ICICI Bank PO Salary 2022: जानिए आईसीआईसीआई बैंक में बैंक पीओ को कितना मिलता है सैलरी

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Fri, 29 Apr 2022 11:56 AM IST

Source: Safalta

भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक भी एक है. यह बैंक नागरिकों को विभिन्न महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करता है. आईसीआईसीआई बैंक पीओ एक ऐसा पद है जिसे प्राप्त करने की इच्छा अधिकांश कैंडीडेट की होती है. यही नहीं आईसीआईसीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (बैंक पीओ) का सैलरी स्ट्रक्चर भी बहुत प्रभावशाली है. आईसीआईसीआई बैंक के एम्पलाइज कई प्रकार के भत्ते और अवसरों का आनंद भी उठाते हैं जो उन्हें अपने नियमित कैरियर के दौरान बैंक की तरफ से प्रदान किया जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आईसीआईसीआई बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर के वेतन के बारे में विस्तार से जानेंगे. तो आइए एक नज़र डालते हैं आईसीआईसीआई के प्रोबेशनरी ऑफिसर (बैंक पीओ) की इन हैण्ड सैलरी, अलाउन्सेस और सैलरी इन्क्रीमेंट आदि के बारे में - अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  


आईसीआईसीआई बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (बैंक पीओ) सैलरी - (ICICI Bank PO Salary)

विषय मासिक सैलरी वार्षिक सैलरी
बेसिक 11,000/-रूपए      132,000/-रूपए
एचआरए 5,000/-रूपए       60,000/-रूपए
कंवियांस अलाउन्स 2,500/-रूपए 30,000/- रूपए
सुपर एनुवेशन अलाउन्स 1650/-      रूपए 19,800/- रूपए
लेवल ट्रेवल अलाउन्स 2000/-     रूपए 24,000/- रूपए
एडिशनल एचआरए 3125/- रूपए 37,500/- रूपए
कैंटीन 1300/- रूपए 15,600/- रूपए
रीइम्बर्समेंट    
मेडिकल 1250/- रूपए 15000/- रूपए
कुल 27,825/- रूपए     333,900/- रूपए
रीट्रायल्स    
पी एफ और ग्रेच्युटी 2,236/- रूपए 26,836/- रूपए
टोटल सीटीसी (कोस्ट ऑफ़ कम्पनी) 30,061/- रूपए     360,732/- रूपए
परफॉरमेंस लिंक्ड रिटेंशन पालिसी 4500/-     रूपए 54,000/- रूपए
टोटल (आईसीआईसीआई बैंक पीओ इन हैण्ड सैलरी) 34,561/- रूपए     414,732/- रूपए.

To know more read here 
IBPS Clerk Salary IBPS Clerk Eligibility Bank Po Salary  IBPS RRB PO Salary
 

एक बैंक पीओ का काम -

बैंक पीओ का काम ऐसे निर्णयों को लेना होता है जिसमें बैंक के लाभ शामिल होते हों. क्लर्क लेवल के कर्मचारियों के कामों का सुपरविजन करने के अलावा एक बैंक पीओ का काम बैंक क्लर्क एम्पलाइज द्वारा किए गए सभी कार्यों का वेरिफिकेशन करना भी होता है. साथ हीं कैश बैलेंस का मैनेजमेंट देखना भी बैंक पीओ का हीं काम होता है.
 
Data Interpretation and Analysis Free E-Book: Download Now Puzzle and Seating Arrangement Free E-Book: Download Now


आईसीआईसीआई बैंक पीओ सैलरी और अलाउन्सेस -

आईसीआईसीआई बैंक पीओ को जो विभिन्न अलाउन्सेस और बेनेफिट्स प्राप्त होते हैं उनमें शामिल हैं –
  • हाउस रेंट अलाउन्स (मकान किराया भत्ता)
  • कंवियांस अलाउन्स (वाहन भत्ता)
  • सुपर एनुवेशन अलाउन्स (सेवानिवृत्ति भत्ता)
  • लेवल ट्रेवेल अलाउन्स (छुट्टी यात्रा भत्ता)
  • एडिशनल एचआरए अलाउन्स
  • ग्रेच्युटी
  • पीएफ

ट्रेनिंग के दौरान आईसीआईसीआई बैंक पीओ का वेतन -

  • 9 महीने के क्लासरूम ट्रेनिंग के दौरान - प्रतिभागियों को प्रति माह 10,000/- रुपये का स्टाईपेंड (वजीफा) दिया जाता हैं.
  • 3 महीने की इंटर्नशिप के दौरान - प्रतिभागियों को 50,000/- रुपये प्रति महीने का स्टाईपेंड (वजीफा) दिया जाता है.

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now

Polity E-Book-Download Now

Sports E-book-Download Now

Science E-book-Download Now


ट्रेनिंग के बाद आईसीआईसीआई बैंक पीओ की सैलरी -

ट्रेनिंग के बाद (बैंक में शामिल होने पर) आईसीआईसीआई बैंक पीओ का सकल वेतन (ग्रॉस सैलरी) प्रति वर्ष 4/- लाख रुपये से अधिक होता है.

आईसीआईसीआई बैंक पीओ इन हैण्ड सैलरी प्रति महीने -

जॉइनिंग के वक़्त आईसीआईसीआई पीओ प्रोग्राम सैलरी 34561/- रूपए प्रति महीने होती है. आईसीआईसीआई बैंक पीओ इन हैण्ड सैलरी प्रति महीने में बेनेफिट्स, इन्सेन्टिव और पे पर्क्स (वेतन भत्ते) शामिल हैं. आईसीआईसीआई बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर की वार्षिक सैलरी 4 लाख रुपये से ज्यादा होती है.

आईसीआईसीआई पीओ सैलरी इन्क्रीमेंट -
जिन कैंडीडेट को आईसीआईसीआई बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में हायर किया जाता है, उन्हें औसत आईसीआईसीआई बैंक पीओ सैलरी के साथ साथ विभिन्न सुविधाएं, इन्सेन्टिव और बोनस भी प्रदान किया जाता है. कुछ समय बाद, व्यक्ति को उच्च पद पर प्रोमोशन कर दिया जाता है. प्रोफाइल में बदलाव होने के साथ हीं आईसीआईसीआई बैंक पीओ के वेतन में भी वृद्धि हो जाती है. प्रोमोशन या पदोन्नति आमतौर पर समय की अवधि और व्यक्ति की अपनी क्षमता पर निर्भर करती है.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर अनलिमिटेड फ्री मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।
 
आप अन्य सरकारी नौकरी के वेतन के बारे में विवरण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Safalta के इन लेखों पर को पढ़  सकते हैं।
CISF Head Constable Salary NDA Salary 2022 SSC CGL Salary 2022
Delhi Police Constable Salary
UP Lekhpal Salary Uttar Pradesh Primary Teacher Salary 2022 UP Police Constable Salary Bihar Police SI Salary