BSSC CGL Syllabus in Hindi 2022, बिहार सीजीएल परीक्षा सिलेबस के बारे में जानिए यहाँ पर (प्रीलिम्स और मेंस सिलेबस)

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 03 Oct 2022 01:04 PM IST

Source: Safalta

BSSC CGL Syllabus in Hindi - बिहार में आयोजित करवाए जाने वाली सीजीएल परीक्षा 26 और 27 नवंबर को करवाई जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बता दे कि अभी तक इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बीएसएससी द्वारा जारी नहीं किए गए हैं लेकिन जल्द ही आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है।
हालांकि अब परीक्षा में कम समय बाकी रह गया है जिस वजह से छात्रों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह परीक्षा की तैयारी बीएसएससी सीजीएल सिलेबस के अनुसार ही करें और रोजाना मॉक टेस्ट का अभ्यास भी करें। बचे हुए इन दिनों में छात्रों को अब परीक्षा के लिए एक रणनीति बनानी चाहिए और आपकी मदद करने के लिए इस आर्टिकल में हम आपको भी एसएससी सीजीएल सिलेबस के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। साथ ही आप नीचे दिए गए एग्जाम पैटर्न की मदद से आप समझ सकते हैं कि कौन से विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे। तो चलिए जानते हैं बिहार सीजीएल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में- बिहार सीजीएल परीक्षा की तैयारी करने के लिए आज ही ज्वाइन करे हमारा फ्री  BSSC CGL Online Classes- Click Here
September Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
 

Quicker Tricky Mathematics (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book  

Quicker Tricky Reasoning (हिंदी संस्करण)-Download Free E-Book  

 

बीएसएससी सीजीएल सिलेबस प्रीलिम्स परीक्षा (BSSC CGL Syllabus in Hindi)

बिहार सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा में कुल डेढ़ सौ प्रश्न छात्रों से पूछे जाते हैं, यह सभी प्रश्न चार विषयों से होते हैं परीक्षा में सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्र को 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाता है। बिहार सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे जाने वाले चार विषयों के सभी टॉपिक नीचे दिए गए हैं। 
 

सामान्य जागरूकता

सामान्य विज्ञान और गणित

मानसिक क्षमता / तार्किक तर्क / समझ

आर्थिक मामले

प्रतिशत

गणितीय संख्या श्रृंखला, फोड लेखन, कोड व्याख्या 

स्वतंत्रता आंदोलन

साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज

गणितीय तर्क

भारत की राजनीति और संविधान

एलसीएम और एचसीएफ, पूर्ण संख्याएं

समानता

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन

भिन्न और दशमलव

दिशा और समझ, आदेश और रैंकिंग

बिहार जीके, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार

क्षेत्रमिति, आदि

कोडिंग-डिकोडिंग

पड़ोसी देश

भौतिक विज्ञान

समानताएं और भेद

इतिहास, संस्कृति, भारत का भूगोल

रसायन शास्त्र

पेपर फोल्डिंग और कटिंग

राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संगठन, उनके मुख्यालय, आदि

जीवविज्ञान

अंकगणित तर्क

 
Bihar History Free E-Book- Download Now
Bihar Geography Free E-Book- Download Now
Bihar Industries- Free E-Book- Download Now
Bihar Forests and Animals- Free E-Book- Download Now
Bihar Agriculture and Animal Husbandry- Free E-book- Download Now
 

बिहार सीजीएल मुख्य परीक्षा सिलेबस (Bihar CGL Main Exam Syllabus)

बिहार सीजीएल मुख्य परीक्षा में 2 पेपर होते हैं पहला पेपर हिंदी विषय का होता है तो दूसरा पेपर जनरल स्टडीज जनरल साइंस और गणित और रीजनिंग एबिलिटी का होता है। इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए छात्रों को अलग-अलग 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाता है परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न चार अंक के होते हैं। तो चलिए देखते हैं बिहार सीजीएल मुख्य परीक्षा सिलेबस-

 

विषय  टॉपिक
 (सामान्य अध्ययन)
  • भारत और पड़ोसी देशो का इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • आर्थिक परिदृश्य
  • भारतीय कर्षि और प्राकृतिक संसाधनों की मरमुख विशेषता
  • भारतीय संविधान
  • देश की राजनैतिक प्रणाली
  • समुदायिक विकाश
  • पंचवर्षीय योजनाए
  • रास्टीय आंदोलन में बिहार का योगदान
  • वैज्ञानिक आविष्कार और खोज
  • रास्टीय और अंतर्राष्टीय पुरस्कार
  • भारतीय भाषाएँ
  • राजधानिया
  • मुद्रा
  • खेल-कूद
  • करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
 (सामान्य विज्ञान)
  • भौतिक शास्त्र
  • रसायन शास्त्र
  • जिव विज्ञानं
  • भूगोल
 (गणित)
  • पूर्ण संख्याओं का अभिकलन
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बिच परस्पर संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • अनुपात और समानुपात
  • प्रतिशत
  • साधारण ब्याज
  • लाभ-हानि
  • छूट
  • औसत
  • कार्य समय
  • साझेदारी
  • समय और दूरी
(मानसिक क्षमता और तर्क)
  • तार्किक विचार
  • खून का रिश्ता
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • संख्या और शब्द श्रृंखला
  • शब्दों की व्यवस्था
  • पहेली सारणीकरण
  • संबंध अवधारणाएं
  • वर्गीकरण
  • बैठक व्यवस्था
  • समानताएं और अंतर
  • रैंकिंग, दिशा, वर्णमाला परीक्षण
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
 
यदि आप अन्य सरकारी नौकरी के वेतन के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
CISF Head Constable Salary NDA Salary 2022 SSC CGL Salary 2022
Delhi Police Constable Salary
UP Lekhpal Salary 2021 Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 UP Police Constable Salary 2021 Bihar Police SI Salary 2021

क्या बीएसएससी सीजीएल में नकारात्मक अंक होता हैं?

हां, बीएसएससी सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा में नकारात्मक अंकन होता है. 

क्या बिहार एसएससी सीजीएल में इंटरव्यू होता है?

बीएसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया दो मुख्य चरणों, प्रारंभिक और मेन्स के माध्यम से की जाती है, अब बीएसएससी सीजीएल परीक्षा में इंटरव्यू नही होता.

क्या बीएससी सीजीएल परीक्षा हर साल आयोजित किया जाता है?

बीएसएससी सीजीएल परीक्षा हर साल बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है.