Bihar Home Guard Salary: बिहार में होमगार्ड को कितनी सैलरी मिलती है, जानिए यहां

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 30 Apr 2022 06:09 PM IST

Source: Safalta

बिहार पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा बिहार में होमगार्ड भर्ती समय-समय पर कराई जाती है। इस साल भी बिहार में होमगार्ड भर्ती आयोजित करवाई जाएगी जिसके लिए अगस्त महीने में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। बिहार होमगार्ड विभाग ने छात्र के नियुक्त होने के बाद छात्र को एक बहुत अच्छी सैलरी दी जाती है बिहार में होमगार्ड का वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार तय किया जाता है। इसी वजह से बिहार में होने वाली है वार्ड भर्ती में हर बार लाखों की संख्या में अभ्यर्थी अपना आवेदन करते हैं। बिहार में आखरी बार होमगार्ड भर्ती वर्ष 2020 में करवाई गई थी इस वक्त भी काफी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया था।
बिहार में होमगार्ड को एक काफी अच्छी सैलरी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के लाभ भी राज्य सरकार द्वारा दिए जाते हैं जिसके बारे में आपको आज जाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं बिहार होमगार्ड को कितनी मिलती है सैलरी और साथ ही मिलने वाले विभिन्न प्रकार के भत्ते। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  
 

बिहार होमगार्ड सैलरी Bihar Home Guard Salary 

बिहार होमगार्ड सैलरी सातवें वेतन आयोग के अनुसार तय की जाती है। बिहार में होमगार्ड को हर महीने सैलरी के रूप में ₹20200 दिए जाते हैं इसके अलावा 2000 का ग्रेड पे भी दिया जाता है। चलिए जानते हैं क्या है सैलरी स्ट्रक्चर विस्तृत रूप से- 
 

पद का नाम

वेतनमान

न्यूनतम वेतनमान

(महीने का)

अधिकतम वेतनमान (मासिक)

ग्रेड पे

बिहार होमगार्ड 

स्तर 3

रु. 5200/-

रु. 20,200

रु. 2000/-


बिहार सरकार द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री बुक डाउनलोड करें
Bihar History Free E-Book- Download Now
Bihar Geography Free E-Book- Download Now
Bihar Industries- Free E-Book- Download Now
Bihar Forests and Animals- Free E-Book- Download Now
Bihar Agriculture and Animal Husbandry- Free E-book- Download Now

बिहार होमगार्ड भत्ता

बिहार में होमगार्ड को एक अच्छी सैलरी के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं। इन भत्ते की वजह से बिहार होमगार्ड की नौकरी छात्रों के बीच और भी ज्यादा आकर्षक बन जाती है तो चलिए जानते हैं किस प्रकार के भत्ते दिए जाते हैं छात्रों को।
  • भविष्य निधि
  • वाहन प्रभार
  • चिकित्सकीय सुविधाएं
  • ऑन-ड्यूटी वाहन / व्यक्तिगत संपत्ति के नुकसान के लिए मुआवजा
  • उपहार
  • मैस भत्ता
  • जोखिम भत्ता
  • पेंशन
  • बक्शीश
  • मातृत्व पत्ते
  • रात्रि पाली भत्ता
  • वर्दी धुलाई भत्ता
  • सेवानिवृत्ति लाभ, आदि

बिहार होमगार्ड जॉब प्रोफाइल

  • आपातकाल के दौरान जैसे कि बाढ़ भूकंप सुनामी तूफान के समय होमगार्ड पदों पर कार्यरत अभ्यर्थियों की ड्यूटी लगाई जाती है इन ग्रसित इलाकों में। 
  • समाज के अंदर शांति बनाए रखने का भी कर्तव्य होमगार्ड का होता है। 
  • कई बार होमगार्ड पुलिस विभाग की किसी अपराधिक मामले को सुलझाने में भी मदद करते हैं।
  • ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी होमगार्ड की जिम्मेदारी होती है।
  • राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली वेलफेयर स्कीम का प्रमोशन भी कई बार होमगार्ड द्वारा करवाया जाता है। 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
 
आप अन्य सरकारी नौकरी के वेतन के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
CISF Head Constable Salary NDA Salary 2022 SSC CGL Salary 2022
Delhi Police Constable Salary
UP Lekhpal Salary Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 UP Police Constable Salary Bihar Police SI Salary