UPSC IAS Prelims Cut Off 2021: जानिए कितना रहेगा यूपीएससी प्रीलिम्स कटऑफ, जानें किन विषयों से पूछे गए प्रश्न?

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 13 Oct 2021 01:12 PM IST

Highlights

सार
 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 10 अक्टूबर 2021 को सफलतापूर्वक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE) आयोजित की। जिन उम्मीदवारों ने GS पेपर 1 और CSAT पेपर 2 के लिए ये परीक्षा दी है। वो सभी सफल उम्मीदवार, अब एससी, एसटी, ओबीसी, जनरल, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स कट ऑफ 2021 का इंतजार कर रहे हैं। परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों को आधिकारिक कट ऑफ अंक नवंबर 2021 में ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।
 

Source: amarujala

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 10 अक्टूबर 2021 को सफलतापूर्वक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE) आयोजित की। जिन उम्मीदवारों ने GS पेपर 1 और CSAT पेपर 2 के लिए ये परीक्षा दी है।
वो सभी सफल उम्मीदवार, अब एससी, एसटी, ओबीसी, जनरल, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स कट ऑफ 2021 का इंतजार कर रहे हैं। परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवारों को आधिकारिक कट ऑफ अंक नवंबर 2021 में ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे  FREE Current Affairs Ebook- Download Now.
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
 
परीक्षा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)
आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in
परीक्षा का नाम सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021
प्रारंभिक परीक्षा तिथि 10.10.2021
मेन्स परीक्षा तिथि जनवरी 2021
परीक्षा समय दो पालियों में
  • पेपर 1
सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक
  • पेपर 2
दोपहर 02:30 से शाम 4:30 बजे तक
प्रारंभिक परीक्षा परिणाम नवंबर 2021
 
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स कट ऑफ 2021-
 
ज्ञात है कि पेपर 1 (सामान्य अध्ययन) की परीक्षा सुबह पहली पाली में (09:30 बजे से 11:30 बजे) और पेपर 2 (CSAT) की परीक्षा दूसरी पाली में (दोपहर 02:30 से 4:30 बजे) आयोजित हुई थी। लगभग 5 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स के उम्मीदवार के प्रारंभिक कट ऑफ अंकों की गणना जीएस पेपर 1 से की जाएगी। बता दें कि सीएसएटी पेपर 2 केवल क्वालिफाइंग परीक्षा है। आपको पेपर 2 में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। IAS, IPS, IFS, IRS आदि के लिए UPSC प्रीलिम्स कट ऑफ 2021 के अनुसार स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को सिविल सेवा मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यूपीएससी सीएसई प्री 2021 आधिकारिक कट-ऑफ डाउनलोड करने के लिए आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
 
IAS officer Salary 2021 IAS 2020 TOPPER
UPSC NDA NA Exam 2021 UGC NET 2021

कट-ऑफ अंक विभिन्न कारकों पर निर्भर करते हैं जैसे- परीक्षा का कठिनाई स्तर, रिक्तियों की कुल संख्या, यूपीएससी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों की कुल संख्या आदि। इस वर्ष के पेपर का स्तर मध्यम से कठिन था तो कट-ऑफ अंक औसत होंगे।
 
श्रेणी  अपेक्षित  कट ऑफ
सामान्य 90 95
ओबीसी 86 92
एससी 72 76
एसटी 66 72
ईडब्ल्यूएस 75 78
पीडब्ल्यूडी-1 69 71
पीडब्ल्यूडी-2 62 65
पीडब्ल्यूडी-3 39 41
पीडब्ल्यूडी-4 38 40
 
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स विगत वर्षों की कट ऑफ
 
 
श्रेणी  2020 2019 2018 2017 2016
सामान्य 92.51 98 98 105.34 116
ओबीसी 89.12 95.34 96.66 102.66 110.66
एससी 74.84 82 84 88.66 99.34
एसटी 68.71 77.34 83.34 88.66 96
ईडब्ल्यूएस 77.55 90 - - -
पीडब्ल्यूडी-1 70.06 53.34 73.34 85.34 (पीएच-1) 75.34
पीडब्ल्यूडी-2 63.94 44.66 53.34 61.34 (पीएच-2) 72.66
पीडब्ल्यूडी-3 40.82 54.66 40 40 (पीएच-3) 40
पीडब्ल्यूडी-4 42.86 61.34 45.34 - -
 
 
UPSC IAS समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें:
 
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार  सफलता ऐप  से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।