Rsmssb Lab Assistant Syllabus 2022: राजस्थान लैब असिस्टेंट परीक्षा के लिए सिलेबस देखे यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 07 Jun 2022 11:03 PM IST

Source: Safalta

RSMSSB लैब का सिलेबस थोड़ा विस्तृत होता है. इसके सिलेबस का अधिकांश हिस्सा सेकेंडरी लेवल या दसवीं कक्षा से लिया गया होता है. RSMSSB लैब असिस्टेंट के एग्जाम पैटर्न के मुताबिक सारे प्रश्न दो सेक्शन यानि कि जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान) और जनरल साइंस (सामान्य विज्ञान) से तैयार लिए जाएँगे. इसके  जनरल साइंस के सेक्शन में तीन सबसेक्शन होते हैं - फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी. यदि आप राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आप विशेष मार्गदर्शन के लिए Rajasthan History Free E-Book (Hindi) डाउनलोड कर सकते हैं। 
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

RSMSSB Lab Assistant Syllabus (RSMSSB लैब असिस्टेंट सिलेबस)

Table of Content
  1. RSMSSB लैब असिस्टेंट सिलेबस 2022
  2. RSMSSB लैब असिस्टेंट जनरल नॉलेज सिलेबस
  3. RSMSSB लैब कृषि और आर्थिक विकास
  4. इतिहास और संस्कृति (हिस्ट्री & कल्चर)
  5. RSMSSB लैब असिस्टेंट जनरल साइंस सिलेबस
  6. RSMSSB लैब असिस्टेंट फिजिक्स सिलेबस
  7. RSMSSB लैब असिस्टेंट केमिस्ट्री सिलेबस
  8. RSMSSB लैब असिस्टेंट बायोलॉजी सिलेबस

आरएसएमएसएसबी लैब असिस्टेंट भर्ती 2022 के आधिकारिक अधिसूचना के साथ परीक्षा पैटर्न और सिलेबस भी आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. इसके लिए अंतिम चयन प्रक्रिया का निर्धारण लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तय किया जाएगा.   उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी लैब असिस्टेंट के लिए आवश्यक पात्रता की यहाँ जांच कर सकते हैं.

RSMSSB लैब असिस्टेंट सिलेबस 2022

RSMSSB लैब असिस्टेंट परीक्षा 2022 भर्ती प्रक्रिया के अगले स्तर तक पहुंचने के लिए प्राइमरी स्टेप को क्लियर करना होगा. इसे क्लियर करने के बाद हीं कैंडिडेट नेक्स्ट लेवल तक पहुँच सकते हैं. लिखित परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी. सिलेबस को दो भागों में बांटा गया है. पहला भाग सामान्य ज्ञान और दूसरा भाग सामान्य विज्ञान का. प्रत्येक खंड के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.
 

राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें

Rajasthan Geography Free E-Book- Download Now
Rajasthan Soils Free E-Book- Download Now
Rajasthan Climate Free E-Book- Download Now

Rajasthan Geography Free E-Book (Hindi)- Download Now
Rajasthan Dance Free E-Book (Hindi)- Download Now



RSMSSB लैब असिस्टेंट जनरल नॉलेज सिलेबस-

इस सेक्शन के माध्यम से, उम्मीदवारों की राजस्थान राज्य के बारे में प्राइमरी अवेयरनेस का आकलन किया जाएगा. इस सेक्शन में सरकार, आयोजनों और खेल से संबंधित करंट टॉपिक्स शामिल हैं. खेल सम्बंधित विषयों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों के सबटॉपिक्स हैं. इस खंड के कुछ सबसे सामान्य टॉपिक्स नीचे सूचीबद्ध किए गए हैं.
 
क्रम संख्या ज्योग्राफी और नेचुरल रिसोर्सेज
1 दुनिया की फिजिकल फीचर, कुछ महत्वपूर्ण प्लेसेस (स्थान), माउंटेन (पहाड़) और ओसियंस (महासागर) के बारे में विस्तार से.
2 भारत की इकोलॉजी (पारिस्थितिकी) और (वाइल्ड लाइफ) वन्य जीवन.
3 राजस्थान का नेचुरल ज्योग्राफी (प्राकृतिक भूगोल)
4 राजस्थान का क्लाइमेट, सोईल एरिया और वेजिटेशन (जलवायु, वनस्पति और मृदा क्षेत्र)
5 राजस्थान का फिजिकल एरिया, पॉपुलेशन, अनएम्प्लोयमेंट, पावर्टी (भौतिक क्षेत्रफल, जनसंख्या, बेरोजगारी, गरीबी, सूखा) आदि के बारे में विस्तार से.
 
कृषि और आर्थिक विकास-
यह विषय विशेष रूप से भारत और राजस्थान राज्य के लिए है-
क्रम संख्या कृषि और आर्थिक विकास
1 राजस्थान की खाद्य और व्यावसायिक फसलें
2 राजस्थान में प्रमुख सिंचाई और नदी घाटी परियोजनाएं(रिवर वैली प्रोजेक्ट)
3 राजस्थान में प्रमुख उद्योग (इंडस्ट्रीज)
4 राजस्थान की जनजातियाँ और उनकी अर्थव्यवस्था.

अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से  
 
इतिहास और संस्कृति (हिस्ट्री & कल्चर)
क्रम संख्या इतिहास और संस्कृति (हिस्ट्री & कल्चर)
1 राजस्थान के प्रमुख स्मारक और साहित्यिक कृतियाँ.
2 राजस्थान की जनजातियों का इतिहास, संस्कृति, कार्य और उनकी अर्थव्यवस्था
3 राजस्थान की धार्मिक मान्यताएं, संप्रदाय, संत, कवि, योद्धा संत (वारियर सेंटस) और लोक देवी-देवता (फोक गॉड)
 
RSMSSB लैब असिस्टेंट जनरल साइंस सिलेबस -
इस सेक्शन में उम्मीदवारों की विश्लेषणात्मक और तार्किक क्षमताओं का आकलन किया जाता है. इस सेक्शन के तहत तीन विषय आते हैं - फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी. इस सेक्शन को परीक्षा पाठ्यक्रम का सबसे स्कोरिंग सेक्शन माना जाता है.
पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र के विश्लेषण के अनुसार, जनरल साइंस के अन्य सेक्शन की तुलना में का बायोलॉजी सेक्शन सबसे अधिक स्कोरिंग वाला है. RSMSSB लैब असिस्टेंट परीक्षा 2022 में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को नियमित रूप से सभी विषयों का अभ्यास करने की आवश्यकता है.

RSMSSB लैब असिस्टेंट फिजिक्स सिलेबस
उम्मीदवारों को फिजिक्स के सेक्शन में सभी विषयों का उचित ज्ञान होना आवश्यक है. RSMSSB लैब असिस्टेंट परीक्षा 2022 के लिए फिजिक्स का सिलेबस 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के विषयों के आधार पर निर्धारित किया गया है.
इस सेक्शन का डिफिकल्टी लेवल मध्यम स्तर का है. साथ ही, इस सेक्शन से तैयार किए गए प्रश्नों का स्तर बहुत हीं बेसिक टाइप का है. इस सेक्शन में शामिल कुछ मुख्य अध्याय नीचे सूचीबद्ध हैं -
  • इलेक्ट्रोस्टाटिक्स इलेक्ट्रॉस्टैटिक्स
  • ऑप्टिक्स
  • थर्मोडाईनॅमिक्स
  • डायनामिक्स ऑफ़ मोशन
  • वर्क & पॉवर
Polity E Book For All Exams Hindi Edition- Download Now
सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now

 
टॉपिक सब टॉपिक
डायनामिक्स ऑफ़ रिजिड बॉडी टार्क, कॉनजरवेशन ऑफ़ एंगुलर मोमेंटम, मोमेंट ऑफ़ इनरशिया ऑफ़ सिंपल जियोमीट्रिकल ऑब्जेक्ट  
थर्मोडाईनॅमिक्स फर्स्ट एंड सेकंड लॉ ऑफ़ थर्मोडाईनॅमिक्स, हीट इंजन एंड रेफ्रिजीरेटर
ऑस्कीलेशंस सिंपल हार्मोनिक मोशन एंड रेजोनेंस
वेव्स प्रिंसिपल ऑफ़ सुपरपोजीशन ऑफ़ वेव्स, डोप्लर इफ़ेक्ट
इलेक्ट्रोस्टैटिक्स कूलम्ब लॉ, इलेक्ट्रिक फील्ड, गॉस थ्योरम और एप्लीकेशन 
इलेक्ट्रिक करंट किर्चोफ़ लॉ, वीटस्टोन ब्रिज, मीटर ब्रिज, पोटेंशियोमीटर 
ऑप्टिक्स माइक्रोस्कोप और टेलिस्कोप, पोलारिमीटर, डिफ्रैक्शन और पोलराईजेशन, इंटरफियरेन्स  
एटम बोर हाइड्रोजन एटम मॉडल
नुक्लेई मास डिफेक्ट, नुक्लेअर बाएंडिंग एनर्जी, नुक्लेअर फ्यूज़न और फिजन
सेमी-कंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स पीएन जंक्शन, ट्रांजिस्टर, लॉजिक गेट्स, जेनर डायोड, डायोड एज ए रेक्टिफायर     
 
RSMSSB लैब असिस्टेंट केमिस्ट्री सिलेबस -

उम्मीदवारों को केमिस्ट्री के सिलेबस की गहन जानकारी होनी चाहिए. इस सिलेबस के अधिकांश टॉपिक्स सेकेंडरी लेवल के पाठ्यक्रम से लिए गए हैं. इस सेक्शन का डिफिकल्टी लेवल मध्यम से उच्च स्तर का है. RSMSSB लैब असिस्टेंट परीक्षा 2022 के सिलेबस से हीं सभी प्रश्न तैयार किए गए हैं. इस सिलेबस में शामिल कुछ मुख्य विषय नीचे दिए गए हैं.
  • एस-ब्लॉक और पी-ब्लॉक एलिमेंट.
  • पीरियाडिक टेबल एटॉमिक प्रॉपर्टीज.
  • स्टेट ऑफ़ मैटर.
  • आयनिक एक्वीलिब्रियम.
  • सलूशन
  • नोमेंक्लेचर & जनरल प्रॉपर्टी ऑफ़ आर्गेनिक कंपाउंड
  • हाइड्रोकार्बन
जूनियर जुडिशल असिस्टेंट व जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क भर्ती के लिए जानें पात्रता मानदंड व एग्जाम सिलेबस

नीचे के सेक्शन में,केमिस्ट्री अनुभाग के सभी विषयों और उप-विषयों को सारणीबद्ध किया गया है.
टॉपिक सब टॉपिक 
पीरियोडिक टेबल एटॉमिक प्रॉपर्टीज 
  • एटॉमिक रेडियस
  • आयनाइजेशन एनर्जी
  • इलेक्ट्रान एफिनिटी
  • इलेक्ट्रोनेगेटिविटी
  • मैटेलिक करैक्टर
  • अदर ट्रेंड्स
  • रेडोक्स पोटेंशियल
  • ऑक्सीडेशन पोटेंशियल
  • रिडक्शन पोटेंशियल
  • यूसेस इन नोइंग पीरियोडिक प्रॉपर्टीज ऑफ़ एलेमेंट्स 
एस-ब्लॉक एंड पी-ब्लॉक एलेमेंट्स
  • अल्कली मेटल्स
  • लिथियम
  • सोडियम
  • कंपाउंड्स ऑफ़ अल्कली मेटल्स
  • एल्कलाइन अर्थ मेटल्स
  • कंपाउंड ऑफ़ अल्कली अर्थ मेटल्स
  • मैग्नीशियम
  • बेरिलियम
स्टेट्स ऑफ़ मैटर
  • सॉलिड
  • लिक्विड
  • गैस
आयनिक एक़ुइलिब्रिउम
  • इलेक्ट्रोलाइट
  • स्ट्रोंग इलेक्ट्रोलाइट
  • वीक इलेक्ट्रोलाइट
  • डिग्री ऑफ़ आयनाईजेशन/ डिग्री ऑफ़ डिसोशिएशन
  • ओस्टवाल्ड डाईल्युशन लॉ.
  • एसिड्स एंड बेसेस
  • अर्लीयर डेफिनिशन ऑफ़ एसिड्स एंड बेसेस
  • अरर्हेनिउस कांसेप्ट ऑफ़ एसिड्स एंड बेसेस.   
नोमेंक्लेचर & जनरल प्रॉपर्टीज ऑफ़ आर्गेनिक कंपाउंड
  • स्ट्रक्चर एंड बोन्डिंग
  • मॉलिक्यूलर रिप्रजेंटेशन
  • एलकेन एंड सायक्लोएलकेन
  • स्टीरियोकेमिस्ट्री
  • एलकीन्स: स्ट्रक्चर, स्टेबिलिटी एंड नोमेनक्लेचर
  • रेडियल रिएक्शन
हाइड्रोकार्बोंस
  • टेट्रावैलेंसी
  • कैटीनेशन
  • नेचुरल गैस
  • सोप एंड डिटर्जेंट
  • इंसेक्टिसाइड एंड पेस्टिसाइड
 
RSMSSB लैब असिस्टेंट बायोलॉजी सिलेबस -
लिखित परीक्षा में बैठने से पहले, उम्मीदवारों को इस सेक्शन की विषय वस्तु का गहन ज्ञान होना आवश्यक है. बायोलॉजी के सेक्शन से अधिकांश टॉपिक्स 10 वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से तैयार लिया गया है. डिफिकल्टी लेवल के अनुसार इसका लेवल मध्यम माना जाता है. नीचे के सेक्शन में, इस विषय के अंतर्गत आने वाले सभी विषयों का उल्लेख किया गया है.
  • प्लांट और एनिमल एनाटॉमी.
  • शैवाल, कवक, लाइकेन, ब्रायोफाइटा, टेरिडोफाइटा के जनरल कैरेक्टरिस्टिक्स.
  • मनुष्यों के तंत्रिका तंत्र, जिम्नोस्पर्म & एंजियोस्पर्म.
  • मोर्फोलोजी ऑफ़ एंजियोस्पर्म.
  • एनवायरनमेंटल स्टडीज.
  • इकॉनोमिक इम्पोर्टेंस ऑफ़ प्लांट्स.
  • रिप्रोडक्टिव सिस्टम इन ह्यूमन & ह्यूमन डिजीज.
  • जेनेटिक्स.
  • डाइजेशन, रेस्पिरेशन & एक्स्क्रीशन इन ह्यूमन.
  • बायोलॉजिकल इवोल्यूशन & इकॉनोमिक इम्पोर्टेंस ऑफ़ एनिमल.
  • क्लासिफिकेशन ऑफ़ एनिमल किंगडम.
  • सर्कुलेटरी & एंडोक्राइन सिस्टम ऑफ़ ह्यूमन.
  • नर्वस सिस्टम ऑफ़ ह्यूमन.
टॉपिक सब टॉपिक
जेनेटिक्स मेंडेल लॉ, जनरल टर्मिनोलॉजी, स्ट्रक्चर ऑफ़ डीएनए & आरएनए, मॉलिक्यूलर बेसिस ऑफ़ हेरेडिटी, स्ट्रक्चर ऑफ़ क्रोमोजोम, सेक्स डेटरमिनेशन एंड जेनेटिक डिसऑर्डर इन मैन     
क्लासिफिकेशन ऑफ़ एनिमल किंगडम नॉन कोरडेट्स में फायला तक और कोरडेट्स में क्लास तक
सर्कुलेटरी एंड एंडोक्राइन सिस्टम ऑफ़ ह्यूमन स्ट्रक्चर ऑफ़ हार्ट, कम्पोजीशन ऑफ़ ब्लड, ब्लड ग्रुपिंग, ब्लड क्लॉटिंग, लिम्फ ग्लांड्स, एंटीजन और एंटीबाडी, एंडोक्राइन ग्लांड्स एंड हार्मोंस      
नर्वस सिस्टम ऑफ़ ह्यूमन स्ट्रक्चर ऑफ़ ब्रेन, आई एंड ईअर, स्ट्रक्चर ऑफ़ न्यूरॉन, नर्व इम्पल्स  
मस्कुलर सिस्टम टाइप ऑफ़ मसल्स एंड मसल्स कांट्रैकशन
रेप्रोडकट्री सिस्टम इन ह्यूमन एंड ह्यूमन डिजीज स्ट्रक्चर एंड रेप्रोडकटिव हेल्थ, डिजीज इन मन कॉजड बाय बैक्टीरिया, वायरस, प्रोटोजोआ, फनजाई एंड हेलमिन्थ्स

 
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड

राजस्थान में लैब असिस्टेंट की सैलरी कितनी है?

राजस्थान लैब असिस्टेंट का प्रारंभिक मूल वेतन रु 26300 है, यह वेतन सातवें वेतन आयोग के तहत तय किया गया है।

लैब असिस्टेंट का क्या काम होता है?

लैब असिस्टेंट  और चिकित्सा प्रयोगशाला सेटिंग्स में प्रयोग तैयार करने, नमूनों को संसाधित करने, प्रयोगशाला उपकरण बनाए रखने और प्रयोगों के बाद सफाई करने का काम करते हैं।

मैं लैब में काम कैसे शुरू करूँ?

सबसे पहले आपको भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना होगा उसके बाद किसी इंस्टिट्यूट में डिप्लोमा डिग्री लैब टेक्नीशियन कोर्स में करनी होगी।