(a) मिखाइल
(b) गोर्की
(c) लियो टॉल्स्टॉय
(d)तुर्गनेव
उत्तर - मिखाइल
Q2. समाजवाद मूलत; किसका आंदोलन है।
(a) बुद्धिजीवी
(b) गरीब लोग
(c) मध्य वर्ग
(d) कामगार
उत्तर - कामगार
Q3. चीन की ग्रेट वॉल (महान दीवार ) का निर्माण किसने कराया था ?
(a) ली-ताई-पु
(b) शिह हुआंग-ती
(c) लाओ-त्जे
(d) कंपयूशियस
उत्तर - शिह हुआंग-ती
Q4. बर्मा (इस समय म्यांमार ) को प्राचीन भारत में क्या कहा जाता था ?
(a) मलयमडलम
(b) यावद्वीप
(c) स्वर्ण भूमि
(d) स्वर्ण द्वीप
उत्तर - स्वर्ण भूमि
Q5. मार्कोपोलो किस लिए विख्यात है?
(a) ग्रीनलैंड की खोज करने के लिए
(b) चिन भारत और एशिया की यात्रा करने के लिए
(c) गुड होम कैंप का चक्कर लगाने के लिए
(d) कनाडा की खोज करने के लिए
उत्तर - चिन भारत और एशिया की यात्रा करने के लिए
Q6. कार्ल मार्क्स की पुस्तक दास कैपिटल प्रकाशित हुई थी
(a) 1857
(b) 1862
(c) 1867
(d 1872
उत्तर - 1867
Q7. 19वी शताब्दी के अंत में कौन सा देश सबसे बड़ी औपनिवेशिक शक्ति के रूप में उभरा ?
(a) फ्रांस
(b) स्पेन
(c) ब्रिटेन
(d) जर्मनी
उत्तर - ब्रिटेन
Q8. निमंलिखित में से किस लडाई में नेपोलियन , फ्रांस की अंतिम हार हुई ?
(a) ट्राफलगर की लड़ाई
(b) वागराम की लड़ाई
(c) पिरामिड की लड़ाई
(d) ऑस्ट्रलिटरज की लड़ाई
उत्तर - ट्राफलगर की लड़ाई
Q9. सूचि 1 का मिलान सूचि 2 के साथ कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची 1 सूचि 2
(A)हॉल्स 1. फ्रांसीसी क्रांति
(B)रूसो 2. गौरवमय क्रांति
(C)लॉक 3. वाल्स प्रथम को फांसी
(D)हिटलर 4. द्वितीय विशव यूद्ध
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 3 1 2 4
(c) 1 4 2 3
(d) 1 2 4 3
उत्तर - 3 1 2 4
Ssc Exam Questions Part30 | Ssc Exam Questions Part27 |
Ssc Exam Questions Part28 | Ssc Exam Questions Part29 |
Q10. निमन में से कौन सा व्यक्ति इटली के एकीकरण से संबंध नहीं था ?
(a) केवूर
(b) गैरीबाल्डी
(c) मुसोलिनी
(d) मोजीनि
उतर- मुसोलिनी
Q11. दुतिया विश्व युद्ध के दौरान जापान के किन शहरों में परमानु बम गिराए गए?
(a) टोक्यो एवं हीरोशिमा
(b) नागासाकी एवं मियाजाकी
(c) सेदई एवं हीरोशिमा
(d) हीरोशिमा एवं नागासाकी
उतर- हीरोशिमा एवं नागासाकी
Q12. निमंलिखित में से किसके पतन से फ्रेंच क्रांति का आरंभ हुआ?
(a) बास्तील
(b) काम्यून्ज
(c) जैकोबिन क्लब
(d) पिलनिटज
उतर- बास्तील
Q13. शीत युद्ध का अभिप्रय क्या है?
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
(a) पूर्व और पश्चिम के बिच तनाव
(b) पंजावादी और समाजवादी दुनिया के बिच वैचारिक दुश्मनी
(c) महाशक्तियों के बिच तनाव
(d) उपयुक्त सभी
उतर- उपयुक्त सभी
Q14. निमं ऐतिहासिक घाटनाओं को क्रमानुसार व्यवस्थित कीजये।
1. फ़्रांसीसी क्रांति
2. ग्लोरियस क्रांति
3. स्वतंत्रता की अमेरिकी लड़ाइ
4. रूसी क्रांति
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 1 4
(c) 2 1 4 3
(d)3 2 1 4
उतर- 2 3 1 4
Q15. रूसी क्रांति किस वर्ष हुई थी?
(a) 1905
(b) 1911
(c) 1917
(d) 1929
उतर- 1917
Q16. बोस्टन चाय पार्टी की घाटा का संबंध किससे है ?
(a) दुतिया विश्व युद्ध में अमेरिका का शमिल होना
(b) फ़्रांसीसी क्रांति
(c) अमेरिका सिविल वार
(d) अमेरिकी स्वतंत्रता युद्ध
उतर- अमेरिकी स्वतंत्रता युद्ध
Q17. क्रीमियन युद्ध का समापन किस प्रकार हुआ था?
(a) ट्रियानॉन समझौता
(b) वर्साय समझौता
(c) पेरिस समझौता
(d) सेंट जर्मन समझौता
उतर- पेरिस समझौता
Q18. 1854-1856 में क्रीमियन युद्ध किसके बीच लडा गया था?
(a) रूस और तुर्की
(b) यू.एस.ए. और इंग्लैंड
(c) रूस और जापान
(d) इंग्लैंड और फ्रांस
उतर- रूस और तुर्की
Q19. प्रथम विश्व युद्ध में जापान किसकी और से लड़ा?
(a) किसी के और से नहीं, वह तटस्थ था
(b) यूनाइटेड किंगडम के खिलाफ जर्मनी के साथो
(c) अपनी और से रूस के खिलाफ
(d)जर्मनी के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम के साथ
उतर- जर्मनी के खिलाफ यूनाइटेड किंगडम के साथ
Q20. किस संधि से प्रथम विश्व युद्ध संपन्न हुआ?
(a) ताशकंद संधि
(b) वर्सेल्स संधि
(C) तिलसिट संधि
(d) बर्लिन संधि
उतर- वर्सेल्स संधि
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।