SSC Exam Questions Part 45: पिछले सालों की परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (13 दिसंबर 2021)

Safalta Expert Published by: Blog Safalta Updated Mon, 13 Dec 2021 01:07 PM IST

Source: safalta.com

Q1. वह प्रधानम्नत्री कौन है जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संसद के अधिवेशन में भाग नहीं लिया ? 
(a)  ए. बी. बाजपेयी 
(b) चंद्रशेखर 
(c) वी. पी. सिंह 
(d) चौ. चरण सिंह 

उत्तर - चौ. चरण सिंह 



Q2. लोक सभा आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति क्या है ?
(a) 1/6  
(b) 1/8 
(c) 1/10 
(d) 1/5 

उत्तर - 1/10 



Q3. लोकतंत्र की महत्पूर्ण विशेषता, निम्न में से किसको प्रमुखता देने की है ?
(a) कार्यपालिका 
(b) न्यायपालिका 
(c) नागरिक 
(d) सिविल सोसाइटी 

उत्तर - नागरिक 
Q4. किसने कहा था, संसदीय लोकतंत्र का अर्थ है एक व्यक्ति और एक मत' ?
(a) जवाहरलाल नेहरू 
(b) एम. के. गांधी 
(c) डॉ. बी. आर.अंबेडकर 
(d) सरदार पटेल 

उत्तर - डॉ. बी. आर.अंबेडकर 



Q5. मंत्रिपरिषद की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?
(a) प्रधानमंत्री 
(b) राष्ट्रपति 
(c) मंत्रिमंडल 
(d) लोक सभा अध्यक्ष 

उत्तर - प्रधानमंत्री 



Q6. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन है ?
(a) राष्ट्रपति 
(b) प्रधानमंत्री 
(c) वित्त मंत्री 
(d) उपराष्ट्रपति 

उत्तर - प्रधानमंत्री 
 Ssc Exam Questions Part44 Ssc Exam Questions Part46
 Ssc Exam Questions Part47  Ssc Exam Questions Part43


Q7. भारत में अबशिष्ट शक्तियां निहित है -
(a) केंद्रीय सरकार में 
(b) राज्य सरकार में 
(c) केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार दोनों में 
(d) स्थानीय शासन में 

उत्तर - केंद्रीय सरकार में 



Q8. संसदीय प्रकार की सरकार में 'वह बराबर वालों में पहले होता है' वह कौन है ?
(a) राष्ट्रपति 
(b) प्रधानमंत्री 
(c) विपक्ष का नेता 
(d) निचले सदन का अध्यक्ष 

उत्तर - प्रधानमंत्री 



Q9. किसने प्रधानमंत्री को समकक्षों में प्रथम कहा है ?
(a) मेरोले 
(b) हरकोर्ट 
(c) लास्की 
(d) लोवेल 

उत्तर - मोरले 


Q10. 'मंत्रिमंडल तानाशाही' का विचार किसकी दें है ?
(a) म्यूर 
(b) लोवेल 
(c) मैरिअट
(d) लास्की 

उत्तर - म्यूर 
 
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

Q11. किसने मंत्रिमंडल पद्धति को 'राज्य रूपी जहाज का स्टीयरिंग व्हील' कहा है ?
(a) लोवेल 
(b) म्यूर 
(c) मैरिअट 
(d) बेगहोत 

उत्तर - म्यूर 


Q12. भारत में प्रधानमंत्री तब तक अपने पर रहता है, जब तक उससे प्राप्त है -
(a) सशस्त्र बालों का समर्थन 
(b) राज्य सभा का वोश्वास 
(c) लोक सभा का विश्वास 
(d) जनता का समर्थन 

उत्तर - लोक सभा का विश्वास 


Q13. भारत के प्रधानम्नत्री का कार्यकाल कितन है ?
(a) लोक सभा के कार्यकाल के साथ 
(b) राष्ट्रपति के कार्यकाल के साथ   
(c) जब तक उसे लोक सभा के बहुमत का समर्थन प्राप्त है
(d) पांच वर्ष

उत्तर - जब तक उसे लोक सभा के बहुमत का समर्थन प्राप्त है


Q14. सरकारिया आयोग का गठन किस विषय पर रिपोर्ट देने के लिए किया गया था ?
(a) सरकारी कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान 
(b) केंद्र-राज्य संबंध 
(c) राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद 
(d) कावेरी विवाद 

उत्तर - केंद्र-राज्य संबंध 


Q15. वह प्रधानमंत्री कौन था जिसे संसद ने मतदान द्वारा अपदस्थ कर दिया था ?
(a) इंदिरा गांधी 
(b) मोरारजी देसाई 
(c) वी. पी. सिंह 
(d) चंद्रशेखर 

उत्तर - वी. पी. सिंह 


Q16. भारत का प्रधानमंत्री निम्नलिखित किस प्रक्रिया से बनाया जाता है ?
(a) निर्वाचन 
(b) नियुक्ति 
(c) मनोनयन 
(d)  चयन 

उत्तर - नियुक्ति 


Q17. भारत का प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे 
(a) सरदार बल्ल्भभाई पटेल 
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद 
(c) जवाहरलाल नेहरू 
(d) गुलजारी लाल नंदा 

उत्तर - सरदार बल्ल्भभाई पटेल 


Q18. निम्नलिखित में से कौन सा कर संविधान द्वारा केवल और पूर्णत: केंद्र सरकार को सौपा गया है ?
(a) संपदा शुल्क 
(b) बिक्री कर 
(c) रेलवे के किराए तथा भाड़े पर कर 
(d) निगम कर 

उत्तर - निगम कर 


Q19. किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेंशन प्रभारित की जाती है -
(a) राज्य के लोक लेखा को 
(b) भारत की संचित निधि को 
(c) भारत के लोक लेखा को 
(d) राज्य को संचित निधि को 

उत्तर - भारत की संचित निधि को 



Q20. राष्ट्रपति एकता परिषद ला अध्यक्ष कौन है ?
(a) प्रधानमंत्री 
(b) वित्त मंत्री 
(c) गृह मंत्री 
(d)  भारत के राष्ट्रपति 

उत्तर - प्रधानमंत्री