कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अक्टूबर में निकाली सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 भर्ती के तहत एक वैकेंसी रद्द कर दी है। एसएससी ने नोटिस जारी कर कहा कि कोयला मंत्रालय में लीगल असिस्टेंट (लेवल-6) ग्रुप-बी नॉन गैजटेड (पोस्ट कैटेगरी ईआर 11821 विज्ञापन संख्या फेज-9 सेलेक्शन पोस्ट 2021) पद की वैकेंसी को प्रशासनिक कारणों से रद्द किया जा रहा है। इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के 271 विभागों में चयन पदों के 3,261 पदों पर आवेदन मांगे थे। हालांकि, आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर थी। SSC की परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए ये ई-बुक्स फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है।
Source: myresultplus
अलग-अलग विषयों के लिए ई-बुक्स सफलता की वेबसाइट से भी डाउनलोड की जा सकती है।Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी भर्ती की अधिसूचना जारी होने के बाद उसे रद्द किया गया है। SSC ने प्रशासनिक कारणों से CGHS जबलपुर में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट (पोस्ट श्रेणी MP 11421) के पद के लिए रिक्तियों को रद्द कर दिया था। इसके अलावा, संरक्षण सहायक (पद श्रेणी एनआर 14021) की पात्रता शर्तों में भी बदलाव हुआ है। अब नई पात्रता के अनुसार, 10वीं पास के स्थान पर 12वीं पास या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार ही पात्र होंगे।
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021-
इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के 271 विभागों में चयन पदों के 3,261 पदों पर आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर थी।
एसएससी द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3,261 पद भरे जाएंगे। जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ के 400 से ज्यादा पद, रिसर्च असिस्टेंट के 146 पद और जूनियर ज्योग्राफिकल असिस्टेंट के 62 पद शामिल हैं. एससी के लिए 477, एसटी के लिए 249, ओबीसी के लिए 788, अनारक्षित के लिए 1,366 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 381 पद हैं। बता दें कि इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जो जनवरी और फरवरी 2022 में आयोजित की जाएगी.
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
रिक्ति: 3200+
महत्वपूर्ण तिथियाँ-
- आवेदन शुरू: 24/09/2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर केवल शाम 05:00 बजे तक थी।
- अंतिम तिथि भुगतान परीक्षा शुल्क: 28/10/2021
- अंतिम तिथि ऑफ़लाइन भुगतान: 01/11/2021
आवेदन शुल्क-
सामान्य/ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। वहीं एससी / एसटी / पीएच / महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नही देना है। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या एसबीआई ई चालान ऑफलाइन मोड के द्वारा किया जा सकता है।
01/01/2021 के अनुसार आयु सीमा-
18-30 वर्ष
पात्रता-
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा पास हो।
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास हो।
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री।
SSC GD EXAM IMPORTANT QUES | SSC GD इस बार आधे से भी पदों पर भर्ती |
SSC GD कैसे होगा आंसर शीट का मूल्यांकन | SSC GD Exam difficult questions |
एसएससी भर्ती रद्दीकरण सूचना 2021 कैसे डाउनलोड करें?
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आप होम पेज पर पोस्ट कैंसिलेशन नोटिस पा सकते हैं।
- यह आपको पोस्ट रद्दीकरण नोटिस डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करेगा।
एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
एसएससी भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।