SSC Exam Questions Part 41: पिछले सालों की परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (9 दिसंबर 2021)

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Thu, 09 Dec 2021 12:49 PM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
Q1. भारत के राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित आयु अधिकतम आयु सीमा क्या है ?
(a) 58 वर्ष 
(b) 60 वर्ष 
(c) 62 वर्ष 
(d) कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है ?

उत्तर - कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है 



Q2. संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र कौन बुला सकता है ?
(a) राष्ट्रपति 
(b) प्रधानमंत्री 
(c) लोक सभा अध्यक्ष 
(d) उपराष्ट्रपति 

उत्तर - राष्ट्रपति 



Q3. संसद के दोनों सदनों के बिच गतिरोध की स्थिति में संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?
  (a) लोक सभा के वरिष्टतम सदस्य 
(b) राष्ट्रपति 
(c) लोक सभा अध्यक्ष 
(d) उपराष्ट्रपति 

उत्तर - लोक सभा अध्य्क्ष 


Q4. संविधान में कितने प्रकार के आपातकालों का प्रावधान है ?
(a) एक 
(b) दो 
(c) तीन 
(d) चार 

उत्तर - तीन 

Q5. भारत के राष्ट्रपति लके पास आपात अधिकार है -
(a) चार प्रकार के 
(b) दो प्रकार के 
(c) पांच प्रकार के 
(d) तीन प्रकार के 

उत्तर - तीन प्रकार के 

Q6. भारत में, राष्ट्रपति कितनी बार वित्तीय आपात स्थिति की घोषणा कर चुके है ?
(a) कभी नहीं 
(b) दो बार 
(c) तीन बार 
(d) एक बार 

उत्तर - कभी नहीं 

Q7. राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत यह अधिकार प्राप्त है कि यह वित्तीय आपातकाल लागु कर दे ?
(a) अनुच्छेद 360 
(b) अनुच्छेद 356  
(c) अनुच्छेद 364 
(d) अनुच्छेद 352 

उत्तर - अनुच्छेद 360 

Q8. भारत में किस प्रकार की आपात-स्थिति अभी तक केवल एक बार लागु की गयी है ?
(a) आंतरिक आपात स्थिति 
(b) राज्य आपात स्थिति 
(c) बाह्म आपात अथिति 
(d) वित्तीय आपात स्थिति 

उत्तर - आंतरिक आपात स्थिति 


Q9. निम्नलिखित ,इ से कौन से जोड़े का सही मिलान किया गया है ?
(a) इंदिरा साहनी केस कार्य क्षेत्र में महिलाओं का अधिकार 
(b) एडीएम जबलपुर केस आपातकाल में नागरिकों का अधिकार 
(c) करतार सिंह केस अल्पसंख्यक अधिकार 
(d) विशाखा किस केंद्र राज्य संबंध 

उत्तर - एडीएम जबलपुर केस आपातकाल में नागरिकों का अधिकार 
 Ssc Exam Questions Part37 Ssc Exam Questions Part38
 Ssc Exam Questions Part39  Ssc Exam Questions Part40

Q10. भारत का राष्ट्रपति अपने पद पर पुर्ननिर्वाचन के लिए कितने बार खड़ा हो सकता है ?
(a) एक बार 
(b) दो बार 
(c) तीन बार 
(d) जितनी बार चाहे 

उत्तर - जितनी बार चाहे 

Q11. भारतीय संघ के राष्ट्रपति के पास वही सवेधानिक अधिकार है जो -
(a) ब्रिटिश राजा/ रानी के पास है 
(b) यू. एस. ए.के राष्ट्रपति के पास है 
(c) पाकिस्तान के राष्ट्रपति के पास है 
(d) फ़्रांस के राष्ट्रपति क्ले पास है 

उत्तर - ब्रिटिश राजा/रानी के पास है 

Q12. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसे भारतीय संविधान  के तहत आपातकाल की घोषणा करने के लिए अंतिम प्राधिकारी मन जाता है ?
(a) राष्ट्रपति 
(b) प्रधानमंत्री 
(c) मंत्रिपरिषद 
(d) संसद 

उत्तर - राष्ट्रपति 

Q13. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में कोई विवाद - 
(a) उच्च न्यायालय में फाइल किया जाए 
(b) निर्वाचन आयोग को भेजा जाना चाहिए 
(c) उच्चतम न्यायालय में फाइल किया जा स्काट है 
(d) उच्चतम न्यायालय में अवश्य फाइल किया जाना चाहिए 

उत्तर - उच्चतम न्यायालय में अवश्य फाइल किया जाना चाहिए

Q14. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है -
(a) विशेष रूप से गठित अधिकरण द्वारा 
(b) उच्चतम न्यायालय द्वारा 
(c) केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 
(d) संसद द्वारा 

उत्तर - संसद द्वारा 

Q15. संविधान के उल्लंघन के लोइये राष्ट्रपति के विरुद्ध अभियोग कार्यवाही किस्मे शुरू की जा सकती है ?
(a) उच्चतम न्यायालय 
(b) राज्य सभा 
(c) संसद के किसी भी सदन में 
(d) लोक सभा 

उत्तर - संसद के किसी भी सदन में 

Q16. भारत के उपराष्ट्रपति पर अभियोग किसके द्वारा लगाया जा सकता है ? 
(a) विधान परिषद 
(b) विधान सभा 
(c) राज्य सभा 
(d) लोक सभा 

उत्तर - राज्य सभा 


Q17. भारत के सरकार की संसदीय प्रणाली कहां से ग्रहण की गई है ?
(a) अमेरिका संविधान 
(b) रूस संविधान 
(c) ब्रिटिश संविधान 
(d) स्विस संविधान 

उत्तर - ब्रिटिश संविधान 


Q18.भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) सैनेट 
(b) राज्य सभा 
(c) हाउस ऑफ़ लॉर्ड 
(d) विधान सभा 

उत्तर - राज्य सभा 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Q19. संसद के दो सत्रों के बिच निम्नलिखित में से अधिक से अधिक कितने समय का अंतराल दिया जा सकता है ?
(a) 4 मास 
(b) 6 मास 
(c) 8 मास 
(d) 9 मास 

उत्तर - 6 मास 


Q20. राज्य सभा को भंग किया जाता है -
(a) हर पांच वर्ष में 
(b) हर छः वर्ष में 
(c) प्रधानमंत्री की सलाह पर 
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

उत्तर - उपर्युक्त में से कोई नहीं


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-6)

Now at just ₹ 46999 ₹ 9999953% off

Master Certification in Digital Marketing  Programme (Batch-12)
Master Certification in Digital Marketing Programme (Batch-12)

Now at just ₹ 64999 ₹ 12500048% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-23)

Now at just ₹ 21999 ₹ 3599939% off

Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning
Advance Graphic Designing Course (Batch-9) : 90 Hours of Learning

Now at just ₹ 19999 ₹ 3599944% off

Flipkart Hot Selling Course in 2024
Flipkart Hot Selling Course in 2024

Now at just ₹ 10000 ₹ 3000067% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

WhatsApp Business Marketing Course
WhatsApp Business Marketing Course

Now at just ₹ 599 ₹ 159963% off

Advance Excel Course
Advance Excel Course

Now at just ₹ 2499 ₹ 800069% off