पिछले वर्षो के पूछे गए कुछ प्रश्न
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा देश फुटबॉल विश्व कप, 2026 की मेजबानी करेगा ?
(a) पोलैंड
(b) इटली
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस
उत्तर - अमेरिका
Q2. 14 फरवरी, 2017 की निम्न में से किसे पश्चिम बंगाल का 21वं जिला बनाया गया था ?
(a) नदिया
(b) दार्जलिंग
(c) कलिम्पोंग
(d) हावड़ा
उत्तर - कलिम्पोंग
Q3. ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट ___ है :
(a) दीपा कर्मकर
(b) प्रणति नायक
(c) अरुणा बुद्ध रेड्डी
(d) दीपा कर
उत्तर - दीपा कर्मकर
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
(a) 30 मई
(b) 30 जनवरी
(c) 30 मार्च
(d) 30 दिसंबर
उत्तर - 30 जनवरी
Q5. 'टॉम सॉयर' के लेखक कौन है ?
(a) मार्क ट्वेन
(b) लियो टॉलस्टॉय
(c) रस्किन बॉण्ड
(d) जोनाथन स्विफ्ट
उत्तर - मार्क ट्वेन
RRB Group D Previous Year Papers Hindi
Q6. निम्नलिखित में से किस वर्ष 2016 के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया था ?
(a) डीआर बेंद्रे
(b) शंघ घोष
(c) के विश्वनाथ
(d) श्रीलाल शुक्ल
उत्तर - शंघ घोष
Q7. निम्नलिखित श्रृंखला में अगला शब्द ज्ञात करें।
2C3, 7H8. 12M13, _____
(a) 18R19
(b) 16R18
(c) 18R17
(d) 17R18
उत्तर - 17R18
Q8. ऋणात्मक कार्य के संबंध में, बल और विस्थापन के बिच का कोण निम्न में से क्या होगा ?
(a) 180 डिग्री
(b) 60 डिग्री
(c) 0 डिग्री
(d) 90 डिग्री
उत्तर - 180 डिग्री
Q9. 9000 रूपए पर 2 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज (_____ रूपए) में क्या होगा यदि क्रमिक बयाज डॉ क्रमश: 9% और 12% हो ?
(a) 1897
(b) 1890
(c) 1987
(d) 945
उत्तर - 1987
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 13
Q10. मेंडलीव का नियम बताता है कि तत्वों के गन उनके _____ के आवर्ती फलन होते हैं।
(a) परमाणु द्रव्यमान
(b) परमानुकता
(c) परमाणु क्रमांक
(d) परमाणु भार
उत्तर - परमाणु द्रव्यमान
Q11. कौन सा अधातु तरल अवस्था में होती है ?
(a) ब्रोमीन
(b) फॉस्फोरस
(c) हाइड्रोजन
(d) पारा
उत्तर - ब्रोमीन
Q12. निम्नलिखित में से किस संख्या में गुणनखण्डों की संख्या विषम होगा ?
(a) 20000
(b) 25000
(c) 19600
(d) 18400
उत्तर - 19600
Q13. आर्य समाज ____ वर्णों में विभाजित था।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
उत्तर - चार
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 12
Q14. 2018 के पद्मा विभूषण पुरस्कार विजेता पी परमेश्वरन किस राज्य से हैं ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर - केरल
Q15. निम्नलिखित क्या प्रजातियों की संख्या स्थिर बने रहने से संबन्धित है।
(a) पोषण
(b) श्वसन
(c) प्रजनन
(d) क्रमिक-विकास या इवोल्युशन
उत्तर - प्रजनन
Q16. जैसे 'पेंट', 'रंग' से संबंधित है उसी तरह से 'डिश' से संबंधित है:
(a) साबुन
(b) पंखा
(c) चीनी मिटटी
(d) स्क्रबर
उत्तर - चीनी मिटटी
Q17. निम्न श्रृंखला को पूरा करें।
6, 11, 27, 51, 123, 171, ?
(a) 326
(b) 227
(c) 198
(d) 291
उत्तर - 291
RRB GROUP D Exam Previous Year Questions Set 11
Q18. किस सोशल मिडिया ने भारत में अन्तर-बैंक मनी ट्रांसफर सर्विस लॉन्च करने की योजना बनाई है ?
(a) फेसबुक
(b) स्नैपचैट
(c) वाह्ट्सएप
(d) लिंक्डइन
उत्तर - व्हाट्सएप
Q19. मई दिल्ली में भारत के सबसे बड़े वेस्ट-टू-पावर प्लांट का उद्धघाटन किसने किया है ?
(a) अरुण जेटली
(b) मनोहर पर्रिकर
(c) नरेंद्र मोदी
(d) वेंकैया नायडू
उत्तर - वेंकैया नायडू
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q20. 'उच्च' जैसे 'कम' से संबधित है, उसी तरह 'पर्वत' किससे संबंधित है ?
(a) वर्ग
(b) भूमि
(c) घाटी
(d) मार्ग
उत्तर - घाटी