1. सिंगल डोज वाली स्पुतनिक लाइट वैक्सीान को भारत में मिली मंजूरी DCGI ने दी अनुमति
भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल (DCGI) ने देश में कोविड-19 रोधी एक खुराक वाले टीके ‘स्पुतनिक लाइट' के आपातकालीन उपयोग की अनुमति दे दी है। यह कदम भारत के केंद्रीय दवा प्राधिकरण के एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद उठाया गया है।
2.इंग्लैंड को हराकर पांचवी बार चैपियन बना भारत
यह मैच 5 फरवरी को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था। भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप 5 बार जीत कर विश्व में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप सबसे अधिक जितने वाला देश बन गया है। वहीं आज तक इंग्लैंड की टीम ने केवल एक बार (साल 1998) ये खिताब जीता था।
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
3.प्रधान मंत्री ने अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान की 50 वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन किया
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हैदराबाद के पाटनचेरु में अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (International Crops Research Institute for the Semi-Arid Tropics - ICRISAT) की 50 वीं वर्षगांठ समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पौधा संरक्षण पर ICRISAT के जलवायु परिवर्तन अनुसंधान केंद्र और रैपिड जनरेशन एडवांसमेंट केंद्र का भी उद्घाटन किया है।
4.मध्यप्रदेश सरकार की मांग को मिली मंजूरी, प्रदेश में 3 स्थानों के नाम बदले जाएंगे
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश में तीन शहरों के नाम बदलकर नए नाम रखे जाने को मंजूरी दे दी है। इन शहरों के नाम बदलने की मांग मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। अधिकारियों के अनुसार, 2021 में शिवराज सिंह चौहान सरकार से केंद्र को प्रस्ताव मिले थे। नर्मदा नदी के दक्षिणी तट पर स्थित होशंगाबाद का नाम मालवा के पहले शासक होशंग शाह के नाम पर रखा गया था। यहां के नाम बदलने के लिए राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त कर लिए हैं।
5. क्या है प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना? क्यों और किसे लाभ मिलेगा इस योजना से
देश में दो साल के कोरोना महामारी के चलते सभी क्षेत्रों में बहुत नुकसान हुआ है, सभी क्षेत्र तो अपना नुकसान का भरपाई कर लेंगे पर शिक्षा का भरपाई कैसे करेंगे, शिक्षा का समय एक बार बीत गया सो बीत गया। इसी पर वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल कॉलेज एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान लंबे समय तक बंद थे, जिसका प्रभाव हर एक वर्ग के छात्र की शिक्षा पर पड़ा है।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे