आज के समय में जब किसी भी लोकेशन को ढूँढना इंसान के बाएँ हाथ का खेल है तब क्या आप किसी ऐसे देश के बारे में सोच सकते हैं जिसे आप गूगल मैप से भी तलाश नहीं कर सकते ? जी हाँ इस देश का नाम है सीलैंड. यह इंग्लैंड के सफोल्क उत्तरी समुद्री तट से करीब 12 किलो मीटर की दूरी पर स्थित खंडहर बन चुके समुद्री किले पर स्थित है. यह देश इतना छोटा है कि आप इसको गूगल मैप से भी नहीं तलाश सकते. जैसा कि नाम से हीं जाहिर है कि यह चारों तरफ से समुद्र से घिरी हुई भूमि है. यही नहीं आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यह दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां कोविड-19 का एक भी मामला देखने में नहीं आया. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं
FREE GK EBook- Download Now. /
GK Capsule Free pdf - Download here
दुनिया का सबसे छोटा देश
तो अगर आप सोचते हैं कि दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है, तो इसमें थोड़े से सुधार की जरुरत है. क्योंकि दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी नहीं बल्कि उत्तरी सागर में स्थित सीलैंड है. वैसे वेटिकन सिटी हीं वह सबसे छोटा देश है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह मान्यता प्राप्त है जो सीलैंड को नहीं है.
आइए जानते हैं दुनिया के इस सबसे छोटे देश के बारे में कुछ ख़ास बातें
कब और कैसे हुआ सीलैंड का निर्माण
सीलैंड, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान साल 1943 में अंग्रेजों द्वारा एंटी-एयरक्राफ्ट डिफेंसिव गन प्लेटफार्म के रूप में बनाया गया था. इसका उपयोग मौनसेल फोर्ट्स (सेना और नौसेना के किले) के रूप में किया जाता था. वैसे द्वितीय विश्व युद्ध के समाप्त होने के बाद इसे ध्वस्त कर दिया जाना था, लेकिन किसी कारण से इसे नष्ट नहीं किया गया और इसका अस्तित्व बना रह गया, जबकि मौनसेल किलों को 1956 में बंद कर दिया गया था.
6000 वर्ग में 27 लोगों की जनसंख्या
साल 2011 के आंकड़े के अनुसार सीलैंड की जनसंख्या सिर्फ 27 लोगों की है. विश्व में जहां एक तरफ अमरीका, भारत, रूस, ब्राजील और चीन जैसे बड़े क्षेत्रफल वाले देश हैं वहीं दूसरी तरफ सीलैंड एक देश ऐसा है जिसका क्षेत्रफल मात्र एक टेनिस कोर्ट के बराबर है. सीलैंड का सरफेस एरिया 6000 वर्ग फुट तक फैला हुआ है.
सीलैंड का राजकुमार और उनकी मुहर
साल 1967 में सीलैंड पर समुद्री डाकू पैडी रॉय बेट्स का कब्जा था जिन्होंने इसे एक संप्रभु देश घोषित किया था. हालांकि अभी सीलैंड की रियासत एक विवादित माइक्रोनेशन की है परन्तु तब बेट्स के द्वारा सीलैंड में अपनी मुद्राओं और पासपोर्ट के साथ वहाँ का अलग एक संविधान, एक राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान भी बनाया गया था.
बेट्स के खिलाफ ब्रिटिश सरकार का मामला
साल 1968 में, ब्रिटिश कामगारों ने अपने नौवहन बोया की सेवा के लिए सीलैंड की रियासत में प्रवेश करने का प्रयास किया था तब बेट्स ने चेतावनी देने के लिए कुछ शॉट फायर करके उन्हें डराने की कोशिश की थी. हालाँकि उस समय वह एक ब्रिटिश विषय था इसलिए उसे यूके कोर्ट ने तलब भी किया था. वैसे उसे दंडित नहीं किया गया था क्योंकि अपराध देश के जल क्षेत्र से 3 मील की सीमा से बाहर का था और इस लिए यह मामला आगे नहीं बढ़ सका.