1.लता मंगेशकर की जिंदगी की सुनहरी कमाई, 7 दशक के करियर में जीते ये पुरस्कार
आज 92 साल की उम्र में भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है। मध्यम वर्गीय परिवार से होने के कारण बहुत कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। पहले इन्होंने अपनी गायकी से देश के लोगों के साथ-साथ पूरे दुनिया भर के लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई थी। साथ ही इन्हें इनकी गायकी के लिए कई बड़े अवॉर्ड्स भी मिले हैं आइये जानते है कि लता जी को किन किन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
2.पीएम ने 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' राष्ट्र को समर्पित किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं सदी के भक्ति संत रामानुजाचार्य (saint Ramanujacharya) की स्मृति में हैदराबाद में 216 फीट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' राष्ट्र को समर्पित किया है। प्रतिमा की परिकल्पना श्री रामानुजाचार्य आश्रम के चिन्ना जीयर स्वामी ने किया है। प्रतिमा का उद्घाटन 12-दिवसीय श्री रामानुज सहस्रब्दि समारोह का एक हिस्सा है, जो भक्ति संत की चल रही 1000वीं जयंती समारोह है। कार्यक्रम के दौरान संत के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर एक 3डी प्रस्तुति भी दिखाई जाएगी।
3.लता मंगेशकर की जीवनी, कैसा रहा भारत की कोयल का गायकी में करियर
भारत की कोकिला यानी लता मंगेशकर जी को कौन नहीं जानता वो भारत की ही नहीं बल्की विश्व की भी सुप्रसिद्ध गायिका थी। इनको इनके सुरीली और मधुर आवाज के लिए पुरी दुनिया जानती हैं। आपको बता दें कि लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। उनके पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर था जो कि एक कुशल एवं योग्य रंगमंचीय गायक थे। दीनानाथ जी ने अपनी बेटी लता जी को तब से संगीत सिखाना शुरू किया, जब वे 5 वर्ष की थी। उनके साथ - साथ उनकी बहनें आशा, ऊषा और मीना भी सांगीत सीखा करतीं थीं।