Cheapest Cities in the World: क्या आप जानते हैं कि दुनिया के दस सबसे सस्ते शहर कौन से हैं?

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Mon, 06 Jun 2022 11:12 AM IST

Source: Safalta

आइए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि दुनिया के 10 सबसे सस्ते शहर कौन कौन से हैं ? इस क्रम में सबसे पहला नाम सीरिया की राजधानी दमिश्क का आता है. लीबिया की राजधानी त्रिपोली इस सूची में दूसरे नंबर है इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) के द्वारा वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग की यह रिपोर्ट जारी की गई है. सूचकांक के अनुसार, तेल अवीव को दुनिया का सबसे मँहगा शहर माना गया है जबकि सीरिया के दमिश्क को दुनिया में रहने के लिए सबसे सस्ते शहर के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now

Cheapest Cities in the World


1. दमिश्क -

सीरिया की राजधानी दमिश्क दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है. सीरिया की राजधानी दमिश्क दुनिया का सबसे सस्ता शहर भी है. इसके अलावा, दमिश्क को इस्लाम में चौथा सबसे पवित्र शहर माना गया है. चूँकि यह शहर भूमध्यसागर के पास स्थित है अतः जाहिरी तौर पर यहां कई खूबसूरत बीच (तट) मौजूद हैं.

2. त्रिपोली -
लीबिया की राजधानी इस सूची में दूसरे नंबर पर है. वैसे गृहयुद्ध की मार झेल रहे लीबिया की वजह से इसकी राजधानी का इस समय बुरा हाल है.

3. ताशकंद -
सिल्क रूट पर स्थित कभी यह एशिया का एक प्रमुख शहर हुआ करता था. प्राचीन काल से इस शहर से भारत में व्यावसायिक सम्बन्ध रहे हैं. मध्य एशिया में स्थित उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद की पहचान अपनी खूबसूरत प्राचीन इमारतों के लिए होती है.

4. ट्यूनिश -
यह स्थान उत्तरी अफ्रीका के देश ट्यूनीशिया की राजधानी है. यह शहर ट्यूनिश झील के किनारे स्थित है. यह जगह भूमध्य सागर की ट्यूनिस की खाड़ी से जुड़ा हुआ है.

5. अल्माटी -
अल्माटी कजाकिस्तान का सबसे बड़ा महानगर है. यह शहर ट्रांस-इली अलताउ पहाड़ों की तलहटी में स्थित है. यह शहर बहुत पहले से कजाकिस्तान का व्यापारिक और सांस्कृतिक केंद्र रहा है. अल्माटी शहर कजाकिस्तान की भूतपूर्व राजधानी भी है.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  


6. कराची -
पाकिस्तान का कराची शहर सस्ते शहरों की लिस्ट में छठें स्थान पर है. कराची पाकिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक है. कराची शहर पड़ोसी मुल्क का आर्थिक शहर भी कहलाता है. कराची शहर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी भी है.

7. अहमदाबाद -
गुजरात के सबसे बड़े शहरों में से एक अहमदाबाद को सस्ते शहरों की सूची में सातवें स्थान पर रखा गया है. इस शहर के केंद्र से होकर साबरमती नदी गुजरती है. यहाँ पर नदी के पश्चिमी तट पर साबरमती में गांधी आश्रम स्थित है, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़ी अनेक स्मृतियाँ और कलाकृतियां मौजूद हैं.

8. अल्जीयर्स -
भूमध्यसागर के तट पर स्थित अल्जीयर्स शहर, अल्जीरिया की राजधानी है. यह शहर सफेदी वाली इमारतों, खड़ी घुमावदार सड़कों, मदीना और तुर्क महलों के लिए जाना और माना जाता है. अल्जीयर्स शहर में 17वीं सदी की केतचौआ मस्जिद भी मौजूद है.
 

भारत के कैबिनेट मंत्रियों की सूची

Mughal Emperor Akbar विश्व की दस सबसे लंबी नदियां
भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची गांधी जयंती इतिहास और महत्व उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री


9. ब्यूनस आयर्स -
ब्यूनस आयर्स अर्जेंटीना की महानगरीय राजधानी है. इसका केंद्र प्लाजा डे मेयो है. यह जगह 19वीं सदी की आलीशान इमारतों से घिरा हुआ है. इसमें कासा रोसाडा, राष्ट्रपति महल आदि काफी प्रसिद्द इमारत है.

10. लुसाका -
लुसाका जाम्बिया की राजधानी है. शहर के केंद्र में, विशाल लुसाका सिटी मार्केट है, जहां कपड़े और अन्य सामान बेचे जाते हैं. लुसाका में एक राष्ट्रीय संग्रहालय भी है, जो पुरातात्विक खोजों और समकालीन कला को प्रदर्शित करता है.
इस प्रकार हमने देखा कि सीरिया की राजधानी दमिश्क दुनिया का सबसे सस्ता शहर है. दमिश्क के बाद दूसरे स्थान पर त्रिपोली और ताशकंद और अलमाती तीसरे स्थान पर आता है. दुनिया के अन्य शीर्ष दस शहरों में कराची, अहमदाबाद, अल्जीयर्स, ब्यूनस आयर्स और लुसाका 10वें स्थान पर आता है.