CGPSC Asst. Regional TSI Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, आप भी कर सकते हैं आवेदन

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 19 Apr 2022 10:58 AM IST

Source: Safalta

CGPSC भर्ती 2022 - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC रिक्रूटमेंट 2022 के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है. इसमें ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर TSI, टेक्निकल और असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर ARTO के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी. CGPSC भर्ती 2022 के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीजीपीएससी) असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) एसआई भर्ती 2022 के आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से 14 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीजीपीएससी एआरटीओ और टीएसआई रिक्ति 2022 के अन्य विवरण जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, वेतन विवरण और आवेदन कैसे करें नीचे दिया गया है … अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  

शैक्षणिक योग्यता -

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री या समकक्ष होना चाहिए.
शिक्षा योग्यता के और अधिक विवरण के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना पर जाएं.

आयु सीमा -

उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.
आयु में छूट - अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / पीएच उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान.
 

Quicker Tricky Mathematics (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book  

Quicker Tricky Reasoning (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book  


महत्वपूर्ण तिथियाँ -

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 14 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 14 मई 2022

 सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now

आवेदन शुल्क -

सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क - 400/-रूपए.
एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क - 300/-रूपए.

वेतन विवरण -

CGPSC ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर TSI टेक्निकल एंड असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर एआरटीओ वेतन - 28700-120400/- रूपए.
अधिक वेतन विवरण के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना पर जाएं.
 

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now

Polity E-Book-Download Now

Sports E-book-Download Now

Science E-book-Download Now


आवेदन कैसे करें -

आवेदन का तरीका - ऑनलाइन
नौकरी का स्थान - छत्तीसगढ़.
योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 14 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
 
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के वेतन के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
CISF Head Constable Salary NDA Salary 2022 SSC CGL Salary 2022
Delhi Police Constable Salary
UP Lekhpal Salary 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 UP Police Constable Salary 2021 Bihar Police SI Salary 2021