Career After Polytechnic: पॉलिटेक्निक के बाद कैसा होगा करियर, जानें किन प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर में पा सकेंगे नौकरी

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 17 Dec 2021 11:19 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
यदि आपने पॉलिटेक्निक कोर्स किया है और इसके बाद क्या करना चाहिए। इस बात को लेकर परेशान है तो आपकी इस परेशानी का हमारे पास इलाज है।  आपको बता दें कि पॉलिटेक्निक एक प्रोफेशनल कोर्स है जो सैद्धांतिक से ज्यादा प्रेक्टिकल स्किल्स पर आधारित होता है। यह कोर्स बारहवीं लेवल का कोर्स है, छात्र बोर्ड परीक्षा के बाद इस जॉब ओरिएंटेड स्ट्रीम को अपनाते हैं। छात्र 10वीं की परीक्षा के बाद भी इस कोर्स को कर सकते हैं। अक्सर पूछा जाता हैं कि पॉलिटेक्निक क्या है? पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग या  इंजीनियरिंग कोर्स में डिप्लोमा की एक तकनीकी शिक्षा है जो व्यावहारिक और स्किल्स और  प्रशिक्षण पर केंद्रित है।

Source: Safalta

अगर पॉलिटेक्निक के बाद करियर की बात करें तो छात्रों के पास चुनने के लिए कई तरह के विकल्प होते हैं।
 
पॉलिटेक्निक के बाद करियर विकल्प
 
पॉलिटेक्निक एक तकनीकी डिप्लोमा है, आपके लिए अच्छी नौकरी पाना बहुत आसान होगा। लेकिन विभिन्न प्रकार की नौकरियों और उच्च स्तर की नौकरियों में नौकरी की संभावनाओं के लिए अपनी योग्यता साबित करने के लिए डिप्लोमा करने के बाद अध्ययन करना महत्वपूर्ण है। यदि आप उच्च स्तर की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको आगे की पढ़ाई जारी रखनी होगी। इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश प्राप्त करके छात्रों को अपनी उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने का एक अच्छा अवसर भी मिल सकता है। पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा रखने वाले छात्रों के लिए सरकारी या निजी क्षेत्र में करियर के कई अवसर हैं। छात्र भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), इंडियन रेलवे, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी), इंडियन आर्मी, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी), भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), इंडियन पेट्रो केमिकल्स लिमिटेड (आईपीसीएल) जैसे सरकारी क्षेत्रों में प्रवेश कर सकते हैं।

10वीं बोर्ड केरिजल्ट के बाद आगे क्या?
 
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स के बाद सर्वश्रेष्ठ सरकारी नौकरियां- ऐसे छात्र जिन्होनें पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा किया है और सरकारी महकमे में जाना चाहते है तो वो जूनियर इंजीनियर, आईटी असिस्टेंट, टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट,असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में सरकारी नौकरी पा सकते हैं। यहां कुछ सरकारी नौकरीयां दी गयी है, जिन पर आप विचार कर सकते हैं।
 
  • जूनियर इंजीनियर
  • ट्रैक मशीन जूनियर इंजीनियर
  • कैरिज और वैगन जूनियर इंजीनियर
  • डीजल मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर
  • डीजल इलेक्ट्रिक जूनियर इंजीनियर
  • इलेक्ट्रिकल ईएमयू जूनियर इंजीनियर
  • इलेक्ट्रिकल टीआरडी जूनियर इंजीनियर
  • इलेक्ट्रिकल टीआरएस जूनियर इंजीनियर
  • एस एंड टी / सिग्नल जूनियर इंजीनियर
  • एस एंड टी / दूरसंचार जेई
  • सहायक लोको पायलट रेलवे
बीबीए कोर्स के बाद 10 रोमांचक नौकरियां और करियर विकल्प
 
कौन कौन से सरकारी क्षेत्रों में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद नौकरियां पा सकते है-
 
पॉलिटेक्निक के बाद आपको जिन सरकारी क्षेत्रों में आपको नौकरी मिल सकती है। उन सरकारी नौकरी के अवसर यहां दिए गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र में, राज्य सरकार के सभी विभाग पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों से आवेदन आमंत्रित करते हैं। रेलवे, स्वास्थ्य विभाग, औद्योगिक, विनिर्माण, खनन, रक्षा (नौसेना, भारतीय सेना, वायु सेना), पीडब्ल्यूडी, और अन्य सभी सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी के रूप में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी करते हैं।
 
पॉलिटेक्निक के बाद आप इन सरकारी क्षेत्रों में सरकारी नौकरी पा सकते हैं-
  • भारतीय रेलवे
  • सिंचाई विभाग
  • पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट
  • बीएसएनएल - भारत संचार निगम लिमिटेड,
  • गेल- प्राकृतिक गैस पारेषण कंपनी,
  • भेल- भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड,
  • डीआरडीओ - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन,
  • ओएनजीसी - तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड,
  • आईओसीएल - इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
  • एनटीपीसी - नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
  • सीआईएल - कोल इंडिया लिमिटेड,
  • सेल - स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड,
  •  इसरो - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन,
  •  एसएससी - कर्मचारी चयन आयोग
  • आईपीसीएल - इंडियन पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड।
  • .बीपीसीएल - भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
  • भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, आदि।
यह भी पढ़ें
सरकारी नौकरी के क्षेत्र में इंजीनियरों के पास हैं कितने मौके

 
 पॉलिटेक्निक डिप्लोमा वालो के लिए के प्राइवेट सेक्टर में जॉब-
 
प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां भी विशेष रूप से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों को मेन्युफेक्चरिंग,कंसट्रक्सन और इलेक्ट्रॉनिक्स और तकनीशियन स्तर पर काम करने के लिए नियुक्त करती हैं।
 
प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां-
 
मैकेनिकल इंजीनियरिंग -
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर
  • एसीसी लिमिटेड
  • वोल्टस
 
इलेक्ट्रिकल और पावर-
  • बीएसईएस
  • टाटा पावर
  • सीमेंस
  • एलएंडटी
 
कंप्यूटर इंजीनियरिंग-
  •  एचसीएल
  •  टीसीएस
  •  विप्रो
  • पोलारिस
 
ऑटोमोबाइल्स-
  • मारुति सुजुकी
  • टोयोटा
  • टाटा मोटर्स
  • महिंद्रा
  • बजाज ऑटो
मार्केटिंग मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाए
 
एयरलाइंस-
  • इंडिगो
  • स्पाइसजेट
  • जेट एयरवेज
 
संचार-
  • भारती एयरटेल
  • रिलायंस कम्युनिकेशंस
  • आइडिया सेल्युलर
 
मैन्युफैक्चरिंग-
 
  • डीएलएफ
  •  यूनिटेक
  • जेपी एसोसिएटेड
  • जीएमआर इंफ्रा मिट्स
 
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद सरकारी नौकरियां-
 
भेल -
 
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक  जूनियर इंजीनियर, तकनीशियन, असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर नौकरी पा सकते है।
इन पदों के लिए 20,000 से 25,000 वेतन दिया जाएगा।

स्टार्टअप्स के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजी क्या हैं?
 
बीएसएनएल-
 
भारत संचार निगम लिमिटेड में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक  जूनियर इंजीनियर, तकनीशियन, असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर नौकरी पा सकते है। इन पदों के लिए  28,000 से 32,000 वेतन दिया जाएगा।
 
गेल-
 
प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन कंपनी में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक  जूनियर इंजीनियर, तकनीशियन, असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर नौकरी पा सकते है। इन पदों के लिए  28,000 से 32,000 वेतन दिया जाएगा।
 
ओएनजीसी-
 
तेल और प्राकृतिक गैस निगम में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक  जूनियर इंजीनियर, तकनीशियन, असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर नौकरी पा सकते है। इन पदों के लिए  28,000 से 32,000 वेतन दिया जाएगा।
 
भारतीय रेल-
 
भारतीय रेलवे में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद सर्वश्रेष्ठ सरकारी नौकरियां है। आप भारतीय रेलवे जूनियर स्तर की नौकरियों के लिए जा सकते हैं। पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक आरआरबी सहायक लोको पायलट, जूनियर इंजीनियर के पदों पर नौकरी पा सकते है। इन पदों के लिए 34,000 से 38,000 वेतन दिया जाएगा।
 
 
आईपीसीएल-
 
इंडियन पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक  जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन, असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर नौकरी पा सकते है। इन पदों के लिए  28,000 से 32,000 वेतन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
महिलाओं के लिए सबसे अच्छे करियर कौन से हैं?

 
डीआरडीओ-
 
 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा वाले छात्र टेक्नीशियन,, मल्टी टास्किंग सेवा, टेक्निकल अप्रेंटिस आदि पदें पर
नौकरी पा सकते है। इन पदों के लिए वेतन होगा 32,000 से 35,000 हजार प्रति महिना।
 
पीएसयू-
 
भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन, असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर नौकरी पा सकते है। इन पदों के लिए  28,000 से 32,000 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा।
 
एनटीपीसी-
 
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन के पदों पर नौकरी पा सकते है। इन पदों के लिए   25,000 से 30,000 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा।

 Career in Data Science in 6 Easy Steps
 
इसरो-
 
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा वाले छात्र टेक्नीशियन,, मल्टी टास्किंग सेवा, टेक्निकल अप्रेंटिस आदि पदें पर नौकरी पा सकते है। इन पदों के लिए वेतन होगा 32,000 से 35,000 हजार प्रति महिना।
 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-14)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-14)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-8)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-8)

Now at just ₹ 46999 ₹ 9999953% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-26)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-26)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-10) : 100 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-10) : 100 Hours of Learning

Now at just ₹ 16999 ₹ 3599953% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off