Station Controller Eligibility 2022: स्टेशन कंट्रोलर बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 08 Feb 2022 02:46 PM IST

Source: Safalta.com

जिस प्रकार एक रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर की भूमिका होती है उसी प्रकार मेट्रो रेल में एक स्टेशन नियंत्रक की भूमिका होती है. एक स्टेशन कंट्रोलर या नियंत्रक का काम उस स्टेशन की देखभाल करना है जो उसे आवंटित किया गया है. जॉब प्रोफाइल के लिहाज़ से देखा जाए तो यह एक बहुत अच्छा काम है क्योंकि आपके पास एक स्टेशन का पूरे का पूरा नियंत्रण होता है. स्टेशन कंट्रोलर एक स्टेशन से संबंधित सभी प्रकार की चीजों का प्रबंधन करता है. स्टेशन का रख-रखाव, यात्रियों के लिए सुविधाओं और अन्य सुविधाओं में सुधार, राजस्व के प्रति जवाबदेह, राजस्व को बढ़ाने के उपाय, यात्रियों की हैंडलिंग, ट्रेन संचालन और तकनीकी सुविधाएँ, यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता आदि. स्टेशन खुलने से लेकर राजस्व कलेक्शन तक, लिफ्ट एवं एस्केलेटर्स से लेकर भीड़ पर नियंत्रण तक, स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों से समन्वय से लेकर ट्रेन कंट्रोल सिस्टम को स्टेशन कंट्रोल रूम से नियंत्रित करने तक, दैनिक राजस्व का संग्रह और अपडेशन तथा अंत में स्टेशन को बंद करना यह सभी कार्य एक स्टेशन कंट्रोलर या स्टेशन नियंत्रक के जिम्मे होता है. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे


स्टेशन कंट्रोलर का पद केंद्र और राज्य सरकार के अधीन विभिन्न मेट्रो रेल परियोजनाओं (यथा- मुंबई मेट्रो रेल, दिल्ली मेट्रो रेल, चेन्नई मेट्रो रेल) आदि में होता है. मेट्रो रेल में जिन विभिन्न पदों पर अस्थायी/संविदा के आधार पर भर्ती की जाती है उनमें स्टेशन कंट्रोलर का पद भी एक है.

स्टेशन कंट्रोलर के पद पर नियुक्ति के बाद स्टेशन कंट्रोलर को ट्रेन ऑपरेटर के समान ही प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमे ओरिएंटेशन, फायर फाइटिंग, सिक्यूरिटी, फर्स्ट-एड, स्टेशन मैनेजमेंट, सिग्नलिंग, रोलिंग स्टॉक, टेलीकॉम, ड्राइविंग स्किल्स, ऑटोमेटिंक फेयर कलेक्शन सिस्टम, रूट लर्निंग / स्टीम्यूलेट ड्राइविंग/ टेस्ट ट्रैक /सामान्य नियम एवं प्रक्रियाओं, संचार कौशन, स्पोकेन इंग्लिश, कस्टमर ओरिएंटेशन, सॉफ्ट स्किल्स, फेल्योर मैनेजमेंट, आपदा के लिए तैयार रहना, आदि शामिल होता हैं.

अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से  

स्टेशन कंट्रोलर के लिए क्या होती है योग्यता-

स्टेशन कंट्रोलर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. इसी के साथ कैंडिडेट का 12वीं स्तर पर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथमेटिक्स या फिजिक्स को एक विषय के रूप में पढा होना चाहिए. मेट्रो रेल सिग्नलिंग और रोलिंग स्टॉक ऑपरेशंस में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का एक्सपीरियंस रखने वाले कैंडिडेट्स को चयन में वरीयता दी जाती है.

फायरमैन बनने के लिए क्या है योग्यता, चयन प्रक्रिया
जानें ड्रग इंस्पेक्टर क्या होता है? जानें क्या होनी चाहिए योग्यता
विस्तार से जानें फ़ूड इंस्पेक्टर जॉब प्रोफाइल, योग्यता मानदण्ड के बारे में

स्टेशन कंट्रोलर के लिए क्या है चयन प्रक्रिया-

और आइए अब जानते हैं कि एक स्टेशन कंट्रोलर के पद के लिए क्या होती है चयन की प्रक्रिया- आमतौर पर एक स्टेशन कंट्रोलर के पद के लिए किसी उम्मीदवार का चयन उसके शैक्षणिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है. हालांकि, अगर यह भर्ती संविदा के आधार पर की जाती है अथवा रिक्तियों के अनुरूप कम संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हुए होते हैं तो विभिन्न संबंधित संस्थान उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उसके शैक्षणिक रिकॉर्ड और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर भी कर सकता है. अगर आप भी एक स्टेशन कंट्रोलर बनकर रेलवे का हिस्सा बनना चाहते हैं तथा आपके पास उपरोक्त योग्यता मौजूद है तो रेलवे द्वारा समय समय पर निकाली जाने वाली रिक्तियों के लिए आवेदन कर इस जॉब को हासिल कर सकते हैं.
 
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के लिए पात्रता मापदंड के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
UPSC Eligibility Criteria SSC CPO Eligibility Criteria Delhi Police SI Eligibility Criteria 2022
 एसएससी सीजीएल पात्रता मानदंड
SEBI ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 RBI Grade B Eligibility Criteria CLAT परीक्षा के लिेए पात्रता मापदंड