(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड वेलेजली
(c) ड्यूक ऑफ़ कैन्नौट
(d) ड्यूक ऑफ़ वेलिंगटन
उत्तर - ड्यूक ऑफ़ कैन्नौट
Q2. रौलेट एक्ट 1919 किसके काल में लागु किया गया था ?
(a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(b) लॉर्ड विलियम
(c) लॉर्ड मिंटो
(d) लॉर्ड बेंटिक
उत्तर - लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Q3. गवर्नमेंट ोड इंडिया एक्ट, 1935 किस पर आधारित था ?
(a) साइमन कमीशन
(b) लॉर्ड कर्जन कमीशन
(c) डिमिट्रोव थिसिस
(d) लॉर्ड क्लाइव की रिपोर्ट
उत्तर - साइमन कमीशन
Q4. ंहरत के लिए संविधान वाली संविधान सभा किस वर्ष स्थापित की गई थी ?
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1946
(d) 1949
उत्तर - 1946
Q5. पंजाब में कृषि आंदोलन आयोजित करने के लिए लाला लाजपत राय को किस वर्ष निर्वासित करके मांडले भेजा गया था ?
(a) 1905
(b) 1907
(c) 1909
(d) 1911
उत्तर - 1907
Q6. दादाभाई नौरोजी के अनुसार 'स्वराज' का अर्थ था -
(a) पूर्ण स्वतंत्रता
(b) स्वशासन
(c) आर्थिक स्वतंत्रता
(d) राजनितिक स्वतंत्रता
उत्तर - स्वशासन
Q7. गांधीजी के विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार क्व आंदोलन का लक्ष्य था -
(a) पूर्ण स्वतंत्रता
(b) ब्रिटिश-विरोध भावना पैदा करना
(c) कल्याण-राज्य को प्रोत्साहन
(d) कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन
उत्तर - कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन
Q8. भारत को अधिकार क्षेत्र का दर्जा (डोमिनियन स्टेट्स) किस तारीख को मिला ?
(a) 15 जनवरी 1947
(b) 15 अगस्त 1947
(c) 15 अगस्त 1950
(d) 15 अक्टूबर 1947
उत्तर - 15 अगस्त 1947
Q9. गांधीजी सच्चे सार्थक थे -
(a) बड़े उद्योगों के
(b) कुटीर उद्योगों के
(c) बड़े और छोटे दोनों उद्योगों के
(d) इनमे से किस के भी नहीं
उत्तर - कुटीर उद्योगों के
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
Q10. किसकी विफलता के बाद "स्वराज पार्टी' बनाई गई थी ?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) अविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) चंपारण सत्याग्रह
उत्तर - असहयोग आंदोलन
Q11. सी. आर. दास और मोतीलाल नेहरू ने 'स्वराज पार्टी' बनाई थी -
(a) स्वदेशी आंदोलन के बाद
(b) असहयोग आंदोलन के बाद
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद
(d) भारत छोड़ो आंदोलन के बाद
उत्तर - असहयोग आंदोलन के बाद
Q12. मोतीलाल नेहरू चितरंजन दास संस्थापक सदस्य थे -
(a) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के
(b) फारवर्ड ब्लॉक के
(c) समाजवादी स्वराजवादी पार्टी के
(d) स्वराज पार्टी के
उत्तर - स्वराज पार्टी के
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करेंGeneral Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q13. पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म किस राशि में हुआ था ?
(a) सिंह
(b) मकर
(c) वृष
(d) वृशिचक
उत्तर - वृशिचक
Q14. 1927 में ब्रुसेल्स में दलित राष्ट्रवादियों की कांग्रेस में राष्ट्रीय कांग्रेस की और से किसने भाग लिया था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गांधी
(c) डॉ. अंसारी
(d) मोतीलाल नेहरू
उत्तर - जवाहरलाल नेहरू
Q15. कॉंग्रेस्स की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(a) श्रीमती एनी बेसेंट
(b) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(c) श्रीमती नेली सेनगुप्ता
(d) अरुण आसफ अली
उत्तर - श्रीमती एनी बेसेंट
Q16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्य्क्ष कौन थी ?
(a) कमला देवी चट्टोपाध्याय
(b) सरोजिनी नायडू
(c) एनी बेसेंट
(d) राजकुमारी जे. बी. कृपलानी
उत्तर - एनी बेसेंट
Ssc Exam Questions Part22 | Ssc Exam Questions Part23 |
Ssc Exam Questions Part24 | Ssc Exam Questions Part25 |
Q17. जब स्वतंत्रता की माउंटबेटन योजना स्वीकार की गई, उस समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्य्क्ष कौन था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) सरदार पटेल
(c) मौलाना आजाद
(d) आचार्य जे. बी. कृपलानी
उत्तर - आचार्य जे. बी. कृपलानी
Q18. बाल, पाल तथा लाल अत्यंत प्रमुख नेता थे -
(a) स्वराज पार्टी के
(b) मिलिटेंट नेशनल पार्टी के
(c) ग़दर पार्टी के
(d) कांग्रेस पार्टी के
उत्तर - कांग्रेस पार्टी के
Q19. सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय कांग्रेस से निकलने के बाद किस पार्टी की स्थापना की थी ?
(a) इंडियन नेशनल आर्मी
(b) रिपब्लिकन पार्टी
(c) फारवर्ड ब्लॉक
(d) सोशलिस्ट पार्टी
उत्तर - फारवर्ड ब्लॉक
Q20. फारवर्ड पार्टी की स्थापना किसने की थी ?
(a) सुभाष चंद्र बोस
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) आचार्य नरेंद्र देव
(d) राम मनोहर लोहिया
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।