Labor Officer Eligibility: लेबर ऑफिसर की सरकारी नौकरी के लिए जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 02 Feb 2022 05:32 PM IST

Source: social media

लेबर ऑफिसर का पद आमतौर पर विभिन्न स्टेट गवर्मेंट के लेबर सबऑर्डिनेट डिपार्टमेंट (श्रम-अधीनस्थ विभाग) या लेबर एम्प्लॉयमेंट सबऑर्डिनेट डिपार्टमेंट (श्रम-रोजगार अधीनस्थ विभाग) में जिला स्तर का प्रशासनिक पद होता है. लेबर ऑफिसर का पद ग्रुप-B गजेटेड के अन्तर्गत आता है. कुछ राज्यों में असिस्टेंट लेबर ऑफिसर और कुछ राज्यों में लेबर ऑफिसर के पदों पर सीधी भर्ती भी की जाती है. इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन सम्बन्धित राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्टेट सिविल सर्विस एग्जामिनेशन में सीधी भर्ती के तौर पर भी किया जाता है. इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन समय-समय पर स्टेट गवर्मेंट की रिक्तियों के अनुसार किया जाता है. राज्य सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर वर्ष सम्बन्धित राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन निकाला जाता है. इन विज्ञापनों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है. लेबर ऑफिसर के कार्य पोस्टिंग के क्षेत्र या उप-क्षेत्र में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन का होता है. इसके कार्यों में श्रम कानूनों का पालन कराना, विभिन्न उद्योगों से समन्वय स्थापित करना, क्वासी ज्यूडिशियल कार्य, इम्लॉयर एवं इम्पलॉयी के बीच विवादों में मध्यस्थता करना, इकाईयों का पंजीकरण, रिटर्न्स का एसेसमेंट करवाना, आदि शामिल हैं. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल नॉलेज फ्री इबुक को डाउनलोड कर सकते हैं Download Now.

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

लेबर ऑफिसर के लिए क्या है आवश्यक योग्यता?

लेबर ऑफिसर के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक अथवा समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है. इसके साथ ही, कैंडिडेट को सम्बन्धित राज्य की आधिकारिक क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना भी आवश्यक है.

अपने परीक्षा की तैयारी को परखें हमारे फ्री मॉक टेस्ट से  

लेबर ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया

लेबर ऑफिसर के पद के लिए कैंडिडेट का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड,  लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू (पर्सनॉलिटी टेस्ट) आदि के आधार पर किया जाता है. प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप एवं मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न पूछे जाते हैं ये प्रश्न आमतौर पर जनरल स्टडीज, मेंटल एबिलिटी, राज्य की सोशल एवं कल्चरल हिस्ट्री, प्लानिंग एवं इकनॉमी से से सम्बंधित होते हैं. जबकि, मुख्य परीक्षा में जनरल स्टडीज, मेंटल एबिलिटी के साथ-साथ राज्य की हिस्ट्री, सोशल एवं कल्चरल विकास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था, इत्यादि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं. तीनों परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन पद के लिए किया जाता है.

कैसे बनें जिला आबकारी अधिकारी ? आइए जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया
जानें ड्रग इंस्पेक्टर क्या होता है? जानें क्या होनी चाहिए योग्यता
विस्तार से जानें फ़ूड इंस्पेक्टर जॉब प्रोफाइल, योग्यता मानदण्ड के बारे में

लेबर ऑफिसर के लिए कितनी है आयु सीमा ?

लेबर ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालाँकि कुछ राज्यों में इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष तक हीं है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है. अगर आप भी लेबर ऑफिसर बनना चाहते हैं और आपके पास उपरोक्त योग्यता मानदण्ड मौजूद है तो सम्बंधित विभाग द्वारा समय समय पर निकाले जाने वाले रिक्तियों के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं. सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि लेबर ऑफिसर से सम्बंधित अधिसूचनाओं के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे वेबसाईट पर विजिट करते रहें.
 
आप अन्य सरकारी नौकरी के वेतन के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
CISF Head Constable Salary NDA Salary 2022 SSC CGL Salary 2022
Delhi Police Constable Salary
UP Lekhpal Salary 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 UP Police Constable Salary 2021 Bihar Police SI Salary 2021