List of India's Most Polluted Cities in the World, विश्व में भारत के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Fri, 15 Jul 2022 11:17 AM IST

Highlights

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में भारत पहले स्थान पर है. आइए डालते हैं भारत के सबसे प्रदूषित शहरों पर एक नज़र.

Source: safalta

List of India's Most Polluted Cities in the World- इस समय जब पूरी दुनिया प्रदूषण की गिरफ्त से बाहर निकलने के प्रयास में लगी हुई है, भारत में 18% से अधिक मौतें वायु प्रदुषण की वजह से हो जाती है. इसके बावजूद हमारी राजधानी में हर साल पटाखों और पराली की वजह से लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो जाता है. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

भारत के शहर नम्बर 1 पर

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में भारत पहले स्थान पर है. इसके बाद चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश का नम्बर आता है. इस सूची में भारत के सर्वाधिक 46 शहर, चीन के 42 शहर, पाकिस्तान के 6, बांग्लादेश के 4 तथा इंडोनेशिया और थाईलैंड के एक-एक शहर शामिल हैं.
 

15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत के

उल्लेखनीय है कि रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 14 शहर भारत के हैं. इस सूची के हिसाब से कानपुर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर और दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है.

List of Trade Unions of India : भारत के ट्रेड यूनियनों की सूची, देखें यहाँ
List Of Railway Zones & Headquarters in India भारत में रेलवे क्षेत्रों और मुख्यालयों की सूची
List of 16 Mahajanapadas Of Ancient India : प्राचीन भारत के 16 महाजनपदों की सूची

 

चीन के जैसे कदम उठाए भारत

डब्ल्यूएचओ की डाइरेक्टर मारिया नेरा के मुताबिक भारत उन देशों में शामिल है जिन्हें लेकर हम विशेष रूप से चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि ''चीन ने अपने यहाँ के शहरों का प्रदूषण कम करने की दिशा में बहुत से प्रभावशाली कदम उठाए हैं और हमें खुशी होगी अगर भारत भी अपने यहाँ इसी तरह की मुहिम चलाए. वहाँ प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है. डब्ल्यूएचओ ने भी भारत को सलाह दी है कि वह अपने शहरों के प्रदूषण को रोकने के लिए चीन के जैसे कदम उठाए.
 

दिल्ली दुनिया के राजधानी शहरों में सबसे ऊपर

स्विस फर्म IQAir द्वारा जारी विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार, भारत में घातक और सूक्ष्म PM2.5 प्रदूषक में मापा गया औसत वायु प्रदूषण 58.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है. जो डब्ल्यूएचओ के वायु गुणवत्ता दिशानिर्देशों से 10 गुना अधिक है. विश्व वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट के अनुसार PM2.5 स्तर के मामले में दिल्ली दुनिया भर के राजधानी शहरों में सबसे ऊपर है. यही नहीं भारत में एक भी शहर ऐसा नहीं है जो WHO के निर्धारित मानकों पर खरा उतरता हो. आइए डालते हैं भारत के सबसे प्रदूषित शहरों पर एक नज़र -

 
क्रम संख्या शहर PM2.5-यूजी
10. लुधियाना 86
9. कानपुर 88
8. आगरा  88
7. अमृतसर 92
6. फिरोजाबाद 96
5. अहमदाबाद 100
4. रायपुर 134
3. ग्वालियर 144
2. पटना 149
1. दिल्ली 153 
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह सूची 4,300 शहरों की हवा में पीएम 2.5 जैसे सूक्ष्म कणों की मौजूदगी का अध्ययन करने के बाद बनाई है. इन सभी शहरों में हवा की गुणवत्ता रेटिंग (PM2.5) 50 के पार थी. यानि इन जगहों की हवा में सांस लेना स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. भारत की राजधानी दिल्ली लगातार चौथे साल इस सूची में सबसे ऊपर है.
 

भारत के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

2020 में चीन का होटान दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था जबकि दूसरा स्थान दिल्ली और उसके आस पास के स्थानों का रहा. इस सूची में दूसरे स्थान पर गाजियाबाद के बाद क्रमशः बुलंदशहर, बिसरख जलालपुर, भिवाड़ी, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपूर तथा लखनऊ का स्थान रहा. इस कड़ी में राजधानी दिल्ली का स्थान 10 वाँ रहा.
 

दुनिया के 10 में से नौ लोग ले रहे प्रदूषित हवा में साँस

डब्ल्यूएचओ के डेटा के मुताबिक दुनिया में 10 में से नौ लोग प्रदूषित हवा में साँस ले रहे हैं और दुनिया में हर साल करीब 70 लाख लोग प्रदूषण की वजह से असमय मौत के मुँह में चले जाते हैं. प्रदुषण के कारण होने वाली बीमारियों में फेफड़ों का कैंसर, दिल की बीमारियां आदि प्रमुख है. इस तरह की मौतें सबसे ज्यादा एशिया और अफ्रीका के गरीब देशों में होती हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, हवा में PM2.5 को बढ़ाने में आंतरिक दहन इंजन, बिजली उत्पादन, औद्योगिक प्रक्रियाएं, कृषि प्रक्रियाएं, निर्माण, और आवासीय लकड़ी और कोयला जलाना शामिल हैं.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करे 
 

कितना खतरनाक है वायु प्रदुषण -

मेडिकल जर्नल लान्सेट के मुताबिक, 2019 में वायु प्रदूषण के कारण भारत में 16 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई थी. भारत में वातावरण में फैले प्रदूषण तत्व बेहद घातक साबित हो रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से वाहनों और उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषक के अलावा पराली जलाने से और पटाखे से होने वाला धुआं प्रदूषण की मुख्य वजहों में शामिल है.