NCERT CBSE Class 10th Hindi (Kritika) Chapter 4: एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा

Safalta Expert Published by: Sylvester Updated Mon, 13 Jun 2022 01:35 PM IST

Highlights

NCERT CBSE Class 10th Hindi (Kritika) Chapter 4: एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा

Source: safalta.com

‘एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा' नामक कहानी में बनारस में गानेवालियों की परंपरा (गौनहारिन परंपरा) का वर्णन किया गया है। दुलारी नामक एक गौनहारिन का परिचय 15 वर्षीय युवक टुन्नू से एक संगीत कार्यक्रम में होता है जो संगीत में उसका प्रतिद्वंद्वी था।

टुन्नू उससे प्रेम करने लगता है और इसी बीच टुन्नू का यह व्यक्तिगत प्रेम देशप्रेम में परिवर्तित हो जाता है तथा एक आंदोलन में भाग लेने के कारण सरकार द्वारा उसकी हत्या कर दी जाती है। इस घटना को एक संवाददाता अपने संपादक से समाचार पत्र में छापने की अनुमति माँगता है किंतु संपादक मना कर देता है।

इस प्रकार समाज का सच सामने लाने वाले तथाकथित संपादक का दोहरा चरित्र सामने लाने में यह कहानी मदद करती है। साथ ही इस बात पर भी प्रकाश डालती है कि समाज के हर वर्ग ने अपने सामर्थ्य के अनुसार देश की आज़ादी में अपना योगदान दिया था।

Students can view and download the chapter from the link given below.

Click here to get the complete chapter
NCERT Solutions for Chapter 4: एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा


Also Check

Chapter 1: माता का आँचल
Chapter 2: जॉर्ज पंचम की नाक
Chapter 3: साना साना हाथ जोड़ि
Chapter 5: मैं क्यों लिखता हूँ?


Check out Frequently Asked Questions (FAQs) for Chapter 4: एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा

दुक्कड़ किसे कहते हैं?

शहनाई के साथ बजाए जाने वाले तबले जैसे बाजे को दुक्कड़ कहते हैं।

टुन्नू ने कजरी दंगल में किसकी ओर से भाग लिया?

टुन्नू ने कजरी दंगल में बजरहीड़ा वालों की ओर से भाग लिया।

टुन्नु के प्रति दुलारी का उपेक्षा भाव कैसा था?

टुन्नु के प्रति दुलारी का उपेक्षा भाव कृत्रिम था।

दुलारी द्वारा धोतियां नीचे डालने पर अली सगीर ने क्या किया?

अली सगीर ने दुलारी के घर का नंबर मन ही मन नोट कर लिया।

दुलारी क्या काम करती थी?

दुलारी गाने बजाने का काम करती थी।