Daily Top  Current Affairs: यहां 23 फरवरी के करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें।

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Wed, 23 Feb 2022 06:40 PM IST

Daily Top  Current Affairs:अगर आप भी किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इसमें हम आज आपके लिए लाए हैं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर। जो कि आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाभदायक हो सकता है। इस लेख का एक मात्र उद्देश्य यह है कि इस लेख से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता करना है। आज के प्रमुख करंट अफेयर के विषय में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए। 

1.दिल्ली में किया जायेगा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद शिल्प मेला का आयोजन

ICCR : दिल्ली में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद राजनयिक समुदाय के द्वारा भारतीय कला, संस्कृति और शिल्प को देश-विदेश में लोक प्रिय बनाने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें  यह आयोजन 23 फरवरी से 25 फरवरी तक बीकानेर हाउस में किया जाएगा। 

2.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ सप्ताह का उद्घाटन किया

22 फरवरी, 2022 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने वर्चुअल मोड में ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम’का उद्घाटन किया।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning

Source: Safalta

“विज्ञान सर्वत्र पूज्यते” शब्द का अर्थ है कि विज्ञान को हर जगह सम्मानित या पूजा जाना चाहिए और यह कार्यक्रम विज्ञान से जुड़े संदेश फैलाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं के वैज्ञानिक ज्ञान की ओर आकर्षित और छात्रों में वैज्ञानिक सिद्धांतों का प्रचार करना है। जो कि विज्ञान सर्वत्र पूज्यते सप्ताह कार्यक्रम का मुख्य उद्देशय है। 

3.'राष्ट्रपति बेड़े की समीक्षा' क्या है?

21 फरवरी को, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना की 12वी फ्लीट रिव्यू किया, साल 2022 में विशाखापत्तनम दूसरी बार फ्लीट रिव्यू को अपने शहर में होस्ट कर रहा है। इस समारोह के दौरान राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया, और कार्यक्रम के दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद थे। अब तक कुल 11 फ्लीट रिव्यू आयोजित किए जा चुके हैं। पहला बेड़ा 1953 में राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के अधीन संचालित किया गया था।  2001 और 2016 में दो समीक्षाएँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई थीं, जिसमें अन्य देशों के जहाजों ने भी भाग लिया।

4.देश में होगा पहले राष्ट्रीय डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना

2022-23 के केंद्रीय बजट को पेश करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने देश में नए शिक्षा निती को लागू करने एवं उसे राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने के लिए बजट प्रेसेंटेशन के दौरन डिजिटल एजुकेशन  पर बल दिया था। इसकी सहायता के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना के निर्णय की घोषणा की गई है जो भारत के सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए सीट की कमी की समस्या का समाधान करेगा। यह डिजिटल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का पालन करते हुए कई भाषाओं में उच्च गुणवत्ता वाली उच्च शिक्षा तक पहुंच प्रदान करेगा। 

5.पैनेशिया बायोटेक बनाएगी नई कोरोना वैक्सीन

भारत सरकार को-वैक्सीन और कोवीशील्ड के अलावा एक नई कोविड वैक्सीन निर्माण करने के लिए Coalition for Epidemic Preparedness Innovations (CEPI) और फार्मा कंपनी पैनेशिया बायोटेक  के साथ पार्टनरशिप  करेगी।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
 

Free E Books