाइपिंग स्पीड  चैक की जाएगी।

स्पीड: कंप्यूटर पर न्यूनतम स्पीड 8000 डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए। डेटा अंग्रेजी भाषा या दोहरी भाषा, यानी अंग्रेजी और हिंदी में फीड करना होगा। टेस्ट  100 अंक का  होगा जिसमें  speed test और efficiency test  दोनों के लिए 50 अंक  निर्धारित किए गए है।

यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-14)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-14)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-8)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-8)

Now at just ₹ 46999 ₹ 9999953% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-26)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-26)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-10) : 100 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-10) : 100 Hours of Learning

Now at just ₹ 16999 ₹ 3599953% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off