Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें | General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें |
किस वजह से आवेदन पत्र रद्द किया गया
जिन उम्मीदवारों ने आवेदन के वक्त अपनी फोटो मैं तिथि नहीं डाली थी या तस्वीर लेने की तिथि निर्धारित तिथि के अनुसार नहीं है।
उन छात्रों का अभी आवेदन पत्र जारी नहीं किया जाएगा जिनका एप्लीकेशन कंप्लीट नहीं हुआ था।

अगर आवेदन रद्द हुआ है तो क्या करें
जिन उम्मीदवारों का आवेदन रद्द हुआ है और उन्हें लगता है उनका फॉर्म बताएं निर्देशों के हिसाब से ही भरा हुआ था। वह इसकी जानकारी बोर्ड को दे सकते हैं अभ्यर्थियों को बोर्ड की अधिकारिक ईमेल आईडी पर मेल कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, जन्म जन्मतिथि, चुने गए पहले परीक्षा शहर का नाम और आवेदन स्वीकार होने का कारण बताना होगा।
कैसे करें परीक्षा की तैयारी?
एसएससी GD भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।

Source: social media