Free Demo Classes
Register here for Free Demo Classes

Source: Safalta
September Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW | UPSSSC PET Mock Test- Click Here |
पीईटी परीक्षा का आयोजन कितने केंद्र पर होगा?
उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाली पेट परीक्षा के लिए रिकॉर्ड नंबर में कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन किया है, अधिकारिक जानकारी के मुताबिक 35 लाख से अधिक स्टूडेंट पेट परीक्षा में शामिल होंगे। हाल में ही मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पेट परीक्षा का आयोजन 4 पालियों में करवाया जाएगा। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा इस लिए यूपीएसएसएससी ने पुरे उत्तर प्रदेश में 1899 एग्जाम सेंटर तैयार करें। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड यूपीएसएसएससी परीक्षा से 10 दिन पहले कर सकता है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप अपना एडमिट कार्ड निचे दिए गए चरण का पालन करके डाउनलोड कर पाएगे।PET General Hindi Free E-Book | PET History Free E-Book |
PET Reasoning Free E-Book | PET Revision E-Book |
कैसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड
- यूपीएसएसएससी की पर जाएं, http://upsssc.gov.in/
- उसके बाद, पेट एडमिट कार्ड लिंक को ढूंढे-
- लिंक मिलने के बाद एडमिट कार्ड मेनू पर क्लिक करें।
- आपका नाम, जन्म तिथि और आवेदन पत्र संख्या को भरे।
- इसके बाद एडमिट कार्ड प्राप्त करने वाले बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद, एक नए टैब में खोले गए एडमिट कार्ड को देखे।
- अंत में, प्रवेश पत्र डाउनलोड करें, और अपने रिकॉर्ड के लिए एक का प्रिंट लेना सुनिश्चित करें।