SSC GD Constable Exam 2021: क्या सफल रहा है आपका आवेदन? अब उम्मीदवार ऐसे जान सकेंगे अपना एप्लीकेशन स्टेटस

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Sat, 23 Oct 2021 01:03 PM IST

Highlights

सार
SSC जल्द ही  कांस्टेबल (जीडी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिन लोगों ने एसएससी कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया था, वे अपने पंजीकृत लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक भी जल्द ही क्षेत्रीय वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जा सकता है।

Source: social media

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही  कांस्टेबल (जीडी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। अब तक, आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर मध्य क्षेत्र के लिए आवेदन की स्थिति जारी की है।
जिन लोगों ने एसएससी कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया था, वे अपने पंजीकृत लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने आवेदन की स्थिति का पता कर सकते हैं। कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं 16 नवंबर से देश भर में कई केंद्रों पर शुरू होने वाली हैं। यदि आप SSC GD परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश में हैं, तो आपको तुरंत इसकी बेहतर तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे SSC GD Constable Target Batch 2021- JOIN NOW से जुड़ जाना चाहिए। 
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करें
 
-उम्मीदवारों को आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट एसएससी मध्य क्षेत्र पर जाना होगा।
 
-देखने के लिए लिंक, "केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ)/ एनआईए/ एसएसएफ/ राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबलों (जीडी) के लिए आवेदन की स्थिति," को होमपेज पर सक्रिय कर दिया गया है।
 
-एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 के लिए अपने आवेदन की स्थिति देखने के क्षेत्रीय वेबसाइट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
 
-इसके बाद, उन्हें अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और पहला परीक्षा शहर जमा करना होगा। यदि उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर याद नहीं है, तो वे लॉगिन करने के लिए अपना नाम व पिता का नाम, जन्म तिथि और पहले परीक्षा शहर का उपयोग कर सकते हैं।

फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
 
-आवश्यक विवरण जमा करने के बाद आवेदन की स्थिति  प्रदर्शित होगी।
 
-उम्मीदवार एडमिट कार्ड और भविष्य के संदर्भों को डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और अन्य विवरणों पर ध्यान दे सकते हैं।
 
गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही अन्य क्षेत्रों के लिए आवेदन की स्थिति जारी कर सकता है। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक भी जल्द ही क्षेत्रीय वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जा सकता है। उम्मीदवारों को आगे के अपडेट के लिए एसएससी की आधिकारिक और क्षेत्रीय वेबसाइटों पर विजिट करते रहना चाहिए।
 
GD भर्ती में EWS श्रेणी कितने प्रतिशत है आरक्षण SSC GD अपडेटेड पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम SSC GD इस बार आधे से भी पदों पर भर्ती 
SSC MTS Exam नॉर्मलाइजेशन की व्यवस्था SSC GD Exam difficult questions SSC GD कैसे होगा आंसर शीट का मूल्यांकन

 
कैसे करें परीक्षा की तैयारी?
एसएससी GD भर्ती परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप  से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।